Ad

बुधवार, जुलाई 25, 2018

बरगी बांध के सारे गेट खुलने का फर्जी वीडियो वायरल हुआ…!



निरंतर जारी बारिश के मद्देनजर आज 24 जुलाई 2018 को प्रात: 11:30  बजे सारे 21 गेट खोलने पड़े ।
किन्तु ऐसी खबर गलत पाई गई . सोशल मीडिया पर धजी का सांप बनते देर नहीं लगती . बरगी बांध के सारे गेट खुलने का फर्जी  वीडियो वायरल हुआ .
यह वीडिओ दिन भर वाट्सएप महाराज इधर से उधर घुमाते फिराते रहे . लोग भी नमक पे मिर्च मिर्च पे चायनीज़ मसाला, चायनीज़ मसाले पे देशी चाट मसाला डालते आगे भेजते नजर आए . मज़े की बात ये है कि इंसानी फितरत भी अजीब है. मार्क टुली कहते थे भारत में अफवाहें सर्वाधिक तेज़ी से फैलतीं हैं.
मार्क टुली सही फरमा गए आज का दौर ठीक उसी बात को पुष्टिकृत करती है. न केवल पुष्टि करती है अपितु इस बात का भी खुलासा करती है कि तकनीकी के सहारे तो अफवाहें आम इंसानी दिलो-दिमाग पर बुरी तरह हावी है. कुल मिला के अफवाहें अब उन पर राज करतीं हैं.
इन अफवाहों का दिमागों पर क्या असर होगा वायरल करने वालों को गोया मालूम नहीं . और जिनको मालूम है वे इसी का लाभ उठाते अपने अपने उल्लूओं को एकदम सीधा करने में लगे हुए हैं. उनके अपने नफे नुकसान हैं पर समाज का जो हिस्सा सहज हिप्नोटाईज हो जाता है उस पर क्या असर होगा . आज के दौर में अब तो कुछ लिखने, बोलने के पेश्तर बहुत सतर्कता की ज़रूरत है.        

Ad

यह ब्लॉग खोजें

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में