21.4.16

दृढ़ता कभी नहीं रोती और अन्य दो कविताएँ

दृढ़ता कभी नहीं रोती 
मैं एक अहर्निश अविरल सा शोकगीत
मृत्यु छंद में आबद्ध जीवंत हूँ जीवट हूँ 
मरता हूँ तो भी सवालखिया हाथी सा
जीता हूँ तो भी बेशकीमती पाखी सा 
मेरी एक एक बूँद जमीं पर गिरती है 
फिर जी उठता हूँ रक्तबीज जो हूँ । 
यातनाएं मुझे कुंठित नहीं कर जातीं
मृत्यु मुझे पाशबंधित नहीं कर पाती
मैं एक अवस्था हूँ एक व्यवस्था हूँ 
अत्यधिक सहने की चुप रहने की 
आपने किसी स्तूप के पत्थर को 
देखा है कभी रोते सुबकते ?
कभी तुमने देखा है
शेर शावकों हिरणों को 
बुद्ध से विलगते हुए 
नहीं न 
दृढ़ता कभी नहीं रोती 
मृदुल मुस्काती हुई 
छेड़ देती है शोकगीत 
दुनिया रोती है पर मैं
जो सुदृढ़ हूँ व्यवस्था हूँ 
जो रोती नहीं 
आप दुनिया हो रोते हो 
रोते रहोगे मेरे नाम पर .
खिलखिलाकर हँसना मना है
तुम औरत हो
तुम किन्नर हो
तुम अपाहिज हो
गंभीर बनो तुम्हारे मुँह से निकली हँसी ठीक नहीं
मनु-स्मृति में लिखा है
मत बैठाओ अपाहिजों को पंगत में संगत में
किसी ने क्या खूब कहा है
अक्ल हर बात को जुर्म बना देती है .
बेशक ... फाड़  दो ऐसा साहित्य
अग्राह्य कर दो हो जाओ तथागत
निर्विकार शांत
बनाओ ऐसा समाज जिसका
लक्ष्य हो  “निर्माता की रक्षा की जगह निर्माण की रक्षा का”
कबीर ने कहा था न
“मरी खाल से लोहा भस्म हो जाता है ”
मत रुलाओ अकिंचनों को
मत करो षडयंत्र
जीने दो ....... सांस उसकी है उसे दी है  निर्माता ने

जब भी मिलता है यश
अब जब भी मिलता है यश
प्रवाहित ........
नर्मदा की धार में कर देता हूँ
यश जिसे रोको तो एक लबादा बन जाता है
उतरता नहीं धुल में सना हो तो भी
स्टेटस सिम्बल सा चस्पा रहता है .. !
दिलो दिमाग पर
घर के बैठक खाने में सैल्फ बनवा कर सजा देता था ..
 इस दीवाली मुफ्त में रद्दी वाले को
काम वाली बिटिया को को दे दिए तमगे स्मृति चिन्ह
सब कुछ ........ कुछ नए आ गए हैं ....... इस दीवाली फिर निकाल दूंगा..
अहंकार से बचने ........ क्योंकि
अब जब भी मिलता है यश
प्रवाहित  जो कर देता हूँ
नर्मदा की धार में ....






कोई टिप्पणी नहीं:

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
जन्म- 29नवंबर 1963 सालिचौका नरसिंहपुर म०प्र० में। शिक्षा- एम० कॉम०, एल एल बी छात्रसंघ मे विभिन्न पदों पर रहकर छात्रों के बीच सांस्कृतिक साहित्यिक आंदोलन को बढ़ावा मिला और वादविवाद प्रतियोगिताओं में सक्रियता व सफलता प्राप्त की। संस्कार शिक्षा के दौर मे सान्निध्य मिला स्व हरिशंकर परसाई, प्रो हनुमान वर्मा, प्रो हरिकृष्ण त्रिपाठी, प्रो अनिल जैन व प्रो अनिल धगट जैसे लोगों का। गीत कविता गद्य और कहानी विधाओं में लेखन तथा पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशन। म०प्र० लेखक संघ मिलन कहानीमंच से संबद्ध। मेलोडी ऑफ लाइफ़ का संपादन, नर्मदा अमृतवाणी, बावरे फ़कीरा, लाडो-मेरी-लाडो, (ऑडियो- कैसेट व सी डी), महिला सशक्तिकरण गीत लाड़ो पलकें झुकाना नहीं आडियो-विजुअल सीडी का प्रकाशन सम्प्रति : संचालक, (सहायक-संचालक स्तर ) बालभवन जबलपुर

Wow.....New

अलबरूनी का भारत : समीक्षा

   " अलबरूनी का भारत" गिरीश बिल्लौरे मुकुल लेखक एवम टिप्पणीकार भारत के प्राचीनतम  इतिहास को समझने के लिए  हमें प...

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में