20.8.18

कृष्णं वन्दे जगतगुरु


【 *शोध दृष्टिपत्र* 】
[ कृष्ण ईश्वर के अवतार हैं इस बात को नकारने का सामर्थ्य अब शेष नहीं होना चाहिए कुछ तर्कवादी एवं वामपंथी चिंतक ईश्वर एवम भारतीय सनातन के अस्तित्व को ही नकारने के उद्देश्य से कर्मयोगी कृष्ण एवं मर्यादा पुरुषोत्तम राम को सिरे से खारिज करने की चेष्टा में बरसों से सक्रिय हैं. जन्माष्टमी के पर्व पर कृष्ण के सन्दर्भ में अपनी बात रखते हुए महायोगी कृष्ण के अस्तिव के समर्थन में अपने विचार रख रहा हूँ , ]
मेरा मंतव्य है कि जिस कृष्ण से सर्वहारा के प्रति संवेदना भाव का प्रादुर्भाव हुआ उसे अस्वीकृत करना गैरवाज़िब ही नहीं सिरे से खारिज करने लायक है.
भारतीय सनातनी संस्कृति के महानायक कृष्ण को काल्पनिक कैरेक्टर की संज्ञा देना तथा महाभारत की घटनाओं से असहमति होना भी आयातित वैचारिक षडयंत्रों का एक नमूना ही है.
*श्रीकृष्ण काल का नियतन*
विकी पीडिया में दर्ज विवरण अनुसार कृष्ण का जीवन काल ईसा के 3200 से 3100 वर्ष पूर्व का होना अनुमानित है जबकि कुछ विद्वान कृष्ण के काल को ईसा के 1000 साल पूर्व का मानते हैं. हम भी महाभारत काल को मोटे तौर पर 5 से 6 हजार साल पूर्व का मानते हैं. यहाँ वैदिक काल का ज़िक्र आवश्यक है जो कर्मयोगी कृष्ण के जीवन काल के उपरांत का माना जाता है. इसे ईसा के 1500 वर्ष पूर्व का माना जाना चाहिए तो उसके 1500 वर्ष पूर्व का कालखंड कृष्ण का कालखंड कहा जा सकता है. पश्चिमी विचारकों ने अंतत: रामायण काल एवं महाभारत काल के प्रति सकारात्मक रूप से सहमती व्यक्त की किन्तु कुछ विचारकों ने इस पर ख़ास सहमति न देते हुए ऋग्वेद के हवाले से आर्यों और कृष्ण के वंश मध्य संघर्ष का जिक्र भी किया है. सनातन संस्कृति का अभ्युदय वैदिक काल के पूर्व का है. कृष्ण का कालखंड आर्य आगमन के पूर्व का माना जाए तो स्वाभाविक है कि कृष्ण के कुल के लोग जो पेशे से गोपालक थे का वैदिक कालीन समाज से संघर्ष अवश्यम्भावी है क्योंकि कृष्ण के समाधिष्ठ होने के बाद यदुवंश के हाथ से सत्ता का छूटना और आर्यों द्वारा सुनियोजित तरीके से प्रशासनिक एवं सामाजिक व्यवस्था हाथों में लेना संघर्ष का एक प्रमुख कारण हो सकता है. *आर्यों का कृष्ण से युद्ध नहीं हुआ बल्कि उनके वंश से सम्भव है ।*
जन्माष्टमी के अवसर पर हम इस बिंदु पर विमर्श करना चाहते हैं कि
क्या कृष्ण मानवतावादी न थे ..?
और
क्या उनको सिरे से खारिज कर देना चाहिए ?
प्रथम प्रश्न के उत्तर में मेरा मत है कि वास्तव में कृष्ण महान मानवतावादी व्यक्तित्व के धनी थे. उनका जीवनवृत देखने से इस बात की पुष्टि भी होती है कि वे केवल करुणाकर थे जिनने असम के पराक्रमी राजा नरकासुर की कैद से जिन्हौने 16 हजार स्त्रियों को मुक्त कराया और उनको अपने राज्य में सुरक्षा प्रदान की . कृष्ण की परन्तु उन्होंने आठ महिलाओं से शादी की। उनकी आठ पत्नियों के नाम रुक्मिणी, सत्यभामा, जाम्बवती, कालिंदी, मित्रविंदा, नाग्नाजिती, भद्रा और लक्ष्मणा थीं . राधा से कृष्ण का मात्र आद्यात्मिक सम्बन्ध था.
दूसरा उदाहरण *कृष्ण ने किशोरावस्था में साथियों के साथ गोपियों के दूध दही माखन से भरे घड़ों को तोड़ कर मथुरा में दूध दही माखन की आपूर्ति रोक कर कंस के विरुद्ध क्रान्ति के संकेत दिए. कालान्तर में कंस का वध कर सामुदायिक दासता को ख़त्म करते हुए प्रशासनिक व्यवस्था अपने पास कर ली.*
कृष्ण व्यक्ति पूजा के विरोधी थे इस बात की पुष्टि इस तथ्य से भी सहज हो जाती है कि उनने इंद्र देव की पूजा के खिलाफ सभी को एकजुट किया और इंद्र के बदले की भावना से किये अत्याचार को रोकने पर्वत को छतरी बना कर जनता की रक्षा भी की .
कृष्ण ने दम्भी दुर्योधन के अत्याचार से मुक्ति के लिए जिस तरह पांडवों का साथ दिया उसे भारतीय सनातनी व्यवस्था का वो उज्जवल पक्ष उभरता है जिसमें सबसे पहले सबसे पीड़ित की मदद के लिए आगे आना चाहिए साथ ही आगे बढ़ क्र मदद करना चाहिए.
द्वापर में नारी के प्रति दोयम व्यवहार को कोई स्थान न था सो अगर हम मान लें कि आर्य कृष्ण के उपरांत भारत आए तथा वेदों की रचना की तो यह हमारी सनातन प्रणाली से ही लिया गया सन्देश था जिसे उन्होंने (आर्यों ने) स्वीकार्य किया कि स्त्री-पुरुष में समानता होनी चाहिए. तथा वेदों में लिपिबद्ध भी किया गया.
*वैदिक भारत में नारी की स्थिति*
संयुक्त परिवार प्रथा प्रचलित थी .
अस्पृश्यता, सती प्रथा, परदा प्रथा, बाल विवाह आदि का प्रचलन नहीं था .
शिक्षा एवं वर चुनने का अधिकार महिलाओं को था . विधवा विवाह, महिलाओं का उपनयन संस्कार, नियोग, गन्धर्व एवं अंतर्जातीय विवाह प्रचलित था.
वस्त्राभूषण स्त्री एवं पुरूष दोनों को प्रिय थे.
अपाला, घोष, मैत्रयी, विश्ववारा, गार्गी आदि विदुषी महिलाएं थीं।
उपरोक्त विवरण स्पष्ट रूप से साबित करने में सफल है कि आर्यों के काल के पूर्व अर्थात राम एवम कृष्ण काल में नारी को साम्य अवसर थे । कृष्ण काल में अधिक स्वाधीनता मिली थी जो रामायण काल में रक्ष-संस्कृति के पोषक रावण ने राज परिवार तक सीमित थी ।
वर्तमान सन्दर्भ में देखा जाए तो अत्याधुनिक विचारक जो भारत की सनातन व्यवस्था के खिलाफ हैं कृष्ण एवं उनके काल में सामाजिक व्यवस्था को क्या उनको सिरे से खारिज कर देना चाहते हैं जबकि द्वापर में अस्पृश्यता, दास-प्रथा, भिखारियों और कृषि दासों का न होना एक उल्लेखनीय तथ्य है जो वेदों में भी कालान्तर में लिखा गया .
सुधि पाठको रामायण एवं महाभारत के शीर्ष पुरुष राम एवं कृष्ण की गाथाएं न तो भ्रामक हैं न ही काल्पनिक अपितु मूल कथानक में दौनों ही अस्तित्व में थे जिसकी पुष्टि वैज्ञानिकों द्वारा भी की जा चुकी है और कार्बन टेस्ट से भी भारतीय संस्कृति के अस्तित्व को हाल में 50 से 55 हज़ार वर्ष पूर्व के मानव जीवन एवम अन्य अवशेष मिलने की पुष्टि हुई है । अत: उनको काल्पनिक मानना सनातनी व्यवस्था के साथ अतिचार होगा . अस्तु हम सनातनी व्यवस्था के समर्थन में सतत अध्ययन करते कराते रहें तथा वाम-विचारकों के अनर्गल प्रलाप को रोकने संकल्पित हों. साथ ही अपने घर आनेवाले अन्य वर्ण के लोगों एवम अपने बच्चों को सन्दर्भों के साथ बताएं कि भारतीय सनातन संस्कृति एवम परम्पराएं माइथ अर्थात काल्पनिक नहीं सत्य है । एक बात और ध्यान दीजिए कि क्रिश्चियन इतिहास 2500, मुस्लिम इतिहास 1500 वर्ष तक का है । जबकि हमारा इतिहास 50 हज़ार से अधिक पुराना है लिपिबध्द भी था जो तक्षशिला के उस ग्रंथालय में सुरक्षित था जिसे डाकू लुटेरे विदेशियों ने जला दिया था आपने सुना ही होगा कि तक्षशिला की लायब्रेरी की आग कई दिनों तक बुझी ही न थी ।

*शोध दृष्टिपत्र*
*गिरीश बिल्लोरे मुकुल*
969/1, गेट नम्बर 4
स्नेह नगर रोड, जबलपुर
482002
girishbillore@gmail.com

17.8.18

समय से आगे के चिंतक महात्मा अटल जी


आज स्तब्ध हो जाना लाज़िमी है जिसकी अवधारणा थी कि डेमोक्रेटिक सिस्टम में हिंसा और वैमनस्यता का कोई स्थान न नहीं । एक कवि के अतिरिक्त शायद ही कोई इतना नरम रुख रखता हो एक सियासी होने के बावज़ूद ।
हिंसा के विरुद्ध एक समरस वातावरण निर्माण की कोशिश को ये देश याद रखेगा ।
अटल बिहारी वाजपेयी जी के जबलपुर आगमन पर हम युवा पीढ़ी के लोग अक्सर उस सभा में ज़रूर जाते थे । मैं तो उनकी मानवीय संवेदनाओं पर आधारित जीवन क्रम का प्रभाव देखना चाहता था । उनके वक्तव्यों में समकालीन परिस्थितियों के लिए सामाजिक सहिष्णुता के लिए जो भी कंटेंट्स होते थे सृजन के विद्यार्थी के रूप में मेरे अनंत तक उतरती थी । वक्तता के रूप में अपनी ओर सम्मोहित करने के मुद्दे पर विश्व के महान वक्ताओं में श्रीमती इंदिरा जी , ओपराह विनफ्रे मार्टिन लूथर किंग, के ऊपर रखता हूँ । क्योंकि वे जो कहते थे उसे जीते भी थे उनकी जिव्हा से निकली ध्वनि कोरे शब्द न थे उनमें सत्यबोधित हो जाने के सहज गुण मैने ही नहीं सभी ने महसूस किए ही होंगे । उनको सियासी नज़रिये से न देख पाऊंगा क्योंकि उनकी छवि अधिसंख्यक भारतीयों में साहित्यकारों की थी । उनकी कविताओं को ध्यान से समझा जाए तो वे मानवीय मूल्यों का पोषण करती नज़र आती हैं । वे हिंदू थे पर हिंदुत्व के समरसता वाले पहलू के पैरोकार थे यानी आध्यात्मिकता से भरे थे लबालब ।
1980 में जन्मी मुखर सियासी कवायद के पूर्व से ही उनका कद सांसद के रूप में बड़ा था ।
*अटलजी के जीवन मूल्यों को आत्मसात करके ही हम विश्व में आगे ला सकतें हैं अटल जी के जीवन दर्शन में समरसता उनकी सम्मोहन शक्ति का आधार है

*अटलजी को समर्पित कविता*
मस्तैला अलबेला कवि था
प्रखर मुखर नवयुग का रवि था
^^^^^^^^
नवचिंतन , अध्ययन के दिन थे
तबसे तुमसे है मिलना जारी ।
मस्ताने वक्ता तबसे ही अपनी
चली आ रही तुमसे यारी ।।
रिश्ता जाने क्या दुनियाँ वाले
इक कविता का अपने कवि का ।।
*****
न देखा छूकर ही है तुमको
न ही सनमुख संवाद किया है ।।
जितना अब तक बोला है मैंने -
तेरा सब कुछ हुआ दिया है ।।
दुश्मन से भी रार न पाली
असर पड़ा तुमसे प्रखर कवि का ।।
*******
वर्ष सतहत्तर याद है सबको
विश्व मंच पर अभिव्यक्ति का ।
लोहा मनवाया था तुमने तब
इस भारत की शक्ति का ।।
मुस्काए जब बुद्ध विश्व हतप्रभ
मरुथल में हुआ उदय नए रवि का
^^^^^^
संख्याबल को सम्मानित कर
तेरह दिन में दिल जीत लिए ।
दुश्मन के द्वारे जा पहुंचे-
साथ सनेही गीत लिए ।।
कुलघाती ने वार पीठ पर किया
छलनी हुआ मानस कवि का ।।
*******
बाँया हाथ उठाया बोले
अब हार नहीं मानूँगा मैं।
पथ पे छल बो दो कितने भी
अब रार नहीं पालूंगा मैं ।।
जिससे मेरा मन आलोकित
ये प्रकाश है अटल रवि का
*******
मृत्यु को औक़ात बताना
जीवन का संवाद सुनाना ।
तुमसे बेहतर किससे सम्भव
देशराग का बेहतर गाना ।।
कूच किया अब कब आओगे
क्या उत्तर है बोलो तुम कवि का ।।
*********
*गिरीश बिल्लोरे मुकुल*



12.8.18

सावन के तीज त्यौहारों में छिपे सन्देश भाग 01

मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ एवम भुवाणा क्षेत्रों सावन में दो त्यौहार ऐसे हैं जिनका सीधा संबंध महिलाओं बालिकाओं बेटियों के आत्मसम्मान की रक्षा से बाबस्ता है । अक्सर सोचता था कि इन तीज त्यौहारों का कोई न कोई कारण अवश्य ही है । नानी दादी माँ से सुनी कहानी को जैसा समझा उसे आप सुधि जनों तक पहुंचाना मेरी जवाबदारी है सो देखिये ये लोककथा जो दो त्यौहारों को जन्म देती है उद्देश्य साफ है कि समकालीन चिंतक चाहते थे कि नारी के अधिकारों की पुनर्व्याख्या की जावे तथा ग्रामीण भारत की भोली भाली जनता को समझाया जावे  कि सनातन संस्कृति में नारी के अधिकार समान थे । यह पर्व एक सामाजिक पुनर्जागरण के उद्देश्य से शुरू हुआ है अब आप भी देखिए
जिरोती एक बेहद नाज़ुक और अतिसुन्दर बालिका थी । बड़े सुख से पली बढ़ी जिरोती जब युवा हुई तो उसका विवाह एक सुयोग्य वर से कर दिया गया । उसे कोई संतान भी न हुई थी वंश वृद्धि होते देख सास उसे ताने देने लगी ।
जिससे क्षुब्ध होकर जिरोती ने ससुराल छोड़कर मायके वापस जाना तय किया, और एक दिन वो घर से निकल पड़ी ।
श्रमसाध्य पैदल यात्रा से पांवों से खून रिसने लगा तक के चूर बालिका एक पेड़ के नीचे सो गई । उसे मालूम न था कि पास ही एक सांप की बाँबी है । कुछ देर में ही उसे गहरी नींद आ गई ।

बाँबी से निकले साँप ने देखा कि बालिका अकेली पेड़ के नीचे लगभग बेसुध पढ़ी है, और घनघोर जंगल में इंसान का रुकना खतरे से खाली नहीं । साँप को दूर से जानवरों का झुंड आता भी दिखाई दिया । बस साँप ने जिरोती को मन ही मन बहन स्वीकार उसकी रक्षा करना तय कर लिया । और उसके सर पर फन तान कर रक्षक बन गया । जानवर दूर से ही डर के वापस लौट गए ।
अचानक जिरोती की नींद खुली नज़ारा देख घबरा गई । साँप ने उसे समझाया कि - बैण, डरो मत मैं तुम्हारा भाई हूँ तुम्हारी हर मुसीबतों में तुम्हारे साथ नज़र आऊंगा ।
उधर सास जब जागी और घर के बाहर निकली तो आश्चर्य हुआ कि पैरों की सुनहरी छाप देहरी से बाहर जाती देख उसने झट जिरोती जिरोती की आवाज़ लगाई । जिरोती के कमरे में झाँककर देखा तो सास समझ गई कि पक्का *घर की लक्ष्मी थी जिरोती जो उसके तानों से रूठ कर चली गई ।*
गाँव वालों के साथ उन्हीं पदचिन्हों का अनुशरण करते घनघोर जंगल में जा पहुंची । जहां पेड़ पर पंछी खूब चहचहाते नज़र आए । पेड़ स्वर्णिम आभा युक्त था पेड़ का तना चाँदी के खंभे की तरह चमक रहा था जिरोती वहां न थी उसके वैसे ही पैरों के निशान जिस दिशा में जा रहे थे उसी दिशा में सब उसी दिशा में चल पड़े।
उधर अपने आसरा पाने जिरोती पीहर जा पहुंचीं माँ ने बिन बुलाई बेटी को आया देख उसे उल्हाना दिया कि *तुम ससुराल छोड़कर क्यों बिना बुलाए पीहर आ गईं ।*
माँ की बात सुन उसे गहरा विषाद हुआ और वो रोने लगी और इस दुःख से उसकी सांस रुक गई
उधर ससुराल वाले जिरोती के पीहर पहुंचे तथा भाई नाग भी पहुंच गया । जिस दिन जिरोती ने अपने प्राण त्यागे वो सावन की अमावस्या का दिन था जैसे ही बेटी ने प्राण त्यागे वैसे ही पीहर की दीवार पर पुतलियाँ प्रगट हो गईं ।
अब तो सभी को पक्का विश्वास हो गया कि जिरोती कोई देवी ही थी । सब एक साथ चलते चलते जिधर पहुंचे वो तो जिरोती का पीहर था । जहां घर से रोने की आवाज़ें आ रहीं थीं इस बीच जिरोती का मानस भाई सांप भी भीड़ में उपस्थित हो गया ।
साँप कहा - बेटी और बहू घर की लक्ष्मी होती है आप दौनों ने जिरोती को अपमानित किया दुःख दिया । इसी कारण वो आप सबको छोड़कर चली गई अपनी बहन के वियोग में मैं भी बहुत दुःखी हूँ । साँप का आर्त विलाप सुन सभी का मन भारी हो गया । सभी ने शपथ ली कि वे अब न बहू को न बेटी को कभी भी दुःखी करेंगे । तब सांप ने बताया कि हरियाली अमावस्या को आप सब घर की दीवार पर पाँच से सात पुतलियाँ बनाके देवी जिरोती की पूजन करें ताकि इस बात की याद बनी रहे कि किसी बहू या बेटी को दुःख पहुंचाया जावे । साँप लगातार अगले 5 दिन तक वहीं रुका और पॉचवे दिन उसने भी बहन के वियोग में नाग पंचमी के दिन प्राण त्याग दिए ।
सुधि पाठकों हरियाली अमावस्या के पूर्व मालवा निमाड़ और भुवाणा क्षेत्रों में ये स्मृति दिवस *नागजिरोती* के भित्ती चित्र दीवार पर उकेर कर उनकी पूजा की जाती है । तथा घर की बुजुर्ग महिला यह कहानी सबको सुनातीं हैं । देवी जिरोती के चित्र के साथ पुतलियाँ, प्रसूता स्त्री, खेलते बच्चे , अर्थात हर वो वस्तु उकेरी जाती है जो ग्रामीण सुखी जीवन को प्रदर्शित की जाती है । साथ ही नाग देवता के चित्र दीवार पर उकेरे जाते हैं । जो जिरोती के चित्र के ठीक ऊपर बनाए जाते हैं।
नाग देवता की पूजा में चंदन, दूध, सफेद फूल , नारियल, मटर के भुने हुए दाने, जवार की लाई आदि का प्रयोग होता है ।
*यह लोककथा केवल नारी के सम्मान को बढ़ावा देना है साथ ही साथ गृहणियों में खुशहाल परिवार की भावना के चिर स्थाई रखने का प्रयास है साथ ही भित्ती चित्रांकन कर कलात्मक अभिरुचि एवम सृजनात्मकता को अक्षुण बनाने की कोशिश है*
प्रस्तुति :- गिरीश बिल्लोरे मुकुल
girishbillore@gmail.com

6.8.18

भारतरक्षा पर्व : कलेक्टर तथा व एसपी ने भी सैनिकों के लिए लिखे सन्देश

     
 स्लम की प्रतिभा  मास्टर तरुण अहिरवार ने आखिर अपने सैनिक के साथ डीएम साहिबा
 का फोटो करवा ही लिया .  


 जागरण पत्र समूह द्वारा 6 वर्षों से चलाई जा रही है एक मुहिम जिसे  भारत रक्षापर्व  के नाम से जाना जाता है. 02 अगस्त 2018 को जबलपुर से सैनिकों के लिए शहर भर के शैक्षिक संस्थानों स्वयम सेवी संगठनों से रक्षा-सूत्र एकत्र करते हुए रक्षा पर्व रथ को संभागीय बालभवन जबलपुर से भोपाल के लिए  कलेक्टर छवि भारद्वाज व एसपी अमित सिंह ने रथ को हरी झंडी दिखाकर भोपाल के लिए रवाना किया गया ।
भारतरक्षा पर्व का समापन संभागीय बाल भवन में किया गया । जहां कलेक्टर छवि भारद्वाज व एसपी अमित सिंह ने रथ को हरी झंडी दिखाकर भोपाल के लिए रवाना किया। बाल भवन में हुए समापन समारोह मेंनई दुनिया परिवार से यूनिट हैड गुरुदयाल सिंह, संपादक अनूप शाह के साथ संभागीय बाल भवनके संचालक गिरीश बिल्लौरे उपस्थित रहे । बाल भवन के बच्चों ने देशभक्ति गीतों से सजी प्रस्तुतियां डॉ.शिप्रा सुल्लेरे के निर्देशन में दी ।  




डॉ. रेणु पांडे के निर्देशन में बच्चों ने राखियां और कार्ड बनाकर सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए भेजे । कार्यक्रम की आयोजना में श्री देवेन्द्र यादव एवं श्री सोमनाथ सोनी की विशेष भूमिका थी.


बाल भवन से लगभग हजार राखियां सैनिकभाइयों के लिए भेजी गईं। कलेक्टर छवि भारद्वाज ने बाल भवन के बच्चों की प्रतिभा को सराहा । उन्होंने कहा कि नईदुनिया के भारत रक्षा पर्व अभियान से जुड़ना गर्व की अनुभूति है। एसपी अमित सिंह ने कहा कि सैनिक बाहरी तौर पर हमारी रक्षा कर सकते हैं लेकिन समाज, घर-परिवार में आंतरिक रूप से रक्षा हम लोगों को ही करना है। इसलिए हम संकल्प लें कि यदि किसी विवाहित महिला से राखी बंधवाते हैं तो प्रण करें कि हर विवाहित स्त्री का सम्मान करेंगे। इसी तरह यदि
अपनी छोटी बहन से राखी बंधवाते हैं तो प्रण लें कि उनकी उम्र की या उससे छोटी सभी बहनों व बेटियों की रक्षा करेंगे .
कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज तथा व एसपी श्री अमित सिंह ने भी लिखे सन्देश
सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए कलेक्टर जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने भी सन्देश लिखकर इस अभियान को उंचाई प्रदान की .


एसपी श्री अमितसिंह  को  समारोह स्थल पर आता देख बाल भवन के एक नन्हें बच्चे ने कहा :- ये असली पुलिस है क्या..?
एस पी अमित सिंह ने उस बच्चे के भोलेपन पर आकर्षित होकर उसेबताया :- “हाँ.. बेटा असली है... और प्यार से गले लगाया साथ ही उसे अपनी कैप पहनाकर पूछा – आप भी पुलिस बनोगे .


    कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज को लौटाया उनके बालपन में बेटियों ने
 दिन भर की व्यस्तता एवं प्रशासनिक दायित्वों का निर्वाहन करना अपने आप में कठिन साधना है. पर अगर बच्चों से आप घिरे तो समझिये आपकी थकान ही निकल जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज के साथ . वे जब वापस जा रहीं थीं तो बालिकाओं ने सैल्फी की इच्छा ज़ाहिर की उनकी सहमती मिलते ही बेटियों ने खूब सैल्फी ली डी एम साहिबा के साथ.

प्रेस क्लिपिंग्स 
रिपोर्ट: सुश्री अनुकृति श्रीवास्तव, श्रीमती अर्चना ठाकुर, के साथ श्री पियूष बाजपेई 
दुबई से आई बेटी श्रीया ने भी भेजी राखी 



3.8.18

समय यात्रा असंभव है

          
 [ टाइम मशीन के ज़रिये समय यात्रा  {  time-tour } के सन्दर्भ में मेरा पिछ्ला आलेख :- ये भी नहीं अरे भाई ये नये भी नहीं ! आपने अगर न देखा हो तो कृपया इस लिंक पर पहले उसे देखिये फिर यहाँ उसी तारतम्य में इस आलेख को पढ़िए ]

ये भी नहीं अरे भाई ये न ये भी नहीं ! शीर्षक से लिखे आलेख में टाइम-ट्रेवल को या टाइम टूर को लेकर  तार्किक आधार पर पूरी ज़िम्मेदारी के साथ इस अवधारणा को खारिज करता हूँ. 
    यात्रा का अर्थ समझने के पूर्व सभी समझते ही हैं कि यात्रा एक भौतिक क्रिया है . जिसकी दिशा, गति, उद्देश्य, माध्यम, और यात्री सब कुछ तय शुदा है. ये तय करने वाला शरीरी होता है जिसे यात्री कहा जाता कि उसे किस दिशा, गति, उद्देश्य, माध्यम, से यात्रा करनी है. आइये आगे टाइम-ट्रेवल की थ्यौरी की विवशाताओं को  दिशा, गति, उद्देश्य, माध्यम, आदि के साथ-साथ  कर लेते हैं 
दिशा :- हर यात्रा की दिशा तय है अर्थात दस डायरेक्शन में से कोई कहीं भी जा सकता है. तय जाने वाले को करना है. समय  की कोई दिशा तय नहीं होती . उदाहरणार्थ आज 3 जुलाई 2018 है कल 2 जुलाई 2018 थी. मुझे बीते कल के 12:45 बजे में जाना है तो कौन सी दिशा तय करूंगा ? समय-यात्रा का सिद्धांत यहाँ विवश है .    
गति :- मेरी गति क्या होनी चाहिए ? समय यात्रा का सिद्धांत यहाँ भी मौन ही होगा .
उद्देश्य :- सामान्य यात्रा एवं समय यात्रा दौनों  के  उद्देश्य निर्धारित है पर क्या समय यात्रा में पिछले दिन की घटना की छवि वास्तविक रूप से नज़र आ सकती है..? उत्तर न में ही होगा ..... क्योंकि कल मैं जिस समारोह का सह आयोजक था उसमें लगभग 500 लोग जुड़े थे और वे सब जब मैं यह लिख रहा हूँ सो रहे होंगे. वे भौतिक रूप से उस स्थान पर न आएँगे . न तो सूर्य का प्रकाश होगा न ही वैसी परिस्थितियाँ . केवल मेरे मष्तिष्क में दृश्य मौजूद हैं जिसे सिर्फ मैं ही महसूस करूंगा तो किसी मशीन को ज़रिया [माध्यम] बनाने की कल्पना बेवकूफी ही तो है.
माध्यम :- यात्रा किसी साधन से की जाती है सब जानते हैं- रेल, बस, कार, वायुयान, आदि आदि . जिनके उपयोग से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाया जा सकता है न कि एक समय से दूसरे समय तक . अर्थात 3 अगस्त 2018 मध्य रात्री 00:37 बजे  से पीछे या आगे जाने के लिए किसी मशीन की कल्पना ही आधारहीन सोच है. अगर मशीन बन भी गई तो वह आपको बेहोश करने की मशीन होगी जिसकी वज़ह से आप अन्य मुद्दों के लिए बेहोश हो जाएंगे और केवल भूत और भविष्य की काल्पनिक घटनाओं में खोते चले जाएंगें भौतिक रूप से आप मशीन में मरे हुए से पड़े होने . मष्तिष्क के साथ साथ केवल आपकी देख कर महसूस करने की प्रणाली ठीक  काम करेगी यह प्रणाली स्वप्न देखने की प्रणाली है जिसके लिए किसी मशीन की ज़रूरत नहीं होती शरीर ही वह मशीन है. 
मेरी विश्व को सलाह है कि इस आलेख के बाद कोई भी समय-यात्रा पर विमर्श / शोध / आदि पर समय व्यय न करे. 
    

2.8.18

ये भी नहीं अरे भाई ये न ये भी नहीं !



1928 में आई एक फिल्म में सेलफोन की क्लिपिंग 

आज जिस बिंदु पर चर्चा करना चाहता हूँ वो सनातन शब्द नेति नेति या  नयाति नयाति ... अर्थात ये भी नहीं अरे भाई ये न ये भी नहीं ! दिनों से एक बात कहनी थी परन्तु सोचता था कि – संभव है कि आगे आने वाले और बीते समय की यात्रा की जा सकती है. परन्तु वास्तव में यह एक असत्य थ्योरी ही है. जिसे मानवीय मनोरंजन के लिए गढ़ा गया है .
ये अलहदा तथ्य है कि “असीमित संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता” पराशक्तियाँ भी हैं जो ऐसा कुछ करा सकतीं हैं. अगर परा शक्तियां कुछ कर या सकतीं सकतीं हैं तो केवल इतना कि आपको बीता समय हूबहू स्मरण करा दे अथवा भविष्य की झलक स्वप्न  के रूप में दिखा दे पर भविष्य का स्वप्न केवल आभासी होगा . किशोरावस्था में  असंख्य बार मैंने महसूस किया था कि मैं सायकल और बाइक चला रहा हूँ. ऐसा अनुभव जागते हुए तो कदापि नहीं केवल स्वप्न में यह संभव था . जबकि मुझे जानने वाले सभी जानते हैं कि ऐसा संभव कदापि नहीं है. क्योंकि मेरे दाएं अंग में पक्षाघात है मसल्स हैं ही नहीं शरीर यंत्र का संचलन असामान्य एवं अतिरिक्त गैजेट्स (सहायक-उपकरण) पर है जैसे क्रेचेस .
अर्थात वो क्रिया जो घटित नहीं हो सकती कभी घटित न होगी . हाँ अगर शरीर में मसल्स लगाएँ जावें अथवा कोई अन्य उपकरण लगा दिया जावे तो संभव है. और ये तब जबकि वो सहायक उपकरण मेरी मानसिक अनुदेशों को समझ कर तदानुसार कार्य करे . अथवा कोई कायिक-चिकित्सकीय सामर्थ्य ( मेडिकल-क्षमता ) मेरे शरीर में पुन: पोलियो के पूर्व की स्थिति कायम कर दे .
सुधि जन जानें कि फिर भी यदि मैं दावा करूँ कि मैंने सायकल चलाई है तो केवल मिथ्या ही होगी.
इसी प्रकार मेरा एक और  मत यह भी है कि  जो घटना भविष्य में आकार लेगी उसका अनुमान मात्र लगाया जा सकता है न कि उस तक भौतिक रूप से पंहुचा जा सकता है.
एक मित्र ने दावा किया कि समय यात्रा  संभव है ..! बिना विरोध किये मैंने पूछा कि- अगर मेरा जन्म 1963 में हुआ है  2050 में मेरी उम्र क्या होगी ...? मित्र ने सटीक गणना करते हुए बताया कि जिस माह एवं तारीख में तुम्हारा जन्म हुआ है 2050 के उस माह और तारीख पर तुम 87 वर्ष के हो जाओगे.
मेरा अगला सवाल था कि तुम मुझसे दूर कहीं रहकर 2050 में टाइम मशीन के ज़रिये समय यात्रा  {  time-tour } कर  मिल सकते हो ?
मित्र जो टाइम मशीन की यात्रा को मानता था ने उत्साहित होकर कहा  – अवश्य . मेरा उत्तर था कि टाइम-मशीन के ज़रिये तुम अकेले 2050 में गए हो न कि मैं..! 
 तो  फिर  तुमको 87 साल का बूढ़ा गिरीश उधर कैसे मिलेगा. चलो मान लिया कि तुम उस यात्रा में सफल भी हो गए किन्तु मैं 2045 में ही मर चुका हूँ तो क्या ये संभव है. कि तुम मुझसे मिलोगे ?
मित्र के पास कोई ज़वाब न था. पर मैं इस बात से सहमत अवश्य हूँ कि मेरी आवाज़ जो तरंगें बन कर खुले आकाश में अन्य तरंगों से मिल जातीं हैं उनको विशेष यांत्रिक सहायता से री – क्रियेट किया जा सकता है. तुम उसे पहचान सकते हो क्योंकि तुमने मेरी आवाज़ सुनी है. शेष तुम्हारे साथ बिताए पलों में घटित घटनाएं दृश्य  जो केवल तुम्हारे मष्तिष्क में फीड हैं रीप्रोडक्ट होतीं रहेंगी जब तक तुम्हारे दिमाग की वो कोशिकाएं जीवित हैं जो स्टोरेज के लिए ज़िम्मेदार हैं.
घटनाएं न तो शेष रहतीं हैं जिन तक किसी मशीन के सहारे जाया ही जा सकता है  न ही वे घटित होने के पूर्व किसी को नजर नहीं आ सकतीं .
मित्र ने कहा कि फिर तुम नेति-नेति पर भरोसा क्यों करते हो ..? मित्र का सवाल वाजिब एवं स्वाभाविक था . सो मैंने मित्र को अवगत कराया कि हर सिद्धांत यह साबित कर रहा है कि ब्रह्माण्ड  एक नहीं कई हैं. हमारा सोलर सिस्टम उसी ब्रह्माण्ड एक छोटा सा हिस्सा मात्र है . यहाँ नेति नेति अर्थात नयाति नयाति का अर्थ ये जानिये कि इस ज़हां से आगे और भी ज़हान हैं.
टाइम-ट्रेवल की अवधारणा को प्रचारित करने का कारण  केवल हबर्ट जार्ज वेल्स के  उपन्यास द टाइम मशीन  और उस पर आधारित बनी   फिल्मों  के लिए दर्शक जुटाना मात्र था.       



28.7.18

जीवन एक मृत्यु पथ है.. और तुम मृत्युंजय नहीं हो


तुम मैं  हम सब उधर ही जा रहें हैं जहां अंतिम सत्य प्रतीक्षा कर रहा है..
अहर्निश चलते चलो रुको मत घबराओ मत जीत लो समय को कहते हैं कि समय बलवान है बलवान से लड़ो परास्त करो उसे उस पर हावी रहो
जो कहना है खुल के कहो...
जो करना  है खुल के करो ... प्रेम करो ....... सब प्रेम चाहते हैं..
दुश्मन से भी ........ उसे मारो मत ..... क्योंकि वो भी #मृत्यु_पथचारी है तुम्हारी तरह ...
चलो उठो ........
मृत्यु एक नायिका है.. अभिसारिका सी प्रतीक्षारत है...यह मिलन देवताओं को भी नसीब कहाँ ?
 जन्म से उससे मिलन पलों  के बीच बहुत ही ज़रा सा समय मिला है.. आनंद में बिता दो ... ! आनंद मिलेगा किन्नर अपाहिज, कमजोर, को सम्मान देने में. आनंद मिलेगा शरसेज पर लेटने में .. झूठ नहीं सत्य है.
अद्वैत में एक है दूजा कोई नहीं तो वो अछूत ये विशुद्ध कैसा ? वो दलित क्यों ? प्राण ही है न तुम शरीर के सेवक मत बनो तुम प्राणों के दास बनो दास बनाना बुरा नहीं दास बनाना बुरा है । दास बनाके स्वामित्व का बोध होता है तुमको स्वामित्व सत्ता का एहसास कराता है सत्ता हिंसा के मार्ग का दर्शन कराती है । हिंसक मत बनो ऐसी सत्ता से दूर रहो जो हिंसा की गलियों में घुमाया करती है । अरे जीतना है न ? तो समय को जीत लो ... हर पल को हर क्षण को .. जीतना ही होगा.
ईश्वर है नहीं है इस समीक्षा से इतर देखो जब तुम जागते तब सोते हो तब कौन तुम्हारे  मृत्युपथ को सुगम बनाता है. वही ईश्वर उसके नाम पर घोर नाटक मत रचो तुम उसे पकड़ न पाओगे पर यकीन करो वो तुम्हारा खैर-ख्वाह है. बस उसके बनाई कृति का सम्मान करो . मौज करो खाओ खिलाओ फ़कीरी एहसास में जिओ . मरोगे तुम  सम्राट तब ही सम्राट की मौत . हंसों खुलकर पर खुद पर ... दूसरों पर न कभी नहीं.
ज़िंदा दिल साहसी हो  न...?
तो दिखाओ न ज़िंदादिली. मृत्यु से मत डरो
मृत्युपथ पर ज़िंदा लोग ही चलते हैं.. किसी मुर्दे को चलते देखा है कभी ..?
एक ब्रह्म है दूसरा मिले तो प्रमाण सहित बताना ...
सुप्रभात .. फिर मिलूंगा नमन मित्र ...........
 .

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...