Ad

मंगलवार, सितंबर 11, 2012

सत्य




ओह सत्य
जब जब तुम 
बन जाते लकीर 
तब बेड़ियों से जकड़ लेते हैं
तुमको...
जकड़ने वाले...!!
हां सच.. जब तुम गीत बन के 
गूंजते हो तब
हां.. तब भी 
लोग 
कानों में फ़ाहे 
ठूंसकर
खुर्द-बुर्द होने के गुंताड़े में 
लग जाते हैं.
हां सत्य 
जब भी तुमने मुखर होना चाहा
तब तब 
ये 
बिखरने से भयातुर 
दैत्याकार 
नाक़ाम कोशिशें करतें 
जब जब तुम प्रखर होते तब तब ये 
अपने अपने आकाशों से 
से आ रही तेजस्वी धूप को 
टेंट-कनातों से रोकते 
कितने मूर्ख लगते है न ..
सत्य ..!!  


Ad

यह ब्लॉग खोजें

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में