4.11.10

अंतर्जाल के : सुकुमार गीतकार राकेश खण्डेलवाल

सुपरिचित ब्लागर राकेश खण्डेलवाल के गीत-कलश वाक़ई वो अक्षय कलश है जो कभी रीत ही नहीं सकता, 2005 से निरंतर ब्लागिंग कर रहे राकेश जी का यह गीत
आज फिर गाने लगा है गीत कोई
खुल गये सहसा ह्रदय के बन्द द्वारे
कोई प्रतिध्वनि मौन ही रह कर पुकारे
और सुर अंगनाईयां आकर बुहारे
आ गई फिर नींद से उठ आँख मलती रात सोई
आज फिर गाने लगा है गीत कोई (आगे पढ़ने के लिये यहां क्लिक कीजिए)
यही गीत श्री राकेश खण्डेलवाल जी के ब्लाग से साभार पाडकास्ट


                                                      स्वर:अर्चना चावजी     

22 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत सुन्दर गाया!




सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

-समीर लाल 'समीर'

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

सुन्दर गीत का सुमधुर गायन!
--

प्रेम से करना "गजानन-लक्ष्मी" आराधना।
आज होनी चाहिए "माँ शारदे" की साधना।।
--
आप खुशियों से धरा को जगमगाएँ!
दीप-उत्सव पर बहुत शुभ-कामनाएँ!!

Satish Saxena ने कहा…

अर्चना जी,
शारदापुत्र राकेश खंडेलवाल के गीत को स्वर देने के लिए आपको हार्दिक बधाई !

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

बहुत सुन्दर गीत और गायन..

Archana Chaoji ने कहा…

Aabhar aap sabhi ka.....

sonal ने कहा…

happy diwali

Chinmayee ने कहा…

बहुत सुन्दर
दीपावली कि हार्दिक शुभकामनाये

----------
मेरा पोर्ट्रेट ......My portrait

जितेन्द्र ‘जौहर’ Jitendra Jauhar ने कहा…

एक उत्कृष्ट रचना...बहुत ख़ुशी हुई!

आपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की अनंत आत्मीय हार्दिक शुभकामनाएँ!

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा…

आदरणीय गिरीश जी
नमस्कार !

राकेश खण्डेलवाल जी की रचना मनन को प्रेरित करती है ।
अच्छी श्रेष्ठ कविता के लिए आभार !
अर्चनाजी ने बहुत मन से गाया है ।

आपको और परिवारजनों को
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !

सरस्वती आशीष दें , गणपति दें वरदान !
लक्ष्मी बरसाएं कृपा , बढ़े आपका मान !!



- राजेन्द्र स्वर्णकार

Saleem Khan ने कहा…

दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

अर्चनाजी और राकेश जी दोनों को बधाई ...बहुत सुंदर गीत है...
..... दिवाली हार्दिक शुभकामनाये....

ZEAL ने कहा…

.

सुमधुर गायन!

.

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

आपको परिवार एवं इष्ट स्नेहीजनों सहित दीपावली की घणी रामराम.

रामराम

जबलपुर न्यूज़ ने कहा…

हार्दिक-शुभ कामनाएं

राम त्यागी ने कहा…

बहुत सुन्दर गीत -

पूरे परिवार को मेरी ओर से बहुत बहुत शुभकामनायें इस पावन पर्व की !

धन्यवाद !

राम त्यागी

Unknown ने कहा…

दीपावली के इस शुभ बेला में माता महालक्ष्मी आप पर कृपा करें और आपके सुख-समृद्धि-धन-धान्य-मान-सम्मान में वृद्धि प्रदान करें!

Dr Xitija Singh ने कहा…

पहले तो इस बेहतरीन रचना के लिए बधाई स्वीकारें... बहुत सुंदर लिखा हुआ और स्वरबद्ध किया हुआ गीत ...


आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं ....

संजय कुमार चौरसिया ने कहा…

geet aur awaj dono bahut hi sundar,


आपको समस्त परिवार सहित
दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभ-कामनाएं
धन्यवाद
संजय कुमार चौरसिया

Meenu Khare ने कहा…

ख़ूबसूरत पंक्तियाँ !दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें !

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

हार्दिक आभार एवम पुन: शुभकानाएं
आप सभी को

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

दीपावली की असीम-अनन्त शुभकामनायें.

रानीविशाल ने कहा…

Bahut Sundar...Shubhkaamnaaen.

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...