Ad

शुक्रवार, फ़रवरी 03, 2017

प्रतिभाओं को देखकर चकित हूं : श्रीमति सुमित्रा बाल्मिकी अध्यक्ष नगर निगम जबलपुर

“बालभवन में जब भी आती हूं तब प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर चकित रह जाती हूं। अर्तराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर यश अर्जित करने वाले बच्चों से मिलकर आज मैं बेहद प्रसन्न हूं। जबलपुर के लिए बालभवन एक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक केन्द्र बनता जा रहा है जिससे मैं बेहद प्रभावित हॅूं”
 - तदाशय के विचार श्रीमति सुमित्रा बाल्मिकी अध्यक्ष नगर निगम जबलपुर ने संभागीय बालभवन जबलपुर में आयोजित सरस्वती पूजन , वार्षिक उत्सव एवं पुरूस्कार सम्मान समारोह के दौरान दिये तथा श्रीमति बाल्मिकी ने उपस्थित जनों को आश्वत किया कि नगर निगम बालभवन के लिए भवन हेतु स्थान जगह उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील  रहेगा ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति सुमित्रा बाल्मिकी ,अध्यक्ष नगर निगम जबलपुर रही  जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति मनीषा लुम्बा संभागीय उपसंचालक महिला सशक्तिकरण जबलपुर ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति नीलम मोदी, श्रीमति ज्योति उपाध्याय, श्रीमति माया भदौरिया, श्री साधना तिवारी, श्रीमति सुलभा बिल्लौरे उपस्थित रहीं।
 संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा कार्यक्रम का आरंभ बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा एवं सरस्वती वंदना से हुआ.   
इस अवसर पर  अंर्तराष्ट्रीय प्रदर्शन के लिए मास्टर अमन बेन ढोल वादन हेतु  तथा कुमारी सेजल तपा (कटनी) को  तबला के लिए सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय बालश्री पुरूस्कार विजेता कुमारी श्रेया खंडेलवाल एवं मूर्तिकला के लिए राष्ट्रीय बालश्री प्राप्त करने के लिए  अभय सोंधिया, राष्ट्रीय बाल असेम्बली दिल्ली  में समूह गान में प्रथम स्थान पाने वाले  मास्टर अब्दुल रहमान अंसारी, चंदन सेन, आदर्श अग्रवाल, प्रगीत शर्मा को सम्मानित किया गया साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर तबला वादन की प्रस्तुतियॉं देने वाली कुमारी मनु कौशल को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाना उल्लेखनीय रहा। प्रांतीय  स्तर पर रचनात्मक लेखन के लिए वीनश खान एवं प्रियांशी जैन को विशेष सराहना सम्मान प्रदान किये गये।
इस अवसर पर बालभवन के चर्चित एवं 5 बार मंचित नाटक बॉबीके लिए निर्देशक श्री संजय गर्ग श्री दविंदर सिंह जी सहित  बॉबी के 30 कलाकारों  को सम्मानित कर बालभवन ने उत्साह वर्धित  किया।
श्री नरेंन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन  में संचालित 30 दिवसीय शौर्या शक्ति प्रशिक्षण में भाग लेने वाले 800 प्रतिभागियों को दीक्षांत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये गये प्रशिक्षनार्थियों के  बेहतर प्रदर्शन , सबला सम्मेलन, तथा गणतंत्र दिवस 2016 एवं 2017 में महिला बालविकास की प्रथम स्थान अर्जित करने वाली  झांकी में बेहतरीन प्रदर्शन कर के लिए मास्टर गजेंद्र डेहरिया ,व्योम गर्ग, सत्यम पांडे, रागिनी दुबे, भावना दुबे, पूर्णिमा सोंधिया, रिंकी राय, मधु राय, खुशबू, यशिका जैन, अदिती पटेल, रीना पटेल, स्तुति गालव,  को पदक देकर सम्मानित किया गया।
  बालभवन द्वारा बालभवन की सफलता में योगदान के लिए मीडिया सहयोगी,  बबीता घोष, बबीता नामदेव, अनुकृति श्रीवास्तव, सुरभि तिवारी , हरीष दुबे को सम्मानित किया गया ।
इतना ही नहीं बालभवन द्वारा गीतकार इरफान झांसवी, लोकगीत गायक श्री मिठाईलाल चक्रवर्ती श्री अंजनी विश्वकर्मा , श्री मोनू परिहार आदि को सुश्री शैलजा सुल्लेरे, शिप्रा सुल्लेरे, इन्द्र पांडे, अनुराग त्रिवेदी, श्री देवेन्द्र यादव, श्री सोमनाथ सोनी ,श्रीमति विजयलक्ष्मी अइय्यर, श्रीमति मीना सोनी, श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्री टेकराम डेहरिया आदि को भी बालभवन में की गयी सेवाओं के लिए  पुरूस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष  श्रीमति मनीषा लुम्बा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बालभवन की गति विधियों को देखकर बार-बार आने का मन करता है। बालभवन के बच्चों की उपलब्धियों को देखकर यहां चलने वाली गति विधियों का सहज अंदाज लगाया जा सकता है।
संचालक बालभवन गिरीश बिल्लोरे बताया कि- यह आयोजन दर्शाने का प्रयास है कि किसी भी संस्थान के विकास एवं उसके यश के लिए किसी एक व्यक्ति का महत्व न होकर संपूर्ण सहयोगियों का महत्व होता है। तथा जिनका सम्मान का संचालक के रूप में मुझे आत्मीय सुख की अनुभूति होती रही है।
आयोजन में 284 बालप्रतिभाओं को  खो खो, बालीबाल, चित्रकला, पोस्टर मेंकंग , कविता के लिए पुरूस्कृत किया जाना उल्लेखनीय कार्य था.

      कार्यक्रम का संचालन महिमा  गुप्ता एवं मनीषा तिवारी ने किया ।

Ad

यह ब्लॉग खोजें

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में