फ़ादर्स-डे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फ़ादर्स-डे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

17.6.12

माता-पिता के लिये सिर्फ़ एक दिन नियत मत करो ..भई..!!


जब लौटता दफ़्तर से रास्ते में मुझे एक ज़रूरी काम होता है. बिना ड्रायवर को ये कहे कि ज़रा रुकना मैं वो काम पूरा कर ही लेता हूं जानते हैं कैसे डा. वेगड़ के पिता माता यानी  अमृतलाल जी बेगड़ सपत्नीक शाम छै: बजे के आस पास अपने घर से निकलते हैं शाम की तफ़रीह पर और मुझे लगता है देव-पुरुष सहचरी के साथ मुझे दर्शन देने स्वयम बाहर आते हैं. 

_____________________________________
                मेरे सहकर्मी धर्मेंद्र के बाबूजी फ़्रीडम फ़ाइटर के सी जैन  शाम पांच बजे से बेटे का इंतज़ार करती इनकी आंखें ..... 
फ़ादर्स डे पर  ..... धर्मेंद्र कहते हैं.. "सर,अपन तो पिता के नाम पूरी ज़िंदगी कर दें तो बहुत छोटी सी बात है...!!".




___________________________________ 
आते ही सबसे दयनीय पौधे के पास गए

फ़िर अगले ही पल मुस्कुराने लगते
मेरे बाबूजी  सुबह सबेरे की अपने  
छत वाले गार्डन तक जाते हैं गार्डन वाले बच्चों  दुलारते हैं.. पौधे भी एहसास कर ही लेते होंगे :-''पितृत्व कितना स्निग्ध होता है "  नन्हे-मुन्ने पौधे  इंतज़ार करते हैं.बाबूजी बगीचे में आते ही  आते ही सबसे दयनीय पौधे के पास जाते उसे सहलाते  फिर एक दूसरे बच्चे पास की सबसे जरूरत मंद के पास सबसे पहले. ऐसे हैं बाबूजी. जी जैसे मेरे पास सबसे पहले 
___________________________________________
अंजना जी के बाबूजी कैलेण्डर कलाकार डा हेमराज जैन अब नेत्र-ज्योति विहीन हैं पर आज भी कल की स्मृतियों को बांटते हैं बच्चों में  ......








माता-पिता के लिये सिर्फ़ एक दिन नियत मत करो पूरा जीवन भी नियत करोगे तो कम होगा भई 


बस थोड़ा सा हम खुद को बदल लें तो  लगेगा कि :-भारत में वृद्धाश्रम की ज़रुरत से ज़्यादा ज़रुरत है पीढ़ी की सोच बदलने की.

अगर आप की तरह इनके भी पिता होते तो सच 

बालगृह के बच्चे माता-पिता 
इनके लिये एक संज्ञा  मात्र है
अर्थ की तलाश में 
ये बच्चे 


मेरे बाबूजी के लिये ये फ़ूल.....
हा हा 



Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...