श्रीमति
संध्या जैन “श्रुति” कृत कृत नर्मदा-महाकाव्य का विमोचन पूर्व केंद्रीय मंत्री  प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में तथा पंडित श्रीयुत  शिव कुमार मिश्र (अपर महाप्रबंधक व्ही एफ़ जे. )
 की अध्यक्षता में स्थानीय मानस भवन प्रेक्षागार
में दिनांक 29 जनवरी 2012 को किया जावेगा. समारोह के विशिष्ठ अतिथि  महापौर  श्री
प्रभात साहू श्री भागीरथ कुमरावत (भोपाल) श्री राजेश माहेश्वरी होंगे वक्ता के रूप
में पं..श्री द्वारका नाथ शुक्ल शास्त्री. आचार्य भगवत दुबे .श्री के एल नेमा,आर. एन
विश्वे आमंत्रित हैं. 
                 इस अवसर आयोजक संस्थाओं द्वारा डा०
श्रुति की मातुश्री  श्रीमति कमला जैन, साहित्यकार
श्री मणि मुकुल, एवम श्री अंशलाल पंद्रे जी को सम्मानित किया जावेगा. 
        राष्ट्र पति पुरस्कार प्राप्त लेखिका एवम
कवयत्रि डा० श्रुति को “सव्यसाची” अलंकरण , एवम   श्री चंद्रकात
जैन को भी सम्मानित किया जावेगा. 

 
 
 
