25.12.09

पंचम-पुण्य-तिथि 28/12/09




 विनत-श्रद्धांजलि
पति:
काशीनाथ बिल्लोरे,
पुत्र-पुत्रवधु:
हरीश-विद्या,सतीश-संगीता, गिरीश-सुलभा
पुत्री-दामाद:
शोभा-रमेश गुहे,वन्दना-शरद जोशी,
सीमा-राजेन्द्र गुहे,
__________________________
पौत्रियां:
सोनिया,आस्था,गरिमा,प्रिया,अनुभा,
शिवानी,श्रद्धा,

पौत्र:
सौरभ,अंकुर,स्वर्णिम,सिद्दार्थ,
चिन्मय,शाश्वत,समर्थ,
__________________________
स्मरण-आयोजन
24/12/09:पत्रकारितासम्मान(समपन्न)
28/12/09: नारायण-सेवा(ग्वारीघाट)

__________________________

सव्यसाची-कला ग्रुप जबलपुर


1 टिप्पणी:

राज भाटिय़ा ने कहा…

हमारी तरफ़ से भी भाव भीनी श्रद्धांजलि !!

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
जन्म- 29नवंबर 1963 सालिचौका नरसिंहपुर म०प्र० में। शिक्षा- एम० कॉम०, एल एल बी छात्रसंघ मे विभिन्न पदों पर रहकर छात्रों के बीच सांस्कृतिक साहित्यिक आंदोलन को बढ़ावा मिला और वादविवाद प्रतियोगिताओं में सक्रियता व सफलता प्राप्त की। संस्कार शिक्षा के दौर मे सान्निध्य मिला स्व हरिशंकर परसाई, प्रो हनुमान वर्मा, प्रो हरिकृष्ण त्रिपाठी, प्रो अनिल जैन व प्रो अनिल धगट जैसे लोगों का। गीत कविता गद्य और कहानी विधाओं में लेखन तथा पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशन। म०प्र० लेखक संघ मिलन कहानीमंच से संबद्ध। मेलोडी ऑफ लाइफ़ का संपादन, नर्मदा अमृतवाणी, बावरे फ़कीरा, लाडो-मेरी-लाडो, (ऑडियो- कैसेट व सी डी), महिला सशक्तिकरण गीत लाड़ो पलकें झुकाना नहीं आडियो-विजुअल सीडी का प्रकाशन सम्प्रति : संचालक, (सहायक-संचालक स्तर ) बालभवन जबलपुर

Wow.....New

रिजर्व बैंक में इंग्लैंड से 100 मी सोना क्यों वापस प्राप्त किया ?

Listen also to podcasts on YouTube Channel     जी हां भारत ने 46.91 मेट्रिक टन सोना बैंक ऑफ़ इंग्लैंड और बैंक ऑफ़ जापान के पास ...

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में