11.10.08

एक लाइन की चर्चा :


आज सोच रहा हूँ चर्चा करुँ चिट्ठों पर कुछ ग़लत लिख जाए तो टिपिया देना भाइयो और बहनों वास्तव में चिट्ठों को चर्चित करना उद्देश्य है न की किसी को दु:खी करना

केवल ब्लाग्स के शीर्षकों को बांच के यूँ ही कुछ कहने से कैसा लगेगा


सभी चिट्ठाकारों को हार्दिक बधाई जिनके चिट्ठे शामिल न हो सके वे बेनाम टिपियाएँ या बांचें “एक ख़त अज्ञातानंद जी नाम !”


चिट्ठा जगत से साभार

13 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

मजेदार!

PD ने कहा…

इंतजार भी कितनी खूबसूरत होती है.. है ना?:- इंतज़ार करोगी तो खूबसूरत होगा और इंतज़ार करोगे तो खूबसूरत होगी आप कर रहें हैं या कर रहीं हैं ?

जाहिर है कि मैंने इंतजार को स्त्रीलिंग कि संज्ञा दिया है.. :)

Satish Saxena ने कहा…

अरे वाह ! आपने तो अनूप जी के चिटठा चर्चा की याद दिला दी !

Anil Pusadkar ने कहा…

गज़ब कर दिया गिरीश जी।बधाई आपको पैनी निगाहों की।

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

अनूप शुक्ल सच्ची में तो धन्यवाद,
pd sir just kidding,,,,,,,,,,,,,!!
बुरा मत मानिए
सतीश सक्सेना जी मैंनें बस यूँ ही लिखा मारा.
गुरु भाई अनिल पुसदकर जी आभारी हूँ आपका

PD ने कहा…

अरे नहीं भाई.. मैंने भी मजाक में ही लिया है.. :)

seema gupta ने कहा…

" wow, great, it is really very intresting to read. enjoyed reading it ya'

regards

प्रदीप मानोरिया ने कहा…

धन्यबाद मजेदार कांसेप्ट जिस पर आपने लिखा की उनके बाप से पूछ आयें कृपया उसको पढ़कर अनुग्रहीत कीजिये

मेरे ब्लॉग पर पधारे
९ तारीख को उद्धव जी ने एक बयान दिया की मुम्बई मेरे बाप की
और मुझे मर्दर्शन दे की इस बार पॉडकास्ट के लिए कौन सी कवितायें रिकॉर्ड करुँ

Unknown ने कहा…

एक लाइना पंढ के मजा आ जाता है । बहुत बढिया । एक अनूप जी जैसा ही लगा ।

rakhshanda ने कहा…

बहुत अच्छा लगा यहाँ आकर, आते रहने का इरादा है...

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

रक्षंदा जी ,नीशू भाई, प्रदीप मानोरिया जी,सीमा गुप्ता जी
शुक्रिया जी

विवेक सिंह ने कहा…

चिट्ठा चर्चा वाली मण्डली से मेरी पोलाइट विनती है कि मिसफिट जी को अपनी मण्डली में फ़िट कर लें . इस हीरे को परखो जौहरियो . कहीं प्रतिभा पलायन न हो .वैसे ही आजकल अधिकतर चिट्ठाचर्चा वाले चर्चा को बोझ समझते दिखाई दे रहे हैं .

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

विवेक सिंह जी
THANK'S

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
जन्म- 29नवंबर 1963 सालिचौका नरसिंहपुर म०प्र० में। शिक्षा- एम० कॉम०, एल एल बी छात्रसंघ मे विभिन्न पदों पर रहकर छात्रों के बीच सांस्कृतिक साहित्यिक आंदोलन को बढ़ावा मिला और वादविवाद प्रतियोगिताओं में सक्रियता व सफलता प्राप्त की। संस्कार शिक्षा के दौर मे सान्निध्य मिला स्व हरिशंकर परसाई, प्रो हनुमान वर्मा, प्रो हरिकृष्ण त्रिपाठी, प्रो अनिल जैन व प्रो अनिल धगट जैसे लोगों का। गीत कविता गद्य और कहानी विधाओं में लेखन तथा पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशन। म०प्र० लेखक संघ मिलन कहानीमंच से संबद्ध। मेलोडी ऑफ लाइफ़ का संपादन, नर्मदा अमृतवाणी, बावरे फ़कीरा, लाडो-मेरी-लाडो, (ऑडियो- कैसेट व सी डी), महिला सशक्तिकरण गीत लाड़ो पलकें झुकाना नहीं आडियो-विजुअल सीडी का प्रकाशन सम्प्रति : संचालक, (सहायक-संचालक स्तर ) बालभवन जबलपुर

Wow.....New

अलबरूनी का भारत : समीक्षा

   " अलबरूनी का भारत" गिरीश बिल्लौरे मुकुल लेखक एवम टिप्पणीकार भारत के प्राचीनतम  इतिहास को समझने के लिए  हमें प...

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में