17.3.11

नेता रमईराम नामी नहीं सुनामी


                    आज़ से 28 बरस पहले की बात है रमई राम यानी मुहल्ले के उदीयमान नेताजी पांव में स्लीपर डाले मालवीय चौक पे मिलते थे वहीं होती थी उनकी सुबह . और शाम तक स्ट्रीट लाईट जलवा के ही कुछ देर के लिये घर को कूच करते थे ताकि बाप-मताई को बता आवैं कि चिंता मत करियो हम ज़िंदा हैं. श्याम टाकीज (मालवीय चौक) से ही मेरा कालेज जाने का रास्ता था. रमईराम वहीं कहीं हमारे लौटने के वक़्त यानी बारह बजे के आसपास जो उनकी अल्ल सुबह होती थी. जनसहभागिता से चाय आलू बण्डा इत्यादी का सेवन कर रहे होते थे.हमको पता चल चुका था कि वे घसीट-घसाट के मैट्रिक पास हुए थे.चुनावों के समय उनकी शान देखते बनती. हर प्रत्याशी उनको पैसा देते वे सभी को आश्वासन जिताने की गारंटी.हमलोगों तक के नाम उनको रटे थे. रमई  की याद दाश्त नामों के  मामले में बहुत पक्की थी. उनकी तारीफ़ हर नेता उनके लग्गू-भग्गू यानी सभी जो सियासी थे सभी किया करते एक बार हम उनसे पूछ बैठे:-"दादा, आप का तो बड़ा नाम है हर आम-खास के बीच फ़ेमस हो आप बड़ॆ नामी हो ".
वो अपनी अचानक हुई  तारीफ़ से  लजाते हुए बोले:- अरे गिरीश, नामी तो चोर भी होता है डाकू भी अपन तो सुनामी हैं..?
 हम:-”दादा,सुनामी..?"    
वो:-हिंदी तो पढ़े हो न   सु यानी  अच्छा और  कु यानी  बुरा
हम:-जी जानता हूं. सु यानी  अच्छा और  कु यानी  बुरा
वे बोले:- मैं नामी ही नहीं "सुनामी" हूं.
 जी दादा आप सुनामी हो. अब आपके नाम के आगे सुनामी शब्द जोड़ दूंगा बतौर विशेषण .
           रमई जी की किस्मत का ताला एक दिन खुला वे एक बड़े नेता की चिलम  भरते-भरते रमई राम जी  कोई बड़ा ओहदा पा गये थे . अब उनका घर-द्वार सब कुछ है. पढ़ेलिखे नौकरी शुदा बच्चों के बाप हैं . खास पार्टी के वरिष्ठ  नेता हैं. कार पे चलते हैं. पिछले हफ़्ते बाज़ार में मिल गये हमने छेड़ दिया "दादा, आप तो नामी ओह माफ़ी चाहूंगा सुनामी रमई राम जी  हैं न ..?"
 वे खिसियानी हंसी हंसते दांत निपोरते हुए बोले :-”तुम गिरीश अब तक नहीं बदले. 
  सच "सुनामी" किसी भी देश के लिये कितनी घातक है आज़ जान पाया हूं.. . 

10 टिप्‍पणियां:

Anjana Dayal de Prewitt (Gudia) ने कहा…

:-).. 'अपन तो सुनामी है'...!

Archana Chaoji ने कहा…

नाम में क्या रखा है ..नेता थे घातक तो ......सुनामी की तरह ..

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

ये तो और अधिक घातक हैं, चुपचाप रोज..

निर्मला कपिला ने कहा…

ये अपने नेता भी सभी सुनामी हैं पता नही कब देश को निगल लें। बहुत अच्छी लघु कथा। धन्यवाद।

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

सुनामी...अरे वाह ! ये तो ग़ज़ब का विशेषण ढूंढ निकाला आपने...
बहुत-बहुत बधाई..
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

www.navincchaturvedi.blogspot.com ने कहा…

आह! सुनामी को ले कर अच्छा व्यंग्य गिरीश भाई
और भैया अपने ब्रज की भाषा को चटक्का हू भौत ई ज़ोर को लगौ|

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

आभार सभी नामी टिप्पणी दाताओं का

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

रमई राम जैसी कितनो सुनामी पार्लियामेंट मे हैं।
देख लो अब कितनो खतरा है हमाए देश को।

मनीष सेठ ने कहा…

bahut khoob baba.

ZEAL ने कहा…

वैसे अपने देश के नेता , अपने ही देश के लिए सुनामी हैं । कब कितने करोड़ डकार जाएँ , पता ही नहीं चलेगा ।

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...