1.1.10

नए वर्ष तुम्हारा स्वागत क्यों करुँ ...?



रस्म अदायगी के लिए
भेज देतें हैं लोग चंद एस एम एस
तुम्हारे आने की खुशियाँ इस लिए मनातें हैं क्योंकि
इस रस्म को निबाहना भी ज़रूरी है
किसी किसी की मज़बूरी है
किन्तु मैं  नए  वर्ष  तुम्हारा  स्वागत  क्यों करुँ ...?
अनावश्यक आभासी रस्मों में रंग क्यों भरूँ ?
पहले  तुम्हें आजमाऊंगा
कोई कसाबी-वृत्ति से विश्व को मुक्त करते हो तो
तो मैं हर इंसान से एक दूसरे को बधाई संदेशे भिजवाउंगा
खुद सबके बीच जाकर जश्न तुम्हारी कामयाबी का मनाऊँगा
तुम सियासत का चेहरा धो दोगे न  ?
तुम न्याय ज़ल्द दिला दोगे न ?
तुम मज़दूर मज़बूर के चेहरे पर मुस्कान सजा दोगे न ?
तुम विश्व बंधुत्व की अलख जगा दोगे  न ?
यदि ये सब करोगे तो शायद मैं आखरी दिन
31 /12 /2010 को रात अपनी बेटी के जन्म दिन के साथ
तुम्हें आभार कहूँगा....!
तुम्हारे लिए बिदाई गीत गढ़ूंगा !!
तुम विश्वास तो भरो
मेरी कृतज्ञता का इंतज़ार करो ?

6 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

बेटी का जन्म दिन मुबारक!!


वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-

नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

समीर लाल
उड़न तश्तरी

संगीता पुरी ने कहा…

बिटिया रानी को जन्‍मदिन मुबारक .. आपके और आपके परिवार के लिए भी नया वर्ष मंगलमय हो !!

राज भाटिय़ा ने कहा…

बिटिया को जन्म दिन की बधाई. आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाए

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बिटिया को जन्म दिन की बधाई, नये साल की घणी रामराम.

रामराम.

समयचक्र ने कहा…

गिरीश जी,
उम्दा प्रस्तुति...बेटी को जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई और ढेरो शुभकामनाये . चिरायु हो . ... आभार . नववर्ष की आपको और आपके परिजनों को हार्दिक शुभकामना और बधाई ...
महेन्द्र मिश्र.

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

बिटिया सदा सलामत रहे!

नया वर्ष हो सबको शुभ!

जाओ बीते वर्ष

नए वर्ष की नई सुबह में

महके हृदय तुम्हारा!

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...