21.3.10

आभास जोशी से एक मुलाक़ात


29 मार्च 2010 आभास  के  जन्म दिवस पर अग्रिम रूप से हार्दिक-शुभ कामनाओं के साथ आज का पाडकास्ट प्रस्तुत है.आभास ने साक्षात्कार के दौरान बताया कबीर को गायेंगे आभास संगीतकार होंगें श्रेयस  जी
   
भावों की हाथ सलाई ले हम शब्द बुने तुम सुर देना
***********************
जीवन के सफर में हमने भी  भी
कुछ सपन बुनें तुमको लेकर .
कुछ स्वपन मेरे थे मुक्त गीत
कुछ सपनों के तीखे तेवर ..?
मन की पीडा जब गीत बने श्रेयस होगा तुम सुर देना ...!!
*************************
आभास मुझे था जीवन में
कुछ ऐसा हम कर जाएंगे
देंगें इक मुट्ठी दान कभी
भर-भर के झोली पाएँगें ..!
जब मन इतराए बादल सा तुम सावन का रिम झिम सुर देना !!
_____________________________________



आभास और मेरे साथ हिंद युग्म पाडकास्ट [पृष्ठ आवाज़ पर ] की बातचीत सुनने यहाँ क्लिक कीजिये
my singer

16 टिप्‍पणियां:

संगीता पुरी ने कहा…

आभास जोशी से परिचय करवाने के लिए धन्‍यवाद .. वे बहुत प्रतिभासंपन्‍न हैं .. गीत अच्‍छा लगा .. श्रेयस जोशी से होनेवाली बातचीत का भी इंतजार है !!

shikha varshney ने कहा…

Oh ho.... ye balak aapko kahan mil gaya...podcast abhi sunte hain aaram se...bahut shukriya.

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

पूरा सुनिए वो खुद बताएगा की कहाँ मिला ?

Udan Tashtari ने कहा…

सुनकर आभास से मानस भवन में हुई मुलाकात याद आई..बहुत बढ़िया.

दीपक 'मशाल' ने कहा…

आवाज़ बीच-बीच में स्पष्ट नहीं है लेकिन रोचक है बातचीत..

दीपक 'मशाल' ने कहा…

एल्बम डालने का विचार अच्छा लगा और आपके समाजसेवा के प्रयासों के लिए नमन..

दीपक 'मशाल' ने कहा…

आभाष को जन्मदिन की अग्रिम बधाइयाँ.. और फिल्म के सफल होने के लिए भी शुभकामनाएं.

दीपक 'मशाल' ने कहा…

कहीं-कहीं आवाज़ गायब होती सी क्यों है? अभाश का भी तकिया कलाम आपकी ही तरह 'क्या बात है!!' है..

दीपक 'मशाल' ने कहा…

कबीरदास जी के दोहे अपने आप में हीरे हैं जो एक सच्चे इंसां का जीवन जीने के लिए परम आवश्यक हैं.. उन्हें गाने के लिए बालक का आभार.

समयचक्र ने कहा…

परिचय करवाने के लिए धन्‍यवाद

aman ने कहा…

MAA NARMADA KI GOD SE KAI HASTIYON NE SARE VISHV MAIN SANSKARDHANI KA NAA ROSHAN KIYA HAI.....

GURU DEV KE AASHISH SE AAP BHI USI PATH PAR NIRANTAR BADTE RAHEN YAHI KAMNA BABA SE KARTA HUN .............OM SAI RAM .............

राज भाटिय़ा ने कहा…

आभास जोशी से मिलवाने के लिये आप का धन्यवाद

Gautam RK ने कहा…

Happy Birthday To Abhas and Congrates to YOU sir!!



"RAM"

Kulwant Happy ने कहा…

अद्भुत महाराज। थैंक्स थैंक्स। आभाश जोशी के साथ आपकी बातचीत बेहद अच्छी लगी।

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

आप सभी के हार्दिक आभारी है हम

Shayar Ashok : Assistant manager (Central Bank) ने कहा…

voice of india के वक़्त से ही आभास के हम , दीवाने हैं ....hum dua hai, maata shaarde ki kirpa inki awaaz per hamesha bani rahe...........

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...