FAKE @iTIGERSHROFF |
Real @iTIGERSHROFF |
फर्जी आई डी का व्यवसाय सोशल मीडिया पर बेहद तेज़ी पकड़ रहा आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि आप जिस सैलीब्रिटी को फालो कर रहें हों और वह फेक है असली . सही गलत की पहचान के लिए ट्विटर ने खाता व्हेरीफिकेशन की व्यवस्था दी है . परन्तु ये ख़ास सिगमेंट के लिए ही है . फिर भी फेक आई डी बनाने
वालों की कमीं कहाँ . हाल ही में अभिनेता टाइगर श्राफ को मैंने ब्ल्यू गोले में राईट निशान के कारण फालो किया. क्योंकि भाई ने मेरी ट्विट को रीट्विट किया था. और मैंने रीट्विट करने वाले खाते पर कर्सर घुमाया तो ब्ल्यू गोले में राईट निशान वाली आई डी नज़र आई . वास्तव में वहां व्हेरिफिकेशन इमेज लगी हुई थी. जिससे मुझे शक हुआ. उस आई डी के फालोअर देखे और वे किसे फालो करतें हैं यह भी देखा. कुछ ऐसा समझ में न आया कि इस आई डी से कोई सेलिब्रिटी जुडी हो या जोड़ी गई हो. संक्षेप में यह कि हम ऐसे फेक आई डी को न फालो करें और न ही फालोवर सूची में शामिल रहने दें . जितना ज़ल्दी हो उसे रिपोर्ट भी करें .