31.3.11

ज्योतिषाचार्य हैरान किरकिटिया दीवाली देख कर

प्रसारण देखिये न सुनिये Bambuser पर 
Add caption
  आज़ यानी तीस मार्च दो हज़ार ग्यारह को   क्रिकेट खेल शुरु हुआ उसके पहले से खेल रहा था पूरा भारत   जी नहीं शायद पूरे एक हफ़्ते से खेल रहा था भारत. जी असली भारत जो मुनाफ़ के गांव का भारत है. असली भारत जो हैदराबाद,कानपुर,जबलपुर,इंदौर,जयपुर के गांवों का भारत है जी रहमान के साथ  जो "जय हो के नारे लगाता भारत है " शहरों की तंग गलियों-कुलियों  में बसता असली भारत आज़ झूम उठा आतिश बाज़ियां बम्ब-फ़टाखे, बधाईयां यानी पूरा देश जीत के जश्न में डूबता चला जा रहा था. आख़िरी के पांच ओवर्स में तो गोया "भारत" के हर चेहरे पर चमक दिख रही थी. मेरे ज्योतिषाचार्य मित्र माधव जी हैरान... हों भी क्यों न बड़ी दीवाली फ़िए छोटी दीवाली तक़ तो लिखी थी पंचांग में फ़िर मार्च महीने की  किरकिटिया दीवाली अब आगे इससे बड़ी दीवाली होगी ये सब तो लिख ही न पाये थे पंचांग वाले .
हमारे पी०एम० साब बोले:- गिलानी साहब , मैडम चाहतीं हैं आप भी आयें मैच देखने..!
गिलानी:-"जी इसी बहाने हमारे गिले शिक़वे दूर हो जाएंगे"
जी मन मोहन बोले पर मन ही मन बोल रहे थे :-"ज़नाब, आप अपनी हार पे तालिया बजाओगे ये तय है"
       और हुआ भी यही . जब गिलानी साब ताली बज़ा रए थे तब मन मोहन सिंग जी मुस्कुरा रहे थे.
______________________________________________
हमारे-प्रदेश में सरकार ने छुट्टी कर दी दफ़्तर के बाबू-अफ़सर सब कानूनी तौर पर घर जा सके मैच देखने तो हम भी आ गये थे ,सोचा नेट खोल के गूगल बज़ खोल ही रहा था कि मनीष सेठ का फ़ोन आया :"बज़ छोड़ के किधर हो बाबा चलो बज पे" भाई समीर की बज़ पे लुटे थे सब भक्ति भाव से
खूब भजन हुये
सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम
साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम
हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे हरे ...हरे राम हरे राम हरे राम हरे हरे



Sameer Lal - साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम
और कुछ नमूने ये रहे 

Vivek Rastogi - वाह कार्टून सही कह रहा है, युवी ने बिल्कुल ध्यान दिया, अब कुछ अवार्ड तो दो17:25
Sameer Lal - कैश अवार्ड मिल चुका है...अब श्री फल और सर्टीफिकेट देना बाकी है17:26
Manish Seth - bhajan break mai bhi chalo rakhe17:26
Sameer Lal - सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता राम सीता17:27
Manish Seth - shall bhi odani padegi17:27
Manish Seth - captain bacha17:28
Sameer Lal - शॉल तो पिछले समारोह वाली बची है...उसमें से दे देंगे. बस, गेंदा फूल की माला लेते आना ताजी17:28
Vivek Rastogi - ओह्ह कैश... फ़ोटू तो दिखाओ17:28
Chankya Sharma - @@@@arvind shesh - Buzz - Public
उन्माद का यह उत्सव दरअसल सरकार और सत्ताधारी मीडिया की गहरी साजिश है…

कहां गया विकीलीक्स से पैदा हुआ तूफान…

2-जी, इसरो, राष्ट्रमंडल खेलों के घोटाले… सब इस क्रिकेट नाम की साजिश में घुसा दिए गए। जितने लोग इस तरह के खेल में दीवाने हुए जा रहे हैं, वे सब इस साजिश में जाने-अनजाने भागीदार हैं, उसके जिम्मेदार हैं, इस अपराध में शामिल हैं।
खेल को प्यार का सौदा होना चाहिए, लेकिन इस जहर का क्या करें हम... 
और देखिये कुछ नमूने 

Sameer Lal - सो तो खैर कप भी नहीं है इनके बाबा का...खेलने के लिए दे रहे हैं19:59
Sameer Lal - दिल दिया है, जान भी देंगे..ए सनम तेरे लिए....19:59
Sameer Lal - साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम20:00
Manish Seth - ladke jaan laga rahe hai20:00
Girish Billore - हम भी उन पर जान छिड़कते हैंEdit20:02
Manish Seth - jale par namak na chhidko baba20:03 (edited 20:03)
Sameer Lal - एक एक प्लेयर को कितना जोड़ी शर्ट और पैजामा मिलता है खेलने के लिए?? किसी को पता है क्या?20:04
Manish Seth - ek jodi har match mai wahi pahan kar aa jate hai20:07


देखिये बज पे ये थे बी एस पाबला BS Pabl ये भी थे   Chankya SharmaDiwakar Mani दिवाकर मणिVivek Rastogi and अविनाश वाचस्पति and 2 others Manish Seth हम भी तो थे Girish Billore,
टीम भारत के लिए हार्दिक मंगलकामनाएँ!!!!
_____________________________
आज मुझे भी कुछ कहना है..ब्लाग की स्वामिनी श्रीमति रचना जी का जन्म-दिन है...
अशेष-बधाईयां

  • रंग…….

    ……. मोहन ने अपने पडोसी हामिद पर केशरिया रंग डाला और हामिद ने मोहन पर हरा रंग डाला …
    ये देखकर मोहन की अम्मा ने कहा – अच्छा है इन्होने एक दूसरे के रंग को स्वीकार कर लिया…….
    हामिद की अम्मी बोली – हां! वरना ये दोनो लाल होते और हम काले! …..


_____________________________



6 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

भारत को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएँ......

रचना जी को जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ.

वन्दना जी को जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ.

आप को इस आलेख के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ.

Padm Singh ने कहा…

भारत की जीत की बहुत बहुत बधाई...

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

भारत की जीत पर सम्‍पूर्ण ब्‍लाग जगत को बधाई। रचनाजी का जन्‍मदिन है, उनको ढेर सारी बधाई। उनके ब्‍लाग पर मिठाइयां तो ढेर सारी सजी हैं, चलो फिलहाल उन्‍हीं से काम चला लेते हैं।

ZEAL ने कहा…

ख़ुशी के इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं ।

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

भारत की जीत पर ढेरों बधाइयां ....

रचना जी और वन्दना जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ.

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

अब परसों देखिये क्या होता है...

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...