25.11.10

जबलपुर के ब्लागर्स जुड़ेंगे एक तारीख को होटल सत्य अशोका में

श्री ......... के नगरागमन पर 
जबलपुर-ब्लागर्स-मीट
दिनांक: 01/12 /2010 /सायं: 06:00 बजे  से 
स्थान : होटल सत्य-अशोका जबलपुर 
स्थान : होटल सत्य-अशोका जबलपुर  
आयोजक : जबलपुर ब्लागर्स एसोसिएशन
 प्रायोजक : श्री समीर लाल उडनतश्तरी
निवेदक : महेंद्र मिश्रा,डूबे जी,बवालडाक्टर विजय तिवारी किसलय,आचार्य संजीव वर्मा ’सलिल’, गिरीश बिल्लोरे मुकुल
________________________
-:कार्यक्रम:- 
हिन्दी ब्लागिंग :एक विमर्श 
अतिथि  परिचय : समीर लाल द्वारा 
विषय  प्रवर्तन    : गिरीश बिल्लोरे मुकुल

    • मुख्य-वक्ता : महेंद्र मिश्रा,राजेश दुबे डूबे जी,बवाल,डा0विजय तिवारी किसलय,आचार्य संजीव वर्मा ’सलिल’,
     रात्री भोज:- 
    नोट :-भोज पूर्व ताज़े फलों का पेय  एवं अन्य पेय पदार्थ मीनू में शामिल हैं .
    (सूचना :- समीर लाल जी के आदेशानुसार जारी )
    (0^0)(0^0)(0^0)(0^0)

    [कल  इसी ब्लॉग पर सर्किट-हाउस भाग एक तथा  भाग दो के बाद की कड़ी अवश्य देखिये   ]

    22 टिप्‍पणियां:

    Khushdeep Sehgal ने कहा…

    फलों के पुराने सोमरस का इंतज़ाम नहीं है क्या...

    कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं...

    जय हिंद...

    अविनाश वाचस्पति ने कहा…

    ये ...... अद्भुत श्री हम तो नहीं
    क्‍योंकि हम नहीं करते हैं नगर आगमन
    मन में रहते हैं हिन्‍दी ब्‍लॉगरों के
    मन में करते हैं गुजर-बसर
    हम करते हैं, डोलते हैं, फिरते हैं
    ब्‍लॉगों पर
    ब्‍लॉग आगमन पर मन मिलते हैं
    वहीं मन के फूल मिलने पर
    खूब जोरों से खिलते हैं
    खिलखिलाते हैं
    पोस्‍टों और टिप्‍पणियों के
    नवांकुर फूट, फ्रूट बन जाते हैं
    ऊंट घोड़े अमेरिका जा रहे हैं हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग सीखने

    सिनेमा का बाजार और बाजार में सिनेमा : गोवा से

    अविनाश वाचस्पति ने कहा…

    भैया गिरीश इसकी कीमत दोगुनी करने के लिए नुक्‍कड़ पर अवश्‍य चिपकाइयेगा।
    हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग खुशियों का फैलाव है 
     
    प्रिंट मीडिया में वर्धा सेमिनार चर्चा : पाखी में प्रतिभा कुशवाहा ने लिखा : क्‍या आपने नहीं पढ़ा, वर्धा लाइव ...
     

    Satish Saxena ने कहा…


    जबलपुर में बवाल के साथ डूबने का पूरा खतरा मौजूद है ! दिल्ली फिर भी ठीक थी , न बवाल और न डूबे ! खैर हमारी शुभकामनायें !
    :-))

    भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

    डूबे जी तो अब मिलते ही नहीं.. चलिये अब वहीं मिल लेंगे.

    arvind ने कहा…

    कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं...

    बाल भवन जबलपुर ने कहा…

    Avinash jee
    zaroor lagaye

    समयचक्र ने कहा…

    @गिरीश जी,
    जरुर मुलाकात होगी.... आभार
    @सतीश सक्सेना जी,
    जबलपुर में डूबने के कोई चांस नहीं हैं ... बस एक जगह ही है इस लायक वो है भेडाघाट ... हा हा हा .. कभी जबलपुर संस्कारधानी जरुर आयें..आभार.

    महेंद्र मिश्र जबलपुर.

    बाल भवन जबलपुर ने कहा…

    @अविनाश वाचस्पति :-भैया गिरीश इसकी कीमत दोगुनी करने के लिए नुक्‍कड़ पर अवश्‍य चिपकाइयेगा।
    शुक्रिया

    डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

    आयोजन के लिए शुभकामनाएं...

    vandana gupta ने कहा…

    आयोजन के लिए शुभकामनाएं...

    सदा ने कहा…

    इस अवसर पर आप सभी को बधाई के साथ्‍ा शुभकामनायें ।

    बाल भवन जबलपुर ने कहा…

    खुशदीप सहगल@
    सोमरस का इंतज़ाम है

    बाल भवन जबलपुर ने कहा…

    खुशदीप सहगल@...HAA HAA HAA

    अनुपमा पाठक ने कहा…

    शुभकामनायें!!!

    ताऊ रामपुरिया ने कहा…

    हार्दिक शुभकामनाएं. प्रणाम!

    रामराम.

    Udan Tashtari ने कहा…

    सही है..खूब जमेगी महफिल!!

    Satish Saxena ने कहा…

    @ महेंद्र मिश्र ,
    शुक्रिया भाई जी ,
    इस निमंत्रण को याद रखूंगा !
    सादर

    Swarajya karun ने कहा…

    काश ! हम भी उधर होते !

    दीपक 'मशाल' ने कहा…

    koi naamcheen Hyderabaad se hain kya?

    S.M.Masoom ने कहा…

    शुभकामनायें हमारे वतन में सदा ही भाईचारा-शान्ति बनी रहे, रज़िया मिर्ज़ा का आदाब ..रज़िया राज़

    अगली पेशकश का इंतज़ार करें.समीर लाल जी आप सब को" अमन का पैग़ाम ब्लॉग पे कुछ सन्देश देंगे तारिख २९ Nov.

    शरद कोकास ने कहा…

    भैया हमे ज़रूर याद कर लीजो वरना मीटिंग सफल नही होगी ....

    Wow.....New

    धर्म और संप्रदाय

    What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...