पी के ने तीन सौ करोड़ से ज़्यादा रकम भीतर कर ली हंगामा तब मचा
कि आमिर भाई एक तरफा बात करती है इस फिलम के भीतर ...... आमिर बाबू बोले भाई अपुन
तो आर्टिस्ट है जे बात आप निर्माता निर्देशक से कहियों !
कोई कुछ भी कहे एक बात तो स्वीकारनी होगी कि इंसानी आस्थाओं के खिलाफ लोगबाग सदियों
से आधी रोटी में दाल लेकर उचकते नज़र आते हैं ... हमाए बाबा परसाई जी कम न थे
गणेशोत्सव हो या अन्य कोई उत्सव हिन्दू धर्म के खिलाफ वो लिखना न चूकते ऐसा जबलपुर
वालों का मत रहा है । परंतु परसाई जी
कट्टर भगत लोग इस बात को अस्वीकारते हैं
सारे भगत मानतें हैं कि -
"परसाई जी सभी धर्मों की कट्टरताओं के खिलाफ थे । "
तो भगत भाई लोग
ये बताओ कि - किसी भी प्रकार का
धार्मिक विद्वेष के लिए ऐसे विषय औवेसी ब्रांड वक्तव्य अथवा किसी भड़काऊ
विषय को सामने लाना ज़रूरी है क्या ?
"नहीं
न................ तो समझ लो लोग निब्बू वाले प्रकाश में ( लाइम लाइट में ) बने रहने अथवा नोट कमाने के लिए
अथवा टी आर पी के चक्कर में ऐसा काम करने से चूकते नहीं ।
अब
अपने अनूप जी को ही लीजिये वे पुलिया प्रकरणों प्रकाशनोपरांत इन दिनों परसाई जी की उक्तियों की सीरीज़ फेसबुक पर सांट रहे हैं उनकी मित्र मंडली में हम ही एक नालायक निकले
जिसने ऐन उनकी फेसबुक वाल पे अंगुली कर दी .......... अब जुकर भाई ये फाइसेलिटी प्रोवायाडे
हैं तो हम फायदा उठा लिए ।
परसाई ने केवल हिन्दुओं को निशाना बनाया
था अनूप
शुक्ल जी कोई और की नज़ीरें है क्या
आपके पास ?
वैसे वे #रजनीश के खिलाफ एक प्रायोजित मुहिम के सूत्रधार थे ऐसा हमने सुना है ।
वैसे वे #रजनीश के खिलाफ एक प्रायोजित मुहिम के सूत्रधार थे ऐसा हमने सुना है ।
भाई साहब को हमारा सवाल गलत अवश्य लगा पर
चोखा सवाल है मित्रो दोषारोपण कर हम किस किस को और क्यों आहत करना चाहते हैं ? रही परसाई जी की बात तो जान लीजिये कि बावजूद उनसे गटागट की गोलियां खाने
के हम उनके हर मुद्दे को हूबहू स्वीकार लें तो यह भी एक तरह की सांप्रदायिकता होगी । मुझे परसाई जी पसंद हैं पर उनका हर अक्षर स्वीकार
लूँ मुझे स्वीकारी नहीं है ।
परसाई ने इस तरह की बात कह दी पता
नहीं क्यों धर्मों को दोष दिया परसाई ने शायद उनने धार्मिक पुस्तकों को पढ़ने के बाद एक भी अच्छी
बात परसाई को न मिली उन में तो मुझे उनकी शैली में ही कहना पड़ रहा है कि - परसाई भगत ने उनको गलत
चश्मा पकड़ा दिया होगा ।
कोई बात नहीं ..... होता रहता है बड़े
बड़े शहरो में ऐसी छोटी छोटी बात होती ही हैं । हिन्दुत्व क्रिश्चियनिटी इस्लाम
सबकी अच्छी एवं मानवता पोषक बातों को हाइलाइट कीजिए अनूप शुक्ल जी सहित उन सभी से मेरा
निवेदन है जो कि सनातन की ज़्यादा भद्द पीटने
आमादा हैं कि भाई धर्म के नाम पर किसी को प्रोवोग न किया जावे .... दु:खी तो कतई न
करें वरना इसके दुष्परिणाम ही सामने आएंगे ।
समय सदभाव को गति देने का है न
कि फिजूल में मुद्दे उछालने का ।
आजकल अधिकतर लेखक / फ़िल्मकार /
सोशल-साइट वीर,
ब्लागर, नेता धर्मगुरू बिक जाने योग्य यानि सेलेबल मुद्दे उछलते है
। मुद्दे उछालते हैं ।
पी के फिल्म पी के की खिलाफत
न होती अगर फिल्मकार समझदारी से मुद्दा उठाते , आप आज नहीं कल स्वीकारेंगे
कि पी के एकतरफा फिल्म है ।
मुद्दे
पर आता हूँ मैंने फुरसतिया जी की वाल पर लिखा -
परसाई
ने केवल हिन्दुओं को निशाना बनाया था अनूप शुक्ल जी कोई और की नज़ीरें है क्या आपके
पास ?
वैसे
वे #रजनीश के खिलाफ एक प्रायोजित
मुहिम के सूत्रधार थे ऐसा हमने सुना है ।
ये लिखने की वजह थी किसी धर्म पर निशाना लगाने से क्या हो सकता है .... और
देखना यह भी था कि वास्तव में केवल एक समूह
विशेष के बारे में लिखने वाले कितने साहसी हैं .......... मित्रो आगे के कुछ संवाद
से आप समझ ही जाएंगे
अनूप शुक्ल आप तो बचपन से परसाई जी से मिलते रहे हो। इत्ता ही जानते हो परसाई जी को।
अफ़सोस हुआ आपकी टिप्पणी से। पढ़ो उनका लिखा हुआ।
Mukul जी
पढ़ा है पढ़ूँगा भी ...... उनके हाथ से गटागट की गोलियां भी खाईं हैं । मैं खुले तौर
पर इस बात को सामने लाना चाहता हूँ कि परसाई कालीन परिस्थियों पर भी विमर्श हो ।
Mukul आप
अफसोस ज़ाहिर न करें मैं वो पहला व्यक्ति हूँ जिसने परसाई जी के भोला राम के जीव को
पढ़कर संकल्प लिया था कि अफसर बना तो किसी भी मातहत को इस तरह दु:खी न होने दूंगा ।
ऐसा किया भी .... 1991 में मुझे अवसर मिला भी । इसका ये अर्थ
नहीं कि " मैं टार्च बेचने वाले को स्वीकार लूँ "
अनूप शुक्ल परसाईजी ने हर धर्म की कट्टरता के खिलाफ लिखा है। लेकिन पिटे अपने धर्म के
कट्टरपंथियों से हैं। अफ़सोस इसलिए कि आपने लिखा क़ि उन्होंने सिर्फ हिंदुओं को
निशाना बनाया है । परसाई जी से परिचित व्यक्ति से यह तो अपेक्षा रखी जा सकती है कि
वह उनके बारे में इतनी तो समझ रखे ।
Mukul वही तो
पूछ रहा हूँ कि परसाई जी ने अन्य के बारे जो लिखा उसे आप आज पोस्ट कर पाएंगे ............
मैं उन नज़ीरों को सामने लाने की बात ही तो कर रहा हूँ ......... जीनामे यूनाने
अन्य सभी कुरीतियों को उजागर किया है अनूप शुक्ल जी
Mukul मैंने आपको अपनी राय नहीं दी वरन एक सवाल पूछा हा... ? चिन्ह के पहले ये ही लिखा है न .................. " परसाई ने केवल
हिन्दुओं को निशाना बनाया था अनूप शुक्ल जी कोई और की नज़ीरें है क्या आपके पास ?
वैसे वे #रजनीश के खिलाफ एक प्रायोजित मुहिम के सूत्रधार थे ऐसा हमने सुना है । "
वैसे वे #रजनीश के खिलाफ एक प्रायोजित मुहिम के सूत्रधार थे ऐसा हमने सुना है । "
इसके बाद फुरसतिया जी ने कुछ
भी नहीं कहा ......................
आमिर
भी मौन हैं ....................... सेंसर बोर्ड तो पहले ही नेत्र विकार से ग्रस्त
है ......... कुल मिला के सबकी दुकान अपने अपने तरीके से चलती है चलती रहेगी ।