Ad

रविवार, अक्टूबर 16, 2016

30 दिवसीय शौर्या शक्ति आत्मरक्षा मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय में प्रारंभ


   शासकीय मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय में संचालनालय महिला सशिक्तकरण म.प्र. शासन द्वारा ‘‘बेटी बचाओ अभियान’’ के अन्तर्गत दिनांक 15 अक्टूबर 2016 दिन शनिवार को  30 दिवसीय शौर्या शक्ति आत्मरक्षा हेतु कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया 
        महाविद्यालय की प्राचार्य डा. उषा दुबे मैडम के मार्गदर्शन में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री गिरीश बिल्लौरेसहायक संचालकसंभागीय बाल भवनजबलपुर एवं श्री नरेन्द्र गुप्ता उपस्थित हुए एवं उनके सतत् प्रयासों से कार्यक्रम को मूल रूप दिया गया । डा. किरण शुक्लाप्राध्यापकडा. अरूणा प्राध्यापक एवं एन.एस.एस. अधिकारी चित्रकला एवं डा. (कैप्टन) सपना चावलाएन.सी.सी. अधिकारीइस अवसर पर डा. आशा पाण्डेयडा. गुजराल श्रीमती मीना सोनी एवम देवेंद्र यादव भी उपस्थित रहे । 
        प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया एवं कराते विधा की ज़रूरत से अवगत कराया साथ ही इसके महत्व को समझाया । इस प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय की एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के कैडैट्स एवं छात्राओंलगभग 100 बालिकाओं का प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण किया गया। जिसकी भविष्य में बढ़ने की सकारात्मक उम्मीद हैं  प्रशिक्षण को पाने हेतु छात्राओं में  उत्साह हैं ।


Ad

यह ब्लॉग खोजें

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में