फेक आई डी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फेक आई डी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2.10.17

टाइगर श्राफ की फेक आई डी

FAKE  @iTIGERSHROFF 
 Real @iTIGERSHROFF 
 फर्जी आई डी का  व्यवसाय सोशल मीडिया पर बेहद तेज़ी पकड़ रहा  आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि आप जिस सैलीब्रिटी को फालो कर रहें हों और वह फेक है असली . सही गलत की पहचान के लिए ट्विटर ने खाता व्हेरीफिकेशन की व्यवस्था दी है . परन्तु ये ख़ास सिगमेंट के लिए ही है . फिर भी फेक आई डी बनाने वालों की कमीं कहाँ . हाल ही में अभिनेता टाइगर श्राफ को मैंने ब्ल्यू गोले में राईट  निशान  के कारण फालो किया. क्योंकि भाई ने मेरी ट्विट को रीट्विट किया था. और मैंने रीट्विट करने वाले खाते पर कर्सर घुमाया तो  ब्ल्यू गोले में राईट  निशान वाली आई डी नज़र आई . वास्तव में वहां व्हेरिफिकेशन इमेज लगी हुई थी. जिससे मुझे शक  हुआ.  उस आई डी के फालोअर देखे और वे किसे फालो करतें हैं यह भी देखा. कुछ ऐसा समझ में न आया कि इस आई डी से कोई सेलिब्रिटी जुडी हो या जोड़ी गई हो. संक्षेप में यह कि हम ऐसे फेक आई डी को न फालो करें और न ही फालोवर सूची में शामिल रहने दें . जितना ज़ल्दी हो उसे रिपोर्ट भी करें . 

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
जन्म- 29नवंबर 1963 सालिचौका नरसिंहपुर म०प्र० में। शिक्षा- एम० कॉम०, एल एल बी छात्रसंघ मे विभिन्न पदों पर रहकर छात्रों के बीच सांस्कृतिक साहित्यिक आंदोलन को बढ़ावा मिला और वादविवाद प्रतियोगिताओं में सक्रियता व सफलता प्राप्त की। संस्कार शिक्षा के दौर मे सान्निध्य मिला स्व हरिशंकर परसाई, प्रो हनुमान वर्मा, प्रो हरिकृष्ण त्रिपाठी, प्रो अनिल जैन व प्रो अनिल धगट जैसे लोगों का। गीत कविता गद्य और कहानी विधाओं में लेखन तथा पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशन। म०प्र० लेखक संघ मिलन कहानीमंच से संबद्ध। मेलोडी ऑफ लाइफ़ का संपादन, नर्मदा अमृतवाणी, बावरे फ़कीरा, लाडो-मेरी-लाडो, (ऑडियो- कैसेट व सी डी), महिला सशक्तिकरण गीत लाड़ो पलकें झुकाना नहीं आडियो-विजुअल सीडी का प्रकाशन सम्प्रति : संचालक, (सहायक-संचालक स्तर ) बालभवन जबलपुर

Wow.....New

अलबरूनी का भारत : समीक्षा

   " अलबरूनी का भारत" गिरीश बिल्लौरे मुकुल लेखक एवम टिप्पणीकार भारत के प्राचीनतम  इतिहास को समझने के लिए  हमें प...

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में