Ad

बुधवार, अगस्त 29, 2018

स्वर्ग की बातें झूठी बातें


स्वर्ग की बातें झूठी बातें,इल्म तो है मस्ताने को
हम क्यों जाएं पागलखाने पागल को समझाने को
जब भी हम खुद से मिलते हैं,खुद को जाना करते हैं
हम खुद से ही फिर सीखेंगे,क्यों आए समझाने को
कितने पंथ कितनी राहें,कितने दर्शन कितनी सोच
हम तो हैं कबीर के अनुचर,गीत हमें भी गाने दो
अपनी गठरी खुद ही रख लो,हमको मत दो बोझा ये
हम खुद अपना कमा ही लेंगे,खुद को भी अजमाने दो
ईश्वर अल्लाह परमपिता सब से मिलना है हमको
किसने सौंपा तुमको जिम्मा इन सब से मिलवाने को
*गिरीश बिल्लोरे मुकुल*

Ad

यह ब्लॉग खोजें

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में