पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री देवसिंह सैयाम ध्वजारोहण करते हुये |
सरस्वती उ० मा० विद्यालय डिण्डौरी |
छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों के सम्मान के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्वर्गीय प्रभा चंद जैन की पत्नी श्रीमती शांति बाई जैन एवं स्वर्गीय रनमत सिंह की पत्नी श्रीमती रामकली बाई का मुख्य अतिथि द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि श्री सैयाम द्वारा शासकीय कार्यों को उत्कृष्टता के साथ संपादित करने वाले अधिकारी कर्मचारियों और जनगणना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पदक एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आयोजित परेड में सीनियर वर्ग में जिला पुलिस बल को प्रथम और एस.ए.एफ. को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में सी.व्ही.रमन शाला रेडक्रास को प्रथम और एन.सी.सी. जूनियर डिवीजन को द्वितीय घोषित किया गया। सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन में आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रथम, बालक उ.मा.विद्यालय प्राचीन डिण्डौरी एवं सरस्वती बालिका उच्च.माध्य.शाला संयुक्त रूप से द्वितीय तथा बालिका माध्य. शाला प्रचीन डिण्डौरी एवं बालक सरस्वती शिशु मंदिर डिण्डौरी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान दिया गया। इसी प्रकार नगर के आठ विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती उच्च. माध्य. विद्यालय डिण्डौरी को प्रथम, राजूषा हाई स्कूल को द्वितीय, तथा मदर टैरेसा स्कूल एवं आदर्श एक लव्य आवासीय विद्यालय को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन |