ग़ज़ल
संगमरमर को काट के निकलीं
बूंद निकली तो ठाट से निकलीं
🌺🌺
बंद ताबूत में थी इक “चाहत” !
एक आवाज़ काठ से निकली !!
🌺🌺
बद्दुआएं लबों पे सबके है -
नेकियां किसकी गांठ से निकली !!
🌺🌺🌺
शाम की बस से बेटी लौटी है !
मिलने सखियों से ठाट से निकली !!
🌺🌺🌺
झुर्रियों वाले चेहरे पे गज़ब की रौनक
मोहल्ले भर में ईदी, वो बाँट के निकली !!
::::::::::::::::::::::::::::
गीत :-
नागफनी जिनके आँगन में
उनके घर तक जाए कौन ?
घर जिनके जले मकडी के
रेशम उनसे लाए कौन !
*********
एक ही मेरे मन का साथी
शीतल रश्मि समर्पण करता
चाँद मेरा जो अन्तरंग है
सूरज के गुन गाए कौन..?
जिज्ञासा दब गई भूख में
पोथी पूज न पाया बचपन
चीख रहे हैं आज आंकड़े
बूढ़ी आँख पढ़ाए ...?
*********
हर उत्तर से प्रश्न प्रसूते
प्रश्न-प्रश्न डूबे हैं उत्तर
प्रश्न चिन्ह जीवन जो हो तो
ऐसा चिन्ह मिटाए कौन ?
*********
लघु रचना
डूबे सूरज को उठा लूँ तो चलूँ ।
नए उजालों को सम्हालूँ तो चलूँ ।।
रात भर चलना है घुप अँधेरों में-
इक कंदील साथ जगालूँ तो चलूँ ।।
सियासी कहे है वोट हूँ इंसान नहीं
ऐसे कथनी की होली जलादूं तो चलूँ ।।