23.3.10

अश्लीता को बढा रहा है इलैक्ट्रानिक मीडिया :लिमिटि खरे

[0154.jpg]

लिमिटि खरे का कथन गलत है ऐसा कहना भूल होगी रोज़नामचा वाले लिमिटि जी के बारे में जो प्रोफ़ाइल में है ठीक वैसा ही व्यक्तित्व जी रहे.
लिमटी खरे LIMTY KHARE
हमने मध्य प्रदेश के सिवनी जैसे छोटे जिले से निकलकर न जाने कितने शहरो की खाक छानने के बाद दिल्ली जैसे समंदर में गोते लगाने आरंभ किया है। हमने पत्रकारिता 1983 में सिवनी से आरंभ की, न जाने कितने पड़ाव देखने के उपरांत आज दिल्ली को अपना बसेरा बनाए हुए हैं। देश भर में अनेक अखबारों, पत्रिकाओं, राजनेताओं की नौकरी करने के बाद अब फ्री लांसर पत्रकार के तौर पर जीवन यापन कर रहे हैं। हमारा अब तक का जीवन यायावर की भांति ही बीता है। पत्रकारिता को हमने पेशा बनाया है, किन्तु वर्तमान समय में पत्रकारिता के हालात पर रोना ही आता है। आज पत्रकारिता सेठ साहूकारों की लौंडी बनकर रह गई है। हमें इसे मुक्त कराना ही होगा, वरना आजाद हिन्दुस्तान में प्रजातंत्र का यह चौथा स्तंभ धराशायी होने में वक्त नहीं लगेगा
इस प्रोफ़ाइल से इतर तेवर नहीं है लिमिटि जी के. यकीं न हो तो आप खुद सुनिये

8 टिप्‍पणियां:

संजय भास्‍कर ने कहा…

kaya baat hai chaa gaye aap to sir

संजय भास्‍कर ने कहा…

ye to bilkul sach kaha hai aapne ..
media ne aslilta ko badhava diya hai...

बवाल ने कहा…

जय हो लिमिटी खरे जी की। अच्छी लगी उनसे बातचीत।

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

आज पत्रकारिता सेठ साहूकारों की लौंडी बनकर रह गई है।

सत्य है और बहुत बड़ा सत्य है।

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

बवाल मियां किधर पाये जातें हैं आज़कल

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

अरे जनाब, लिमटी जी ने तो बे‍लिमिट अनेक को धो दिया इसके जरिए जो सफाई होगी वो तो किसी रिन के बस की भी नहीं है।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

अच्छा लगा लिमटी खरे जी की बेबाक बातों के सुनना!

डॉ० डंडा लखनवी ने कहा…

लिमटी खरे जी! आपके द्वारा पीत-पत्रकारिता संबंधी विचार महत्वपूर्ण हैं-
"आज पत्रकारिता सेठ साहूकारों की लौंडी बनकर रह गई है। हमें इसे मुक्त कराना ही होगा, वरना आजाद हिन्दुस्तान में प्रजातंत्र का यह चौथा स्तंभ धराशायी होने में वक्त नहीं लगेगा।" आपकी इस चिंता के हम सहभागी हैं। चौथे खंभे के उद्धार हेतु प्रयत्नशील भी......

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...