इस पोस्ट के अनोखे होने से आप इंकार नहीं कर सकते |
Ad
गुरुवार, जून 30, 2011
बुधवार, जून 29, 2011
आध्यात्मिक चिंतक,विचारक,ब्लागर स्वामी अनंत बोध जी से वार्ता
उपनिषद,अनंत-बोध,श्रीयंत्र-मंदिर,एवम स्वामी विश्वदेवानंद ब्लाग्स के स्वामी, आध्यात्मिक चिंतक,विचारक, स्वामी अनंत बोध जी से वार्ता सुनिये :
अल्प-आडियो वार्ता
यू ट्यूब पर सुनिये साक्षात्कार
अल्प-आडियो वार्ता
यू ट्यूब पर सुनिये साक्षात्कार
दो कविताएं : तारीफ़ / बैसाखियां
तारीफ़
तुम जो कल तकआंकते थे कम
आज भी आंको
उतने ही नंबर दो मुझे जितने देते आए हो
मित्र ..?
मत मेरे यश को सराहो
मुझे याद है तुम्हारे
पीठ पीछे कहे विद्रूप स्वरों के शूल
जो चुभे थे
जी हाँ वे शूल जो विष बुझे थे
मित्र
अब सुबह हो चुकी है
तुम्हारी वज़ह से
सच तुम्हारी वज़ह से ही
मैंने बदला था पथ
जहां था ईश्वर
बांह पसारे मुझे सहारा दे रहा था
उसे ने ये ऊंचाई दी है मुझे
काश तुम न होते मुझे
कम आंकने वाले
तो आज मैं यहाँ न होता !!
**************************************************
बैसाखियां.....!!
अपनी बैसाखियों पर
तुम से ज़्यादा
यक़ीन करो...
वे झूठ नहीं बोलतीं
ये पीछे से प्रहार भी नहीं करतीं
ये बस साथ देतीं हैं
और तुम
अक्सर
उगलते हो ज़हर
करते हो प्रहार
पीठ के पीछे से
फ़ैंक देते हो
फ़र्श पर
उसे और चिकना करने
तेल
ताक़ि मैं गिर सकूं !!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Ad
यह ब्लॉग खोजें
-
सांपों से बचने के लिए घर की दीवारों पर आस्तिक मुनि की दुहाई है क्यों लिखा जाता है घर की दीवारों पर....! आस्तिक मुनि वासुकी नाम के पौरा...
-
Live -|| Day-1 || नार्मदीय ब्राह्मण समागम 2025 || 11-01-2025 || इंदौर
-
मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ एवम भुवाणा क्षेत्रों सावन में दो त्यौहार ऐसे हैं जिनका सीधा संबंध महिलाओं बालिकाओं बेटियों के आत्मसम्मान की रक...