Ad

बुधवार, सितंबर 02, 2015

बालगृह के निराश्रित भाइयों को मिला बालभवन की बहनों का स्नेह



 महिला सशक्तिकरण अतंर्गत संचालित शासकीय बाल गृह, जबलपुर में श्रीमति मनीषा लुम्बा, संभागीय उपसंचालक
के मार्गदर्शन एवं समाज सेवी श्री नितिन अग्रवाल के आतिथ्य में बाल गृह के बच्चों एवं
बाल भवन के बच्चों द्वारा जन्मदिवस एवं  रक्षाबंधन
कार्यक्रम मनाया गया । बाल भवन की बालिकाओं ने बड़े मनोयोग से  शासकीय बाल गृह
, जबलपुर के निराश्रित बालकों को बाल भवन जबलपुर की छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित
राखी बांधी गई ।
इसी दौरान आज बाल
गृह के बच्चों क्रमश: ललित
,
आकाश कोहली, राकेश, मेहरबान एवं अमर का जन्मदिन भी मनाया गया । बच्चों के द्वारा केक काटकर बर्थडे
मनाया गया । बाल भवन की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में बच्चों के लिए बर्थडे गीत प्रस्तुत
किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल गृह के निराश्रित बच्चों के साथ रक्षाबंधन
मनाकर उन्हें उनके जीवन के  रिश्तों  की कमी पूर्ण करने का एक प्रयास करते हुए उनको
सामान्य बालसुलभ जीवन से जोड़ा जाना है . ।
  
कार्यक्रम में बाल भवन की ओर से आस्था अग्रहरि
, साध्वी विरहा,
शिफाली सुहाने, श्रुति जैन, प्रिया सौंधिया,
प्रांजल जैन, मनीषा तिवारी, यषी पचौरी,
तान्या बडकुल, रिंकी राय, श्रेया ठाकुर, रेशम ठाकुर  श्रेया खंडेलवाल ने
सुश्री शिप्रा सुल्लेरे के संगीत निर्देशन में गीत प्रस्तुत किये  । बालगृह के 8  बच्चों को भी बालभवन में गायन का  प्रशिक्षण दिया गया . उन में से 4 बच्चों नें भी
गीत प्रस्तुत किये गए .  
कार्यक्रम में श्रीमति
मनीषा लुम्बा
,
संभागीय उपसंचालक के द्वारा बच्चों को रक्षाबंधन के त्यौहार
पर मार्गदर्शन स्वरूप  आर्शीवचन देते हुए
राखी के  त्यौहार पर चर्चा करते हुए  शुभकामनाऐं दी गई । महिला सशक्तिकरण का प्रयास बाल
गृह के निराश्रित बच्चों का बाल भवन के कलाकार छात्रों से मेल कराकर वैचारिक सांस्कृतिक
एवं भावनात्मक समरसता  का विकास होगा .
अभाव जनित नकारात्मक सोच की समाप्ति हो इस उद्देश्य की पूर्ती हेतु  प्रतिमाह के आखिरी सप्ताह में जन्मदिन कार्यक्रम
बाल गृह में आयोजित होते रहेंगे


कार्यक्रंम बाल गृह
के अधीक्षक श्री विजय सिंह ठाकुर एवं बाल भवन के संचालक श्री गिरीष बिल्लौरे के निर्देशन
में संपादित हुआ । जबकि कार्यकारी साथियों के रूप में श्री अनिल गांधी, श्री पियूष
करे , श्री देवेन्द्र यादव, श्री इंद्र पांडे का योगदान प्रमुख रहा है .  

Ad

यह ब्लॉग खोजें

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में