Ad

शनिवार, दिसंबर 12, 2015

बेटी बचाओ के साथ साथ बेटी दुलारो भी कहना होगा डा कुमारेन्द्र सिंग सेंगर

रंगोली ने कहा ’’सेवगर्ल चाइल्ड‘‘

   जबलपुर / महिला सशक्तिकरण संचालनालय म0प्र0 शासन द्वारा संचालित संभागीय बाल भवन  द्वारा लाडो अभियान अंर्तगत आयोजित रंगों की उड़ान कार्यक्रम  अंर्तगत  जबलपुर में  उरई जिला जालोन (उत्तरप्रदेश), से पधारे बेटी-बचाओ अभियान (बिटोली कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संचालक ) मुख्य अतिथि डा. कुमारेन्द्र सिंह सेंगर   एवं ख्याति प्राप्त संगीत निर्देशक  अमित चक्रवर्ती की अध्यक्षता में रंगो की उड़ान अंर्तगत रांगोली प्रतियोगिता का  शुभारंभ किया गया ।
                                                          मुख्य अतिथि के रूप में  डा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर  ने बच्चों द्वारा बनायी गयी रांगोली की सराहना करते हुए कहा कि अब से तो बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ भ्रूण हत्या रोको  जैसे लाड़ो अभियान  कार्यक्रम म0प्र0 शासन द्वारा चलाए जा रहे है जो बेशक सराहनीय है। अब इसको आगे  बेटी को को प्यार करो  का नारा देना ही होगा। सांस्कृतिक तरीके  से बालभवन द्वारा जिस तरह शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करने  का प्रयास किया जा रहा है यह एक अनूठी कोशिश है जो बेहद सराहनीय है । अध्यक्षता करते हुए  श्री चक्रवर्ती जी  ने कहा कि  मुझे  छोटे छोटे  बच्चों की बड़ी बड़ी कोशिशें  बेहद अच्छी लगी । बच्चे रंग संयोजन में व्यस्त होते हुए  कहीं सामाजिक विषयों  भूण हत्या , कहीं लाड़ली लक्ष्मी पर बातें  कर रहे । बच्चो जब इस विषय पर बात कर रहे जो शासन के लिए यह बात सराहनीय कार्य है । 
उक्त प्रतियोगिता बाल भवन संचालक गिरीश बिल्लोरे  के दिशा निर्देशन  एवं चित्रकला अनुदेशिका रेणु पांडे के संयोजन में आयोजित की गयी । इस प्रतियोगिता में 180 बच्चों पुरूषों एवं महिलाओ के पंजीयन कराया बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस कार्यक्रम मे बाल भवन की संगीत अनुदेशिका सुश्री शिप्रा सुल्लेरे, लोकनृत्य कार्यशाला प्रशिक्षक इन्द्रपांडे, खेल अनुदेशक देवेन्द्र यादव, संगतकार  सोमनाथ सोनी  मीना सोनी, टेकराम डेहरिया, एवं बाल भवन के सीनियर एल्युमीनियाई सदस्य शुभम जैन, अक्षय ठाकुर,   कु0 शालिनी अहिरवार, कु0 मनीषा तिवारी, रोहित गुप्ता, तरूण ठाकुर, यशी पचौरी, तान्या बड़कुल, सेजल तपा, मुस्कान सोनी, समीक्षा विश्वकर्मा, रिया ठाकुर का विशेष सहयोग रहा  ।


शुक्रवार, दिसंबर 11, 2015

~~ लाड़ो अभियान अंतर्गत ~~ रंगो की उड़ान





                                      ~~ लाड़ो अभियान अंतर्गत ~~
रंगो की उड़ान
प्रतियोगिताओं हेतु प्रविष्टियों के लिए
आमंत्रण
आयोजक संचालक संभागीय
बाल-भवन
, महिला बाल विकास विभाग
( महिला सशक्तिकरण
संचालनालय )
गढ़ाफाटक जबलपुर
फोन 0761-2401584 ,
09479756905
, 07722902503, 8109666349, 09179700804
जबलपुर दिनांक 09/12/2015           
      रांगोली
प्रतियोगिता :- दिनांक
11 दिसंबर 2015 स्थान :- संभागीय बाल-भवन
         समूह विभाजन
        ग्रुप अ
बालिकाओं के लिए   
6
से 8 वर्ष ,
9
से 11, 12 से 16,
16
से 18 वर्ष  ( कुल 4
                                                      ग्रुप )
        ग्रुप ब   बालकों के लिए          6 से 8 वर्ष ,
9
से 11, 12 से 16,
(
कुल 3 ग्रुप )
        ग्रुप स   महिलाओं  के लिए   
18
वर्ष से अधिक  (
कुल
01 ग्रुप )
        ग्रुप द   पुरुषों  के लिए           18 वर्ष से अधिक  ( कुल 01 ग्रुप )
      पोस्टर  प्रतियोगिता :- दिनांक 16 दिसंबर 2015 स्थान :- संभागीय बाल-भवन
          पोस्टर महिलाओं
एवं बच्चों के सकारात्मक विकास पर केन्द्रित हों । जैसे बाल-विवाह रोकने
लाडो-अभियान
,  लाड़ली-लक्ष्मी योजना, महिला के विरुद्ध हिंसा, घरेलू हिंसा  एवं उत्पीढ़न रोकने , उनके अधिकार ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्मार्ट-सिटी,
डिजिटल-इंडिया
, स्वच्छ-भारत-मिशन,
मेक-इन-इंडिया
, पर्यावरण सुरक्षा  आदि में से किसी एक विषय पर तैयार करें ।
               पोस्टर का आकार  हाफ इंपीरियर साइज़ 22 इंच गुना 14 इंच  के ड्राइंग शीट तैयार कर दिनांक 16 दिसंबर 2015  शाम 5:00 बजे तक स्थान :- संभागीय बाल-भवन, गढ़ा-फाटक,
जबलपुर में जमा करनी होगी 
        ग्रुप अ
बालिकाओं के लिए   
6
से 8 वर्ष ,
9
से 11, 12 से 16,
16
से 18 वर्ष 
                                                  
( कुल
4
ग्रुप )
        ग्रुप ब   बालकों के लिए           6 से 8 वर्ष ,
9
से 11, 12 से 16,
(
कुल 3 ग्रुप )
        ग्रुप स   महिलाओं  के लिए   
18
वर्ष से अधिक  (
कुल
01 ग्रुप )
        ग्रुप द   पुरुषों  के लिए         18 वर्ष से अधिक    ( कुल 01 ग्रुप )
      कार्टून
प्रतियोगिता :- दिनांक
17 दिसंबर 2015 स्थान :- संभागीय बाल-भवन
          पोस्टर महिलाओं एवं
बच्चों के सकारात्मक विकास पर केन्द्रित हों । बाल-विवाह रोकने लाडो-अभियान
,  लाड़ली-लक्ष्मी योजना, महिला के विरुद्ध हिंसा, घरेलू हिंसा  एवं उत्पीढ़न रोकने , उनके अधिकार ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्मार्ट-सिटी,
डिजिटल-इंडिया
, स्वच्छ-भारत-मिशन,
मेक-इन-इंडिया
, पर्यावरण सुरक्षा  आदि में से किसी एक विषय पर तैयार करें । ।
पोस्टर का आकार  हाफ इंपीरियर साइज़
22 इंच गुना 14 इंच  के ड्राइंग शीट तैयार कर दिनांक 17 दिसंबर 2015  शाम 5:00 बजे तक स्थान :- संभागीय बाल-भवन, गढ़ा-फाटक, जबलपुर में जमा करनी होगी ।
        
समूह (ग्रुप )
        ग्रुप अ
बालिकाओं के लिए
9
से 11, 12 से 16,
16
से 18 वर्ष  ( कुल 3 )
        ग्रुप ब   बालकों के लिए      , 9 से 11,
12
से 16, ( कुल 2 ग्रुप )
        ग्रुप स   महिलाओं  के लिए
18
वर्ष से अधिक  (
कुल
01 ग्रुप )
        ग्रुप द   पुरुषों  के लिए         18 वर्ष से अधिक  ( कुल 01 ग्रुप )
      पेंटिंग  प्रतियोगिता :- दिनांक17 दिसंबर 2015 स्थान :- :- संभागीय बाल-भवन, गढ़ा-फाटक,
जबलपुर
          बाल-विवाह रोकने
लाडो-अभियान
,  लाड़ली-लक्ष्मी योजना, महिला के विरुद्ध हिंसा, घरेलू हिंसा  एवं उत्पीढ़न रोकने , उनके अधिकार ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्मार्ट-सिटी,
डिजिटल-इंडिया
, स्वच्छ-भारत-मिशन,
मेक-इन-इंडिया
, पर्यावरण सुरक्षा  आदि में से किसी एक विषय पर तैयार करें ।.
प्रविष्टि का साइज़ हाफ-इंपीरियर आकार ड्राइंग शीट , 
      अंतिम-तिथि:-
दिनांक
17 दिसंबर 2015  शाम 5:00 बजे तक स्थान :- संभागीय बाल-भवन, गढ़ा-फाटक, जबलपुर में जमा करनी होगी ।
        
        ग्रुप अ
बालिकाओं के लिए
9
से 11, 12 से 16,
16
से 18 वर्ष  ( कुल 3 )
        ग्रुप ब   बालकों के लिए      , 9 से 11,
12
से 16, ( कुल 2 ग्रुप )
        ग्रुप स   महिलाओं  के लिए
18
वर्ष से अधिक  (
कुल
01 ग्रुप )
        ग्रुप द   पुरुषों  के लिए         18 वर्ष से अधिक  ( कुल 01 ग्रुप )
पुरस्कार एवं प्रशस्ति
              प्रत्येक वर्ग के प्रथम 05  प्रतिभागियों को समारोह में पदक
प्रशस्ति पत्र दिए जावेंगे
,
शेष 05 को प्रमाण-पत्र, दिए जावेंगे.तथा समस्त प्रविष्ठियों को
(रंगोली स्पर्धा को छोड़)  शेष सभी
श्रेणी कार्टून, पेंटिंग्स  एवं पोस्टर
, रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर में दिनांक 22-12-2015 से 23-12-2015 प्रदर्शित किया जावेगा  यहाँ यह स्पष्ट हो की प्रत्येक वर्ग से 10-10 श्रेष्ठ प्रतिभागी पुरस्कृत
होंगे जबकि सभी प्रतियोगिता  की श्रेष्ठ
10-10 प्रविष्टियों को प्रदर्शित किया जावेगा । साथ ही
प्रत्येक वर्ग से
प्रथम
10-10 चयनित प्रविष्ठियां  स्कैन  कराकर मध्यप्रदेश के अन्य  जिलों में योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु
प्रयोग में लाए जाने हेतु आयुक्त
, महिला सशक्तिकरण
संचालनालय मध्य-प्रदेश भोपाल
, एवं संचालक  जवाहर बाल भवन भोपाल  सकेंगें जहां से चयनित होकर प्रदेश के सभी
जिलों  में चयनित कृति का अनुप्रयोग हो
सकता है ।
 

अन्य-नियम
1.   
प्रत्येक प्रतिभागी को अपना विवरण निर्धारित फ़ार्म में भरकर देना होगा
2.   
आयु वर्ग के अनुसार ही प्रतियोगिताओं भाग लीजिये, आयु की पुष्टि हेतु अपने फ़ार्म के साथ कोई प्रमाण अवश्य लगाएं 
3.   
प्रतियोगिता हेतु आवश्यक साधन जैसे रंगोली, कलर , शीट,
पेन्सिल, रबर आदि पर  स्वयं
ही व्यय करना होगा.
4.   
निर्णायक मण्डल का निर्णय सर्वमान्य होगा । .


सोमवार, दिसंबर 07, 2015

संतूर ईरान से कश्मीर होते हुए सम्पूर्ण भारत में



भारत में संतूर मूलत: काश्मीर का तार वाद्य है किन्तु इसका जन्म 1800 साल पहले  ईरान में हुआ था । इसे वाद्य का प्रयोग  सूफ़ी संगीत में इस्तेमाल किया जाता था अब यह एशिया सहित पश्चिमी देशों में भी किसी न किसी स्वरुप में प्रचलित हुआ जिन्होंने अपनी-अपनी सभ्यता और संस्कृति  के अनुसार इसके रूप में परिवर्तन किए ।  संतूर लकड़ी का एक चतुर्भुजाकार बक्सानुमा यंत्र है जिसके ऊपर दो-दो मेरु की पंद्रह पंक्तियाँ होती हैं । एक सुर से मिलाये गये  के चार तार एक जोड़ी मेरु के ऊपर लगे होते हैं। इस प्रकार तारों की कुल संख्या 100 होती है । संतूर अखरोट की लकड़ी से बजाया जाता है जो आगे से मुड़ी हुई डंडियों से इसे बजाया जाता है । यद्यपि संतूर का ज़िक्र  वेदों में इस वाद्ययंत्र का ज़िक्र है शततंत्री वीणा  । काश्मीर भजन सपोरी, अभय सपोरी, रुस्तम सपोरी ने इस वाद्य को बजाने अपनी ऐसी शैली को अपनाया जो  बनारस घराने के पंडित श्रीयुत शिवकुमार शर्मा की शैली से ज़रा हटकर है. जिन्हौने सम्पूर्ण देश में संतूर को शास्त्रीय वाद्य के रूप में स्थापित कर दिया है .
मध्यप्रदेश  से श्रीमती श्रुति अधिकारी भोपाल,  एवं श्री हरिजिंदर सिंह जी जबलपुर, श्री राहुल शर्मा (श्री शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र ) पंडित शर्मा के प्रमुख एवं सफल शिष्य कहे जाते हैं. इसके अतिरिक्त सुश्री  वर्षा अग्रवाल एवं श्री तरुण भट्टाचार्य  भी संतूर के प्रमुख वादक हैं .

 पंडित श्रीयुत शिवकुमार शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1938 में जम्मू में पंडित उमा दत्त शर्मा के घर हुआ था जो स्वयं तत्समय के स्वर्ग कहे जाने वाले काश्मीर के  बेहद लोकप्रिय गायक थे. पंडित शिव कुमार शर्मा के पिता ने सूफी एवं लोक संगीत के लिए प्रयुक्त संतूर को शास्त्रीय वाद्य के रूप में अनुप्रयोग में लाने के लिए अथक परिश्रम किया. उन्हौने अपने 13 वर्षीय  पुत्र  एवं शिष्य  शिवकुमार शर्मा को धरोहर स्वरुप इस वाद्य को शास्त्रीय संगीत के वाद्य के अनुरूप कर सौंपा. पंडित श्रीयुत शिवकुमार शर्मा ने भी पिता से मिली धरोहर एवं गुरु के ज्ञान का संरक्षण एवं संवर्धन उसी निष्ठा से किया जैसा हमारी सामाजिक परम्पराओं में है .  1955 में पंडित श्रीयुत शिवकुमार शर्मा ने अपना पहला सार्वजनिक संतूर वादन का कार्यक्रम दिया. 1965  में वी शांताराम निर्देशित फिल्म “झनक झनक पायल बाजे” के साथ ही संतूर का प्रवेश पंडित श्रीयुत शिवकुमार शर्मा ने ही कराया. तदुपरांत शिव-हरी की जोड़ी   (जिसमे श्रीयुत हरिप्रसाद चौरसिया एवं पंडित श्रीयुत शिवकुमार शर्मा शामिल हैं ) ने सिलसिला [1980], फासले [1985], चांदनी[1989], लम्हे [1991], डर [1993],  संगीत दिया है.
श्रीमती श्रुति अधिकारी ने बालभवन जबलपुर में प्रस्तुति के दौरान पलपल इंडिया को बताया कि – “संतूर के स्वरों को न केवल लोक एवं सूफी गायकी तक सीमित रखना वाद्य में विस्तार की संभावना को रोकना होता तभी तो पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीयुत शिवकुमार शर्मा के पिता ने अथक परिश्रम कर नए स्वरुप में इस यंत्र को शास्त्रीय संगीत के अनुकूलित किया जिससे पिछले पचास –साथ वर्षों में इस वाद्य के वादन के लिए संगीतकार आकृष्ट हुए हैं ”
एक सवाल के जवाब में बताया – “बच्चे एवं युवाओं को अपनी ओर तेज़ी से आकृष्ट करने की अभूतपूर्व क्षमता है. ”     



बुधवार, दिसंबर 02, 2015

विश्व विकलांग दिवस 03 दिसंबर 15 पर विशेष टिप्पणी


“आज भी सामाजिक बदलाव नज़र नहीं आया..!”
विशेष रूप से सक्षम लोंगों के मुद्दे पर आज भी सामाजिक बदलाव न आने से कल्याण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता दिखाई नहीं दे रही है. साथ ही विकलागों की स्थिति में कोई ख़ास बदलाव दिखाई नहीं दे रहा.
सामाजिक सोच में कभी संवेदनाओं का अतिरेक होता है तो कहीं छद्म-घृणा भी दिखाई देती है. ऐसा नहीं है कि सम्पूर्ण वातावरण नकारात्मक है परन्तु सामाजिक नज़रिया जिस तेज़ी से सहज होना चाहिए वैसी दिखाई नहीं देती.
कारण जो भी हो सत्यता लाख आयोजन कर लीजिये छिपेगी नहीं कि विशेष-रूप से योग्य तबके के प्रति समानता वाली  सोच में सकारात्मक बदलाव अन्य मुद्दों पर हो रहे सामाजिक बदलाव से काफी धीमी  है.
अपने 52 वर्षीय जीवन में मुझे कई ऐसे लोंगों से भी मुलाक़ात करना पडा है जो मुझे बराबरी का दर्ज़ा देते काफी आहत हुए हैं . दरअसल इसी सामंती-वृत्ति से निजात की ज़रुरत है परन्तु संभावना नकारात्मक दौर में दूर दूर तक नज़र नहीं आती .
यद्यपि ऐसे लोगों का प्रतिशत कम ही रहा है परन्तु इस सत्य को अनदेखा करने से आने वाले समय में परिलक्षित हो  दुखद एवं नकारात्मक  परिणामों को नकारा नहीं जा सकता है .
इसका अर्थ ये है विकास गतिविधियों में लिए विकलांगों को अपनी योग्यताएं एवं क्षमताएं साबित करने के लिए अपेक्षाकृत अधिक यत्न-प्रयत्न करने होते हैं. मुझे यह कहते हर्ष है कि मुझे बहुधा  सफलताएं मिलीं हैं जिसके परिणाम स्वरुप  मेरे समकक्ष प्रतिस्पर्धी एवं घृणा करने वाले तक आ खड़े हुए जो सहज उपभोक्तावादी मानव-प्रवृत्ति है . विशेष रूप से योग्यता वाले नागरिकों के लिए बच्चों में जितनी सहजता मिलेगी उतनी मेरे समकालीनों में मैंने कम ही  देखी . एक बार तो मज़बूरन मुझे अपनी सोच के विपरीत किसी की शिकायत तक करनी पड़ी .
पर सबके साथ ऐसा नहीं हो रहा है यही चिंता का विषय है. मुझे तात्कालिक मदद  से बेहतर सामर्थ्य में वृद्धि की कोशिश  में सहायता देने वाले लोग बेहद आदर्श प्रतीत हुए. यहाँ चीनी कहावत मुझे सटीक लगती है जिसमें कहा गया है कि- मछली पकड़ के देने से बेहतर है मछली पकड़ना सिखाओ ताकि अकिंचन सामर्थ्यवान बने.
विकलांगों के प्रति सर्वाधिक मानसिक संत्रास देने वाली घटनाएं घटित होतीं हैं . विकलांग व्यक्ति उसे नियति मानकर चुप रहने मज़बूर है ये वर्तमान दौर की सच्चाई है. इसके लिए व्यवस्था के प्रावधान इतने प्रभावशाली तरीके से लागू नहीं किये जा सके हैं जिस तरह से महिलाओं, बच्चों , अनुसूचित जातियों जनजातियों एवं समाज के अन्य कमजोर तबकों के लिए लागू किये गए हैं.
साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के प्रयासों की जवाब देही न तो परिवार न ही समाज न ही तथाकथित वे लोग जिनके सर ये जिम्मेदारी है .
हालांकि इसमें सरकार का दोष नहीं माना जा सकता बल्कि दोषी सम्पूर्ण नकारात्मक सामाजिक-सोच है .
बहरहाल विकलांगता को समर्पित इस दिवस को जो भी मना रहे हैं वे इसे आत्म प्रचार एवं सेवा विज्ञापन के रूप में न मनाएं बस आज से ये शपथ लें कि वे भीख न देकर समानता का अवसर देने के प्रयास करेंगें .


Ad

यह ब्लॉग खोजें

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में