8.4.10

अरविंद मिश्रा जी हाईप तो सानिया मिर्ज़ा को किया गया है न कि महफ़ूज़ को

 मित्रो आज़ अगर महफ़ूज़ अली की उपलब्धि के समाचार को मैने पोस्ट किया अरविंद मिश्रा जी ने ओर उसके पहले ”गुमनाम ब्लाग समाचार नामक व्यक्ति” अज़ीबो गरीब टिप्पणियां कीं हैं मित्रो सच तो ये है कि हम आकाश की ओर मुंह करके थूकने की अभद्र कोशिश में लगे रहतें हैं
___________________________________________________


पाडकास्ट के पहले भाग में सुनिए श्री बी एस पाबला,महेंद्र मिश्रा जी ,महफूज़ अली एवं मेरी वार्ता 
__________________________________________
    निर्णय आपके हाथ है
दूसरे भाग में चर्चा में शामिल; हुए मेरे साथ अजय झा,महफूज़
       

                       
   
Powered by Podbean.com
   


   

30 टिप्‍पणियां:

Khushdeep Sehgal ने कहा…

वाणी गीत जी,
लगता है कुछ ज़बरदस्त गलतफ़हमी हो गई है...या कोई जान बूझकर ब्ल़ॉगर्स के बीच सौहार्द का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है...मैंने जो ये कहा कि महफूज़ को झूठ बोलने की ज़रूरत ही कहां है...इसका आप से तो कहीं लेना देना ही नहीं है...दरअसल एम वर्मा जी की पोस्ट पर एक कमेंट आया था जिसमें महफूज़ को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किए जाने की जानकारी पर संशय व्यक्त किया गया था...मैंने उसी टिप्पणी के संदर्भ में ये बात कही थी कि महफूज़ को झूठ बोलने की ज़रूरत ही कहां...मुझे लग रहा है सब अपने हिसाब से कुछ का कुछ सोचे जा रहे हैं...महफूज़ की अंग्रेजी कविता, उसके अमेरिका में टी शर्ट पर छपने को लेकर अब कोई संशय नहीं रहा है...सबूत एक नहीं तीन-तीन पोस्ट में दिए जा चुके हैं...रही बात लखनऊ में सम्मान की तो इस पर भी सच क्या है जल्दी ही सामने आ जाएगा...गोरखपुर से महफूज़ को किसी ने जबलपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किए जाने की जानकारी दी....मैं ये चाहता हूं कि ये ख़बर सौ फीसदी सही हो...ऐसा होने पर मुझे सबसे ज़्यादा खुशी होगी...लेकिन यहां मैं एक और संभावना को पूरी तरह नकार नहीं रहा...लगता है महफूज़ को पहली अप्रैल को ही ये फोन मिला होगा...क्या ये नहीं हो सकता कि किसी ने अप्रैल फूल बनाने की नीयत से महफूज़ से मज़ाक किया हो...ये सिर्फ मैं एक संभावना जता रहा हूं...इसलिए खुदा न करे ये ख़बर सही नहीं भी निकलती तो इस में तूफ़ान खड़ा होने जैसी कौन सी बात होगी...
मेरा फिर अनुरोध है हम सब शांत भाव से सब संभावनाओं पर विचार करे और आपसी सौहार्द में गलतफहमी के कांटे को कहीं फटकने भी न दें...

जय हिंद...

Udan Tashtari ने कहा…

अभी दफ्तर से आकर सुना...ये क्या मसला हो गया? कौन लोग हैं भई जिन्हें महफूज़ की यह सफलता नहीं पच पा रही. जरा हम टहल कर देखते हैं-कहाँ क्या टिप्पणियाँ आईं है.

और रही बात महफूज़ की तो वो काहे दुखी हो रहे हैं. यह सब तो हर सफलता के साथ फ्री डील में लेना ही होता है..पैकेज डील आती है. सफलता + उससे जलने वाले लोग!!

अमां, बहादुर बनो और मस्त रहो. जरा, पूरा मैटर देख आयें.फिर बात करते हैं.

M VERMA ने कहा…

मेरी पोस्ट महज महफूज अली से मेरी वार्ता के आधार पर थी. और यदि कोई फोन पर जो कुछ कहता है उस पर हम अविश्वास क्यों करें. महफूज अली ने स्पष्ट किया था कि अभी न तो कोई तिथि निश्चित है और न पूर्ण रूप से कार्यक्रम ही निश्चित है. यह एक प्रस्ताव मात्र था. इसमें पड़ताल आदि की आवश्यता क्यों पड़ी, मेरी समझ में तो आ नहीं रहा है. और फिर महफूज अली जी से मेरी ही नहीं कई अन्य लोगो की भी वार्ता हुई थी उसी दिन सबमें इस बात का जिक्र था.
महफूज अली की उपलब्धि बड़ी है. हम तो बहुत खुश हैं

Arvind Mishra ने कहा…

कहाँ सानिया कहाँ मह्फ़ूज !Have we lost all the propriety and sense of proportion ?

Unknown ने कहा…

poora maamla maloom nahin hai

abhi khoj been karta hoon

संजय भास्‍कर ने कहा…

महफूज अली की उपलब्धि बड़ी है. हम तो बहुत खुश हैं

अजय कुमार झा ने कहा…

सबसे पहले तो महफ़ूज़ भाई और भाई गिरीश जी को बहुत बहुत धन्यवाद मुझ से बातचीत करने के लिए । महफ़ूज़ भाई को अनेकों बधाईयां और शुभकामनाएं ।
अब बात थोडी सी मुद्दे की । मैं नहीं जानता कि आखिर किसी भी सीधी सरल सी बात को बेवजह तूल देकर हम साबित क्या करना चाहते हैं । मुझे नहीं पता कि कल को महफ़ूज़ भाई का सम्मान कहां कहां होना है ? मगर मुझे इतना जरूर पता है कि आज जो सफ़लता उन्हें मिली है वो कईयों को मिलती है ..अजी छोडिए एक अदनी सी खुशी पर हमने लोगों को कपडे फ़ाड कर उछलते कूदते देखा है । और तो और लोग तो पोस्टों पर आई ढेरों टिप्पणियों को लेकर मदमस्त हो जाते हैं । तो ऐसे में यदि महफ़ूज़ भाई की सफ़लता से कहीं खलबली मच रही है तो मचने दें । पहले भी कह चुका हूं कि ये बहुत बडी बात है । रही बात सानिया और महफ़ूज़ भाई की तुलना की तो यहां मैं श्री अरविंद मिश्रा जी कतई सहमत नहीं हूं । किसने की तुलना । और फ़िर हमारा सरोकार अपने ब्लोग्गर के सुख दुख में शरीक होने से है ..जो हम होते हैं । मुझे नहीं लगता कि उस पोस्ट पर और बाद की सभी पोस्टों पर ये प्रतिक्रिया देना कि ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है , इससे आखिर प्रमाणित क्या करना ??? क्या महफ़ूज़ जी की सफ़लता झूठ है , बेशक कोई सरकार उन्हें बुला कर सम्मानित करती है या नहीं , वो तो अपनी जगह पर है न । औरे अफ़सोस तब ज्यादा होता है जब ऐसी बातों और गलतफ़हमियों का फ़ायदा उठा कर "समाचार " बनाया जाता है

अजय कुमार झा

दीपक 'मशाल' ने कहा…

Mahfooz bhai Sameer sir ki baat par gaur karen.. aur baki hum sab to khush hain hi khushi ke is pal me fir fikra kahe ki.. hain :)

संगीता पुरी ने कहा…

कल रात टिप्‍पणी नहीं पोस्‍ट हो पायी .. महफूज जी को इतना परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं .. उनकी उपलब्धि पर हमें नाज है .. वे आनेवाले जीवन में और बडी बडी सफलता प्राप्‍त करें .. उन्‍हें शुभकामनाएं !!

Unknown ने कहा…

कोई उपलब्धि मिले ना मिले. महफ़ूज़ की खुशी मे हम खुश ही खुश है. जो नही है वो अपना नाम पता भेज दे.

Unknown ने कहा…

vo sher is tarah thaa
baithe ho aankhe moond ke tasabbur mai kisee ke
aise mai koi chham se aa jaaye to kyaa ho

Anil Pusadkar ने कहा…

पता नही ये ब्लागजगत को थोड़े-थोड़े दिनों मे क्या हो जाता है?एक विवाद निपटता नही दूसरा तैयार?ईश्वर बचाये इसे बुरी नज़र वालों से।

Shah Nawaz ने कहा…

महफूज अली की उपलब्धि बड़ी है. हम तो बहुत खुश हैं + 1

डॉ महेश सिन्हा ने कहा…

कहाँ महफूज और कहाँ सानिया . महफूज के सामने ये लगती कहाँ है

बवाल ने कहा…

आ गए भैया आ गए। पाबला साहब, मिश्रा जी, गिरीष जी और महफ़ूज़ मियाँ, नमस्कार। आदेश दें कहाँ बवाल मचाना है ? हा हा।
अरे यार अमेरिका में टी शर्ट पहने ना पहने चलो हम जबलपुर में ही पहन डालेंगे महफ़ूज़ की कविता वाली टी-शर्ट। हा हा।
गिरीष जी आपने बजा फ़रमाया कि महफ़ूज़ की आग वाली कविता एक उच्च स्तरीय साहित्य है। और अमेरिका में इसको महत्व मिलना बड़ी बात है। बधाई।

समयचक्र ने कहा…

बहुत बहुत बधाई महफूज जी को और उनसे मुलाकात करने के लिए आभार.

वाणी गीत ने कहा…

@ खुश्दीपजी ,
जी हाँ ..मुझे भी यही लगा कि कही कोई मिसअंडरस्टैंडिंग है जरुर ...इसलिए मैंने अपना पक्ष रखा ..जब सब बात साफ़ हो गयी है तो इसपर आगे कुछ और कहना बेकार है ...
महफूज़ ने जो सम्मान और स्नेह ब्लॉगजगत में हासिल किया है ...वह निर्विवाद है ...उसकी उपलब्धि पर तो सभी को गर्व है ...इसमें क्या शक है ... !!

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

जी वाणी जी,
सादर अभिवादन
ये सब ठीक है किंतु ये बेनामी लोग जो कर रहें हैं उसे क्यों न रोका जाये .
हम सभी तथ्य परक हों साफ़ गोई से बात करें मुझे केवल एक ही दर्द है कि जो जैसा चाह रहा है वैसा करने पर आमादा है और कर गुज़रता है फ़ेक आई डी के ज़रिये ....... है न दु:खद बात ,

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

हरि भैया शेर सुधारने के लिये आभार जी

Rajeev Nandan Dwivedi kahdoji ने कहा…

कहाँ सानिया कहाँ मह्फ़ूज !

alka mishra ने कहा…

अरे भाई लोगों ,इतना सर फुटव्वल न करो ,आप सभी पढ़े लिखे ,अच्छे शरीफ खानदानो के लोग हो ,ज़रा सभ्यता का मुजाहिरा कीजिये ,हँसते रहना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और कुढने से खून जलता है ,बी पी डिस्बैलेंस हो जाता है .

मीनिका ने कहा…

https://mail.google.com/mail/?ui=2&ik=6d2de57c9a&view=att&th=127dd9014864d1d1&attid=0.1&disp=inline&realattid=f_g7rkhtzu0&zw
there seems to some misunderstanding the felicitation ceremony is to be held in Delhi where the Chief Minister Of M.P. and not the U.P. shall be the chief guest -all are cordially invited!

मीनिका ने कहा…

sorry its in Bhopal itself...

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

न अनाम मीनिका जी इस समारोह को हम कुंडम के घने जंगल में मना लेते हैं फ़र्ज़ी वाडा रोकिये मदाम

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

कब पैदा हुइ ये मछलीयां किसी मत्य विभाग की करतूत लगती है

Arvind Mishra ने कहा…

बिल्लोरे भैया यह हम नहीं हैं फिर मुझे इन्वोल्वे किया जा रहा है

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

अभिभूत हूँ आपके और समस्त ब्लॉग जगत के प्यार से..... सब ब्लॉग मित्रों को नमन ..... व आभार....

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

मिश्रा जी
सादर अभिवादन
आपसे मेल पर बात करता हूं चूंकि आप मेरी नज़र में सम्मानित व्यक्ति है तो बात सलीके से हो बेहतर है.... आप से पाड्कास्ट वार्ता का इंतज़ार है
सादर

विवेक सिंह ने कहा…

खुदा महफ़ूज रक्खे हर बला से ।

विवेक रस्तोगी ने कहा…

महफ़ूज भाई को बहुत बहुत बधाई, और किसी विवाद को शुरु न किया जाय तो बेहतर है।

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...