दर्शन बावेजा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दर्शन बावेजा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

30.10.10

दर्शन बावेजा अनोखे ब्लागर हैं

[1.1.1.jpg] 

नाम -दर्शन लाल बवेजा
पद -विज्ञान आध्यापक,govt.sr.sec.school Alahar ,Yamuna nagar  
पता -यमुना नगर ,हरियाणा
शैक्षिक योग्यता -B.Sc.B.Ed.,MA pol.sc.,eco.,M.Com.
शौंक -विज्ञान संचार,ग्रामीण विद्यार्थीयों को विज्ञान शिक्षा के लिए प्रेरित करना,अंधविश्वास निवारण,विज्ञान कथा लेखन
विशेष -कम लागत के विज्ञान मोडल्स विकसित करना,कम लागत के विज्ञान प्रयोगों की कार्यशाला लगाना,विज्ञान क्लब संचालन 
यमुना नगर हरियाणा आयु मुझसे आठ बरस छोटे यानी चालीस के ज्ञान में बरसों आगे विज्ञान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ब्लॉग लिखने वाले भाई दर्शन बावेजा  के  ब्लॉग ज़रा हटके और नेट पर हिंदी में विज्ञान संबंधी जानकारियां मुहैया कराते हैं तभी तो मुझे आकृष्ट किया मेरे जैसे पाठकों के लिए यदि तलाश है विज्ञान की बातें सरलतम और सलीके से अंतर्जाल पर मिले तो अवश्य ही दर्शन भाई के ब्लॉग को खंगालें . अक्सर बच्चे जिज्ञासा से सवाल करतें हैं और हम कुछ ज़वाब नहीं दे पाते क्योंकि हमारे पास ज्ञान का अभाव होता है मेरे साथ भी यही हुआ भतीजा चिन्मय पूछ बैठा :- चाचा गिरगिट कैसे रंग बदल लेता है. ? बिटिया श्रद्धा ने पूछा था :-'पापा,जब बालों का रंग काला होता है तो सफ़ेद क्यों हो जाते हैं..?'' इन सवालों के ज़वाब मेरे पास न थे सो कुल मिला कर टाल दिया था उनको मैंने. और जब दर्शन भाई के ब्लॉग पर ज़वाब मिला तो उत्तर दे दिया. एक बोझ हट गया सीने से कि बच्चों की जिज्ञासा शांत तो हुई . सच भूखे को रोटी,रोगी को औषधि,देना जितना ज़रूरी है उतना ही बच्चों की जिज्ञासा को शांत करना भी . 
_____________________________________________________________
  1. क्यों और कैसे विज्ञान में
  2. विज्ञान गतिविधियाँ
______________________________________________________________
और बाकी सब इधर दर्शन भाई से बाबस्ता बातें "दर्शन बावेजा "

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...