तस्वीर उसने मेरी बनाई कुछ इस तरह
हर आदमी मेरे शहर मुझसे दूर था
आस्तीन के साँपों को भी सूंघ गए साँप
उनको भी मुझसे ज़ल्द छिटकना कुबूल था
*******************
वो मुझसे दौड़ में हारा हुआ जो था
वो हार की चुभन का मारा हुआ जो था
वो शख्स जो आइना दिखाता रहा मुझे
मुझको उसका ऐसा बालपन कुबूल था
*******************
Ad
Ad
यह ब्लॉग खोजें
-
सांपों से बचने के लिए घर की दीवारों पर आस्तिक मुनि की दुहाई है क्यों लिखा जाता है घर की दीवारों पर....! आस्तिक मुनि वासुकी नाम के पौरा...
-
Live -|| Day-1 || नार्मदीय ब्राह्मण समागम 2025 || 11-01-2025 || इंदौर
-
मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ एवम भुवाणा क्षेत्रों सावन में दो त्यौहार ऐसे हैं जिनका सीधा संबंध महिलाओं बालिकाओं बेटियों के आत्मसम्मान की रक...