Ad

सोमवार, दिसंबर 27, 2010

स्वर्गीय हीरालाल गुप्त स्मृति समारोह में हुई गतिविधियां कैमरे की नज़र से

श्री गौतम कल्लू 
श्री महेश मेहेदेल 
स्वर्गीय हीरालाल गुप्त स्मृति समारोह में हुई गतिविधियां कैमरे की नज़र से कार्यक्रम की  औपचारिक शुरुआत हुई दीप प्रज्ज़वलन से मुख्यअतिथि श्री गौतम कल्लू कुलपति,जी एन के वि वि जबलपुर के अलावा अन्य अतिथियों ने आयोजकों के साथ ज्योति-पुंज आलोकित किया. 
लिमिटी  खरे
 हमारे लिए यह गौरव की बात है  कि हम लगातार चौदह वर्षों से इस परम्परा को कायम रहे पाए जीवन में बुजुर्गों के महत्व को समझ पाने की जिज्ञासा के बूते जारी है यह सिलसिला जारी रहेगा स्वरुप जो भी हो .

श्री सतीश शर्मा 

श्री समीर लाल 
 समीर भाई (बाएं)
सतीश शर्मा (दायें)
कुछ  यूँ सजा मंच राजेश पाठक प्रवीन ने बाँध लिया सबको 
और फिर सहज स्वागत मंच का किया गया आयोजन समिति की ओर से श्रीमती शशिकला सेन ने मुख्य-अतिथि महोदय का स्वागत किया तो आमंत्रित हुईं समाजसेविका गीता शरद तिवारी श्री के . के. शुक्ल के स्वागतार्थ 
 इस अवसर पर हमारे अंतरजाल के महारथी भी स्वागत के बिन्दु बने . 
कादरी साहब ने लिमिटी खरे जी को  
समीर भाई का स्वागत गुंजन कला सदन के  श्री ओंकार श्रीवास्तव जी ने     
 गुप्त-स्मृति सम्मान से विभूषित किया गया
श्री मेहेदेल का अलंकरण 
ॐ कोहली जी सम्मानित हुए सव्यसाची अलंकरण से 


कोहली जी को मान पत्र भेंट करते हुए श्री एस० के० बिल्लोरे 
 चित्र परिचय: बाएँ से : श्री शरद जोशी , श्री  (सम्पादक यश भारत,) गौतम कल्लू, एस के बिल्लोरे, एवं मैं स्वयं 






Ad

यह ब्लॉग खोजें

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में