18.4.09

"जबलपुर में आज से शुरू दो दिनी ब्लागिंग कार्यशाला "

जबलपुर में हुई पहली हंगामेदार ब्लागर्स मीट में तय हुआ
था कि ब्लागिंग का व्यापक प्रचार प्रसार हो . वादा सिर्फ आलेखों
तक सीमित नहीं रहा आज यानी 18 अप्रेल से 19 अप्रेल 2009
तक जमा हो रहे हैं 50 युवक युवतियां हिंदी ब्लॉगर बनने . इन में से
यदि कुछेक भी ब्लॉगर बनें तो तय है कि शहर जबलपुर से ब्लागिंग
ब्लागिंग में उत्कृष्ट अवदान होगा . डाक्टर प्रशांत कौरव ने अपने कालेज
मीडिया कालेज ऑफ़ जनर्लिज्म में ब्लागिंग पर कार्यशाला करने का वादा
पूरा किया है .
नि:स्वार्थ भाव से ब्लागिंग हम सिखाएंगे आप की शुभ कामनाएँ
ज़रूर रंग लायेंगी

19 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

अति सराहनीय कदम. बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

सराहनीय कार्य.शुभकामनाएं.

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत बढिया प्रयास है ... शुभकामनाएं।

Himanshu Pandey ने कहा…

हाँ, ये प्रयास बहुत प्यारा है, और सराहनीय़ भी ।

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

जय हो, जबलपुर की। वह वैसे ही सब से आगे है।

Anil Kumar ने कहा…

नये ब्लागरों के आने से ठेलम-पेल वाली पोस्टें तो जरूर बंद हो जायेंगी, कुछ तो quality control बनेगा! सराहनीय कदम!

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

आप सभी का आभार

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

जबलपुर में आज चिट्ठाकारी नवोदय की पूरी सम्‍भावना है, आज लोग जो भी काम करेगे निश्चित रूप से उससे चिट्ठाकारी अपने चरम पर जायेगी ?

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

क्षमा कीजिऐगा ? चिन्ह भूल से लग गया है।

Anil Pusadkar ने कहा…

बहुत-बहुत शुभकामनायें।

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बहुत शुभकामनाएं.

रामराम.

स्ट्रक्चर ने कहा…

Jabalpur men bloging ke liye jo vatavaran taiyaa hai use bina shart
saraha jaye
meree ashesh shubh kaamanaen

नदीम अख़्तर ने कहा…

बहुत अच्छा लगा ये जानकर कि जबलपुर में ब्लॉगिंग की कार्यशाला हो रही है। हमारी शुभकामनाएं हैं और हमलोग भी प्रयास करेंगे कि रांची में भी ब्लॉगिंग का हल्ला हो। वैसे हमलोगों ने पहले रांची में एक ब्लॉगर्स मीट किया था, जो काफी अच्छा रहा था।
रांचीहल्ला

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

50 की गण्डा-बंधाई पर बधाई. एक से भले दो. विचारों की स्वतंत्र अभिव्यक्ति की अवधारणा का, ब्लॉग्गिंग आज के समय सबसे महत्त्वपूर्ण हथियार है.

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

ब्लागरों को बधाई, गुटबाज़ी को बिदाई:)

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

तेलुगु में मिसफि‘त’ है...इसे ट करना चाहिए
त త్ के स्थान पर ट ట్ । यह केवल सूचनार्थ है।

Urmi ने कहा…

बहुत बहुत शुक्रिया आपको मेरी शायरी पसंद आई !
मुझे आपका ब्लॉग बहुत ही अच्छा लगा! बहुत बढ़िया लिखा है आपने!

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

ట్ cm sahab sudhar diya use

admin ने कहा…

इस हेतु हार्दिक शुभकामनाऍं।

-----------
SBAI TSALIIM

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...