30.11.10

हिंदी ब्लागिंग : विकास एवम संभावनाएं(जबलपुर-ब्लागर्स एसोसिएशन की आयोजना)

The Gift Crossing Oceans
बलपुर-ब्लागर्स एसोसिएशन की  आयोजना कार्यशाला दिनांक:: 01 दिसम्बर 2010, शाम : 06:30 से स्थान होटल :-सूर्या जबलपुर मध्यप्रदेश 
"हिंदी ब्लागिंग : विकास एवम संभावनाएं"

मुख्य अतिथि श्री विजय सत्पथी, हैदराबाद एवं विशिष्ठ अतिथि श्री ललित शर्मा, अभनपुर,(रायपुर) एवम श्री जी०के०अवधिया रायपुर छत्तीसगढ़ होंगे.
हिंदी ब्लागिंग : विकास एवम संभावनाएं विषय पर होने जा रही  कार्यशाला का विषय प्रवर्तन करेंगे पंकज गुलुस  
डाक्टर विजय तिवारी "किसलय" के आलेख सव्यसाची श्रेष्ठ ब्लागर सम्मान से सम्मानित श्री महेंद्र मिश्रा  द्वारा जबलपुर  के ब्लागिंग  इतिहास की प्रस्तुति  के साथ मुक्त-चर्चा आरम्भ होगी. जिसमें कनाडा से पधारे उड़न तश्तरी ब्लॉग वाले भाई समीर लाल, , कार्टूनिस्ट राजेश डूबे जी,गायक,शायर एवम वक़ील बवाल जी, हिंदी सिनेमा पर ब्लागिंग करने वाले युवा ब्लागर मयूर बक्शी, साहित्यकार विवेकरंजन श्रीवास्तव, चिंतक-विचारक सलिल समाधिया, प्रेम फ़रुख्खाबादी, आनंद कृष्ण ,शशिकान्त ओझा,संजू तिवारी  शामिल होंगे. यथा सम्भव यह प्रयास किया जा रहा है कि नेट पर इसकी सीधी नेटकास्टिंग की जावे ताकि़ आप घर बैठे अपने आप को इस कार्यक्रम से जुड़ा पाएं.  
Crossing Oceans स्नेहिल सहभागिता एवम उत्साहवर्धन के आकांक्षी समस्त ब्लागर्स :  जबलपुर 
समीर लाल, महेंद्र मिश्रा जी, गिरीश बिल्लोरे , कार्टूनिस्ट राजेश डूबे जी,बवाल जी,पंकज गुलुस, डाक्टर विजय तिवारी’किसलय’ मयूर बक्शी, विवेकरंजन श्रीवास्तव, सलिल समाधिया, प्रेम फ़रुख्खाबादी, आनंद कृष्ण ,शशिकान्त ओझा,संजू तिवारी
 समयचक्र पर देखिये :- जबलपुर में एक और ब्लागर मिलन

15 टिप्‍पणियां:

दीपक बाबा ने कहा…

"हिंदी ब्लागिंग : विकास एवम संभावनाएं

यहाँ पहुँचने वाले सभी श्रीब्लोगर्स को मेरी शुभकामनाएं प्रेषित हों.

कडुवासच ने कहा…

... badhaai va shubhakaamanaayen !!!

36solutions ने कहा…

अग्रिम शुभकामनांए,
हमने छत्‍तीसगढ़ के ख्‍यात जनकवि स्‍व.श्री कोदूराम जी दलित के पुत्र श्री अरूण कुमार निगम जी को भी इस सम्‍मेलन में शामिल होने की सलाह दी है, वे अभी अभी हिन्‍दी ब्‍लॉग जगत में आये हैं एवं जबलपुर स्‍टैट बैंक में अधिकारी हैं, उनका मोबाईल नम्‍बर है 09907174334.

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

संजीव जी आभार उनसे बात हो गई आमंत्रित किया वे आ रहे हैं.
अरविंद जी ्देखा आप अब देखिये शुक्रिया लिंक देने का
दीपक जी उदय जी आभारी हूं.

vandana gupta ने कहा…

बेहद सराहनीय प्रयास है…………बस नेट से कैसे सबसे जुडेगे ।

Unknown ने कहा…

hardik shubh kaamnaayen........

yahin se

kyonki vahan aapne bulaya nahin.......

aur haan bulana bhi nahin.....

baad me lafdaa ho jata hai

raat ka maza subah musibat ban kar khada ho jata hai..ha ha ha ha ha

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

जी सही कहा अलबेला जी
वैसे में लाईव वेबकास्टिंग करूंगा सब सामने ताकि किसी को किसी के विचार/सब्द/शब्द-समूह से ऐतराज़ न हो

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

हार्दिक शुभकामनाएं.

रामराम.

Unknown ने कहा…

यहाँ पहुँचने वाले सभी श्रीब्लोगर्स को शुभकामनाएं .

प्रवीण त्रिवेदी ने कहा…

हमारी भी शुभकामनाएं !

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

शुभकामनायें.

ASHOK BAJAJ ने कहा…

हार्दिक शुभकामनाएं !

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

शुरू हो गया है क्‍या

धीरेन्द्र सिंह ने कहा…

प्रयास सराहनीय है। भविष्य में ऐसे आयोजनों में और व्यापकता और निखार आए यही कामना है। नेटकास्टिंग का विचार प्रशंसनीय है।

Shah Nawaz ने कहा…

यह प्रेम का सिलसिला यूँ ही चलता रहे,

मिलने-जुलने की आड़ में दिल मिलते रहें.


इस बहाने ही सही, आपस में कुर्बत बढती रहे,

प्रेमरस बरसता रहे, इश्कियां फूल खिलते रहें.



ब्लॉगर मिलन की हार्दिक शुभकामनाएँ!



प्रेमरस.कॉम

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...