डटके पियो शराब,पूजा घरों में आप बेदम निढाल होके उसकी शरण पड़ो .

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
एक बूँद भी मिल जाए तो बस  आचमन करो
पीते जो हो तो बादाकशों सा आचरण करो .
ऐ साकी तुझसे  बूँद का नाता नहीं मेरा 
सागर में आके मेरे गंगो-जमुन भरो
डटके पियो शराब,पूजा घरों में आप
बेदम निढाल होके उसकी शरण पड़ो .
लाखों नशे हैं दौरे -तिज़ारत के आज़कल 
मय आशक़ी का  मेरे बादा में तुम भरो .
तस्वीर है कि बुत है या कुछ भी नही है वो 
पूजा करो इबादत करो ये बात कम करो 
वो धूप है कि छांव है किसको पता है क्या-
वो जो भी है कुछ तो है अब तो नमन करो !
 ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::


टिप्पणियाँ

भाई बहुत खूब...क्या बात है...

नीरज
Deepak Saini ने कहा…
पी दिवाने पी, जब तक है जी
बेनामी ने कहा…
जो भी है कुछ तो है अब तो नमन करो!
--
लोहड़ी की शुभकामनाएँ!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्यों लिखते हैं दीवारों पर - "आस्तिक मुनि की दुहाई है"

विमर्श

सावन के तीज त्यौहारों में छिपे सन्देश भाग 01