ललित शर्मा जी की मूंछें देखिये और घडी को देख कर जानिये दफ्तर जाने के लिए सबसे सही समय कौन बता सकता है ?
घडी सही है या शर्मा जी मेरे हिसाब से शर्मा जी की मूंछ ऐसा इस लिए कि हर दफ्तर जाने वाले को शर्मा जी चेहरा याद करके दफ्तर के लिए एक घंटे पूर्व घर से निकलना चाहिए . अब सवा नॉ बज चुका है आप घर छोडिये और दफ्तर के लिए निकलिए .
-ललित जी, आपका स्मरण हो आया तो लगा कि दफ्तर जाने का सही समय आप की मूंछों से बेहतर कौन सुझा सकता है घडी का क्या चली चली न चली सच आपके मोहल्ले में आप की मूंछें ही ही याद दिलाती होंगीं....... हमारे मोहल्ले में तो सारे अड़ोसी-पड़ोसी मुछ मुंडे हैं और हम रोज़ दफ्तर जाने में लेट हो जातें हैं आपके मुहल्ले के करमचारी कितने भाग्यशाली है ....!
है न ...ललित जी ....?
मूंछें हो तो नत्थूलाल जी की तरह वरना न हो ? अरे क्यों न हो कोई ज़बरदस्ती है.....मूंछें हों तो ललित जी की मानिंद वरना न हों ! अब यही जुमला चल रहा है .
हम बोले:-चंदू भाई,यह दिव्य-ज्ञान स्वयं साक्षात ललित जी दे सकतें हैं अथवा उनका केश-सज्जक .
चंदू भाई बोले -भाई गिरीश बाबू ललित जी से बात ही करवा दीजिये अब ललित जी से उनकी मूंछों पर बात कराना मतलब कम-से-कम 50 रुपये से अघिक का खर्च , अरे भाई दुनिया जहां की बात करूंगा फिर मूंछ पे आउंगा न अगर सीधे मूंछ पर आ गया तो बस ललित जी गलत समझ लेंगें मुझे. यानी कि हर काम का कोई सलीका होना चाहिए कि नहीं. सो हमने मूंछ विहीन महफूज़ अली जी का फोन नंबर दे दिया .शाम को चंदू भाई का मिस काल देख हमने उसे उठाया नहीं चंदू भाई को हमारी ये हरकत नागवारा लगी और 6 मिसकाल दिए दना दन हम भी मुकर गए फोन नहीं उठाया. उठाया तो अपनी शामत निश्चित थी . दूसरे दिन खुद आए चंदू भाई आये चीखने ही वाले थे कि हम उन्ही के सामने श्रीमती जी पे बरस पड़े: जब बता नहीं सकतीं तो मेरा फोन लेकर जातीं क्यों हो...?
फिर हम चंदू भाई की ओर मुखातिब हुए आइये चंदू भाई आइये
चंदू भाई:-काहे हमारी भाभी जी पे बरस रहे हो.? उनके "हमारी" शब्द ने तो हमारे मन में आग लगा दी पर लोकाचार वश हम उनको कुछ कह न सके.
थोडा शांत मन हुआ तो बोले भाई , कल ये हमारा, फोन ले गईं बी सी पार्टी में हमने कहा कोई साला फोन लगा लगा के परेशान हो रहा होगा यें थीं कि फोन को सायलेंट मोड में रखीं थीं .अब आप के ही सात मिस्ड काल मिले.
चंदू भाई:-अरे हो गया, हाँ तो काल इस लिए किये थे हमने कि मूंछ वाले की ज़गह आपने किसी मुछ-मुंडे का नंबर दिया था.
"किसका....?" हम सयाने पन से बोले सुकुल जी की तरह
चंदू:-"किसी लखनवी नवाबजादे का था नाम महफूज़ बताया था !"
हम:-सारी भाई ये लीजिये , तभी नाम के साथ ललित जी का स्मरण हो आया लगा सवा-नौ बज गए तत्काल हमने बहाना मारा चंदू भाई दफ्तर जाना है .