बेटी बचाओ अभियान :गिरीश का गीत

साभार आईबीएन

मधुर सुर न सुनाई दें जिस घर से वो घर कैसा 
न माडी जाए रंगोली जिस दर पे वो दर कैसा ?
********************
बिना बेटी के घर लगते अमावस की घुप रातें 
न रुन झुन पायलें बजतीं न होती हैं मृदुल बातें
न दीवारों पे  रौनक और  देहरी से चमक गायब-
देखता जो भी सोचे ये घर तो है मगर कैसा ..?
                       मधुर सुर न सुनाई दें जिस घर से वो घर कैसा 
********************
वो बेटी ही तो होती है कुलों को जोड़ लेती है
अगर अवसर मिले तो वो मुहाने मोड़ देती है
युगों से  बेटियों को तुम परखते हो न जाने क्यूं..?
जनम लेने तो दो उसको जनम-लेने से डर कैसा..?
 मधुर सुर न सुनाई दें जिस घर से वो घर कैसा
                         मधुर सुर न सुनाई दें जिस घर से वो घर कैसा
******************** 
पालने से पालकी तक की  चिंता छोड़ के आना
वो बेटों से भी बेहतर है ये चिंतन जोड़ ते लाना
उसे तुमने जो अब मारा धरा दरकेगी ये तय है-
उसे ताक़त बनाओगे जमाने से डर कैसा
                         मधुर सुर न सुनाई दें जिस घर से वो घर कैसा 
                         न माडी जाए रंगोली जिस दर पे वो दर कैसा ?
********************

टिप्पणियाँ

रविकर ने कहा…
शानदार प्रस्तुति |
बहुत-बहुत आभार ||
ρяєєтii ने कहा…
मधुर सुर न सुनाई दें जिस घर से वो घर कैसा...माडी जाए रंगोली जिस दर पे वो दर कैसा ?
Satya kaha aapne..!
ASHOK BAJAJ ने कहा…
बहुत अच्छा अभियान है , यह धर्म का काम है . मध्यप्रदेश की सरकार इस दिशा में बेहतर काम कर रही है . माननीय शिवराज सिह चौहान तथा आप सब धन्यवाद के पात्र है . श्री दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं .

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्यों लिखते हैं दीवारों पर - "आस्तिक मुनि की दुहाई है"

विमर्श

सावन के तीज त्यौहारों में छिपे सन्देश भाग 01