9.1.16

महिला सशक्तिकरण गीत "लाडो पलकें झुकाना नहीं " लोकार्पित

मानस भवन जबलपुर में आज दिनांक 8 जनवरी 2015 को मानस भवन जबलपुर में  श्रीमति मायासिंह माननीया मंत्री महिला बाल विकास एवं सांसद श्री राकेश सिंह जी के करकमलों से "लाडो पलकें झुकाना नहीं " गीत का लोकार्पण हुआ . इस अवसर पर डा स्वाति सदानंद गोडबोले महापौर जबलपुर, श्रीमती एल बी लोबो (माननीया मनो. विधायक ) श्रीमती प्रतिभा सिंह, माननीया विधायक बरगी श्रीमती नंदनी मरावी माननीया विधायक सिहोरा, प्रमुख सचिव महिला बाल विकास, श्री जे एन कंसोटिया, आयुक्त आई सी डी एस श्रीमती पुष्पलता सिंह , श्रीमति राजपाल
कौर दीक्षित, एडीशनल डायरेक्टर, सुश्री सीमा शर्मा संयुक्त संचालक, आई सी डी एस, श्रीमती उपस्थित थी आयुक्त महोदया महिला सशक्तिकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की प्रेरणा से मेरे अभिन्न मित्र के साथ पूर्वी फड़नीस यह  गीत जो महिला सशक्तिकरण संचालनालय मध्यप्रदेश की योजनाओं पर केन्द्रित है. इस गीत को लिखने ईश्वर ने मुझे अवसर दिया . गीत को संगीतबद्ध किया श्री हरप्रीत खुराना ने . मित्र श्री के जी त्रिवेदी  (जवाहर बाल भवन भोपाल ) के निर्देशन में वीडियो निर्माण बालभवन भोपाल के कलाकारों ने किया .
       माननीय मंत्री महिला बाल विकास श्रीमती मायासिंह जी ने  8 जनवरी 2016 को रिलीज़ हुए “लाडो पलकें झुकाना नहीं ..!” गीत यूट्यूब 04 चैनल्स पर अपलोड हो चुका है . आप भी देखिये और पसंद आने पर इसे मित्रों के लिए शेयर कीजिये                  
                         सादर आभार
    गीतकार : गिरीश बिल्लोरे “मुकुल” गायक- सत्शुभ्र मिश्र , एवं पूर्वी फडनीस  
एवं के जी त्रिवेदी वीडियो




कोई टिप्पणी नहीं:

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
जन्म- 29नवंबर 1963 सालिचौका नरसिंहपुर म०प्र० में। शिक्षा- एम० कॉम०, एल एल बी छात्रसंघ मे विभिन्न पदों पर रहकर छात्रों के बीच सांस्कृतिक साहित्यिक आंदोलन को बढ़ावा मिला और वादविवाद प्रतियोगिताओं में सक्रियता व सफलता प्राप्त की। संस्कार शिक्षा के दौर मे सान्निध्य मिला स्व हरिशंकर परसाई, प्रो हनुमान वर्मा, प्रो हरिकृष्ण त्रिपाठी, प्रो अनिल जैन व प्रो अनिल धगट जैसे लोगों का। गीत कविता गद्य और कहानी विधाओं में लेखन तथा पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशन। म०प्र० लेखक संघ मिलन कहानीमंच से संबद्ध। मेलोडी ऑफ लाइफ़ का संपादन, नर्मदा अमृतवाणी, बावरे फ़कीरा, लाडो-मेरी-लाडो, (ऑडियो- कैसेट व सी डी), महिला सशक्तिकरण गीत लाड़ो पलकें झुकाना नहीं आडियो-विजुअल सीडी का प्रकाशन सम्प्रति : संचालक, (सहायक-संचालक स्तर ) बालभवन जबलपुर

Wow.....New

अलबरूनी का भारत : समीक्षा

   " अलबरूनी का भारत" गिरीश बिल्लौरे मुकुल लेखक एवम टिप्पणीकार भारत के प्राचीनतम  इतिहास को समझने के लिए  हमें प...

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में