26.9.10

एक मुलाक़ात प्रशांत श्रीवास्तव के साथ

''मिसफ़िट : सीधीबात पर पिछले दिनों आपने प्रशांत श्रीवास्तव की ग़ज़ल देखी और प्रशांत भाई को दुलारा मैं आपका आभारी हूं, आज प्रशांत भाई आपसे मुलाक़ात के लिये हाज़िर हैं  पेशे-ख़िदमत प्रशांत भाई का इन्टरव्यू यू-ट्यूब के ज़रिये (भाग एक=यूट्यूब पर सीधे देखने क्लिक कीजिये "इधर"



(भाग दो :"यू ट्यूब पर देखने इधर क्लिक कीजिये"
और एक मधुर गीत सुनना चाहें तो

बाकी सब आल इस वेल

5 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

प्रशांत जी को देखा,सुना,अच्छा लगा.अभी सब सो रहे अहिं इसलिए आवाज बहुत धीमी करके सुनना पद रहा है.स्कूल से आ कर वापस सुनूंगी तभी उनके बारे में ईमानदारी से लिख पाऊँगी.पर गिरीशजी आप बहुत मेहनत करते हैं इसमें कोई शक नही.
इससे पहले मैं प्रशांत जी को नही जानती थी.आपके ये छोटे छोटे प्रयास किसी भी रचनाकार के लिए एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव से कम नही.ईश्वर आपके प्रयासों को सफलता तो दे ही आपको सदा सुखी,स्वस्थ और सक्रीय रखे.
दिलीप कुमार और वैजयन्ति माला जी के इस सदाबहार,फड़कते गीत को यहाँ देख कर मजा आ गया.हमारा कोई भी मस्ती भरा प्रोग्राम इस गाने के बिना आज भी पूरा नही होता. जियो 'हमारे' शेर!

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

शुक्रिया ताई

sanjat tripathee ने कहा…

very nice

प्रशान्त कौरव ने कहा…

वाह क्या बात है

Archana Chaoji ने कहा…

शुक्रिया...

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...