टाइम मशीन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टाइम मशीन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

11.12.22

टाइम मशीन से समय यात्रा की परिकल्पना केवल एक फेंटेसी है

*टाइम ट्रैवल : संभव नहीं है..!
यूट्यूब पर सुनिए यह पॉडकास्ट
 -किसी यंत्र के सहारे टाइम ट्रेवल एक अविश्वसनीय और असंभव परिकल्पना है।"

आईए देखते हैं उनके आर्टिकल में क्या लिखा गया है

"आज जिस बिंदु पर चर्चा करना चाहता हूँ वो सनातन शब्द –नेति नेति या  नयाति नयाति ... अर्थात ये भी नहीं अरे भाई ये नहीं  और ये भी नहीं ! 

  कई  दिनों से एक बात कहनी थी परन्तु सोचता था कि – संभव है कि आगे आने वाले और बीते समय की यात्रा की जा सकती हो. 

  फिर चिंतन करके पाया वास्तव में यह एक असत्य थ्योरी ही है. जिसे मानवीय मनोरंजन के लिए गढ़ा गया है .  

    ये अलहदा तथ्य है कि “आर्टीशियल इंटेलिजेंस में असीमित संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता कि AI की मदद से हम प्राचीन समय यानी बीते पल या समय का रिक्रिएशन कर सकते हैं। 

   इतना ही नहीं हम आने वाले समय को प्री-क्रिएट भी कर सकते हैं... 

पर यह सत्य है कि ऐसे रिक्रिएशन और प्री क्रिएशन  आभासी ही होंगे इनका भौतिक अस्तित्व नहीं होगा ।

  इन दृश्यों में  वास्तविकता कतई नहीं होगी।

  पराशक्तियाँ भी  ऐसा कुछ करा सकतीं हैं. फिर भी  पराशक्तियां कुछ कर या करा  सकतीं हैं तो ... केवल इतना कि आपको बीता समय हूबहू दिखा दे।  इससे अधिक भविष्य की झलक किसी स्वप्न  के रूप में दिखा देंगी ।

   भविष्य से भी आपको पर शक्तियां रूबरू कर सकती हैं। ध्यान रहे फिर भी यह सब  केवल आभासी होगा .    

    *किशोरावस्था में  अनेकों  बार मैंने महसूस किया था कि- "मैं सायकल और बाइक चला रहा हूँ. ऐसा अनुभव जागते हुए तो कदापि नहीं केवल स्वप्न में यह संभव था ।*

   *जबकि मुझे जानने वाले सभी जानते हैं कि ऐसा संभव कदापि नहीं है. क्योंकि मेरे दाएं अंग में पोलियो से ग्रसित है,  मसल्स हैं ही नहीं ।

   शरीर यंत्र का संचलन असामान्य एवं अतिरिक्त गैजेट्स अर्थात सहायक-उपकरण पर निर्भर  है ।  

   सुधि जन जानें कि फिर भी यदि मैं दावा करूँ कि मैंने सायकल चलाई है तो केवल केवल आभासी  विवरण मात्रा होगा।.

  इसी प्रकार मेरा एक और  मत यह भी है कि  जो घटना भविष्य में आकार लेगी उसका अनुमान मात्र लगाया जा सकता है तथा उसे वर्चुअल रूप से महसूस किया जा सकता है या उसका रीक्रिएशन किया जा सकता है न कि उस तक भौतिक रूप से ।

    एक मित्र ने दावा किया कि - "समय यात्रा  संभव है ..!" 

   बिना विरोध किये मैंने पूछा कि- अगर मेरा जन्म 1963 में हुआ है  2050 में मेरी उम्र क्या होगी ...?

   मित्र ने सटीक गणना करते हुए बताया कि जिस माह एवं तारीख में तुम्हारा जन्म हुआ है 2050 के उस माह और तारीख पर तुम 87 वर्ष के हो जाओगे. 

   मेरा अगला सवाल था कि तुम मुझसे दूर कहीं रहकर 2050 में टाइम मशीन के ज़रिये समय यात्रा  {  time-tour } कर  मिल सकते हो ?

मित्र जो टाइम मशीन के ज़रिये समय  की यात्रा को मानता था ने उत्साहित होकर कहा  – अवश्य . मेरा उत्तर था कि टाइम-मशीन के ज़रिये तुम अकेले 2050 में गए हो न कि मैं..! अर्थात टाइम मशीन या कोई एडवांस तकनीकी से केवल आभासी दृश्य को आप देख सकते हैं न कि उसे तोवास्तविकता के साथ महसूस कर सकते हैं।

  किसी भी व्यक्ति ने कॉविड-19 के कालखंड की कल्पना नहीं की होगी। हां इस घटना के आधार पर भविष्य की परिकल्पना अवश्य की जा सकती है। इल्यूजन हो सकते हैं परंतु यथार्थ नहीं।

  इस बात से सहमत अवश्य हूँ कि मेरी आवाज़ जो तरंगें बन कर खुले आकाश में अन्य तरंगों से मिल जातीं हैं । उनको विशेष यांत्रिक सहायता से री – क्रियेट किया जा सकता है. 

घटनाएं घटित हो जाने के बाद भौतिक रूप से न तो शेष रहतीं हैं जिन तक किसी मशीन के सहारे जाया ही जा सकता है  न ही वे घटित होने के पूर्व किसी को नजर नहीं आ सकतीं .

मित्र ने कहा कि- "फिर तुम नेति-नेति पर भरोसा क्यों करते हो ..?"

   ब्रह्मांड बहुत विशाल है, ब्रह्मांड में कई गैलक्सी है, गैलेक्सी में हजारों लाखों तारामंडल है, आज तारीख का एक सिस्टम है एक परिवार है, जैसे हमारे सूर्य का सोलर सिस्टम  . 

अब आप ब्रह्मांड में कितनी गैलेक्सियां खोजेंगे , कितने सितारे देखेंगे, कितने सौरमंडल से परिचित होंगे। यहाँ नेति नेति अर्थात नयाति नयाति का अर्थ यही है .

   टाइम-ट्रेवल की अवधारणा को प्रचारित करने का कारण  केवल हबर्ट जार्ज वेल्स के  उपन्यास द टाइम मशीन  और उस पर आधारित बनी   फिल्मों  के लिए दर्शक जुटाना मात्र था.       


         टाइम-ट्रेवल को या टाइम टूर को लेकर  तार्किक आधार पर पूरी ज़िम्मेदारी के साथ इस अवधारणा को खारिज करता हूँ. 

    यात्रा का अर्थ समझने के पूर्व सभी समझते ही हैं कि यात्रा एक भौतिक क्रिया है . जिसकी दिशा, गति, उद्देश्य, माध्यम, और यात्री सब कुछ तय शुदा है. ये तय करने वाला शरीरी होता है जिसे यात्री कहा जाता कि उसे किस दिशा, गति, उद्देश्य, माध्यम, से यात्रा करनी है. आइये आगे टाइम-ट्रेवल की थ्यौरी की विवशाताओं को  दिशा, गति, उद्देश्य, माध्यम, आदि के साथ-साथ  कर लेते हैं 

दिशा :- हर यात्रा की दिशा तय है अर्थात किसी भी डायरेक्शन में  कोई कहीं भी जा सकता है.

 तय जाने वाले को करना है कि वह किस डायरेक्शन में जावेगा।. 

समय  की कोई दिशा तय नहीं होती . दूसरे शब्दों में कहें तो समय हर दिशा  में विस्तारित है।

 आज 3 जुलाई 2018 है कल 2 जुलाई 2018 थी. मुझे बीते कल के 12:45 बजे में जाना है तो कौन सी दिशा तय करूंगा ? समय-यात्रा का सिद्धांत यहाँ विवश है .    

[  ] गति :- मेरी गति क्या होनी चाहिए ? समय यात्रा का सिद्धांत यहाँ भी मौन ही होगा .

[  ] उद्देश्य :- सामान्य यात्राओं  एवं समय यात्रा दौनों  के  उद्देश्य निर्धारित हो सकते हैं परंतु  क्या समय यात्रा में पिछले दिन की घटना की छवि वास्तविक अच्छा भौतिक रूप में रनज़र आ सकती है..? यकीनन आपका उत्तर न में ही होगा ..... 

सामान्य यात्रा के लिए माध्यम होता है अर्थात  यात्रा किसी साधन से की जाती है जैसे- रेल, बस, कार, वायुयान, आदि आदि . जिनके उपयोग से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाया जा सकता है। परंतु समय की यात्रा के मामले में ऐसा कैसे संभव है। 

आभासी यात्रा का साधन आभासी ही होगा जैसे स्वप्न, यह काल्पनिक दृश्य। अर्थात  रात्रि अथवा दिवस में किसी बीते समय  से पीछे या आगे जाने के लिए किसी मशीन की कल्पना ही आधारहीन सोच है. 

  अगर मशीन बन भी गई तो वह आपको बेहोश करने की मशीन होगी जिसकी वज़ह से आप अन्य मुद्दों के लिए बेहोश हो जाएंगे और केवल भूत और भविष्य की काल्पनिक घटनाओं में खोते चले जाएंगें जैसे आप सपने देख रहे हो

भौतिक रूप से आप मशीन में समाधि अवस्था में  होते हैं। 

मष्तिष्क के साथ साथ केवल आपकी  देखने एवम महसूस करने की प्रणाली ठीक ई काम करेगी

 यह प्रणाली स्वप्न देखने की प्रणाली है। अब बताओ भला स्वप्न देखने के लिए भी कोई मशीन आवश्यक होती है। सपने देखने के लिए केवल  किसी मशीन की ज़रूरत  होती है तो वह है आपका सूक्ष्म और स्थूल  शरीर ।

2.8.18

ये भी नहीं अरे भाई ये न ये भी नहीं !



1928 में आई एक फिल्म में सेलफोन की क्लिपिंग 

आज जिस बिंदु पर चर्चा करना चाहता हूँ वो सनातन शब्द नेति नेति या  नयाति नयाति ... अर्थात ये भी नहीं अरे भाई ये न ये भी नहीं ! दिनों से एक बात कहनी थी परन्तु सोचता था कि – संभव है कि आगे आने वाले और बीते समय की यात्रा की जा सकती है. परन्तु वास्तव में यह एक असत्य थ्योरी ही है. जिसे मानवीय मनोरंजन के लिए गढ़ा गया है .
ये अलहदा तथ्य है कि “असीमित संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता” पराशक्तियाँ भी हैं जो ऐसा कुछ करा सकतीं हैं. अगर परा शक्तियां कुछ कर या सकतीं सकतीं हैं तो केवल इतना कि आपको बीता समय हूबहू स्मरण करा दे अथवा भविष्य की झलक स्वप्न  के रूप में दिखा दे पर भविष्य का स्वप्न केवल आभासी होगा . किशोरावस्था में  असंख्य बार मैंने महसूस किया था कि मैं सायकल और बाइक चला रहा हूँ. ऐसा अनुभव जागते हुए तो कदापि नहीं केवल स्वप्न में यह संभव था . जबकि मुझे जानने वाले सभी जानते हैं कि ऐसा संभव कदापि नहीं है. क्योंकि मेरे दाएं अंग में पक्षाघात है मसल्स हैं ही नहीं शरीर यंत्र का संचलन असामान्य एवं अतिरिक्त गैजेट्स (सहायक-उपकरण) पर है जैसे क्रेचेस .
अर्थात वो क्रिया जो घटित नहीं हो सकती कभी घटित न होगी . हाँ अगर शरीर में मसल्स लगाएँ जावें अथवा कोई अन्य उपकरण लगा दिया जावे तो संभव है. और ये तब जबकि वो सहायक उपकरण मेरी मानसिक अनुदेशों को समझ कर तदानुसार कार्य करे . अथवा कोई कायिक-चिकित्सकीय सामर्थ्य ( मेडिकल-क्षमता ) मेरे शरीर में पुन: पोलियो के पूर्व की स्थिति कायम कर दे .
सुधि जन जानें कि फिर भी यदि मैं दावा करूँ कि मैंने सायकल चलाई है तो केवल मिथ्या ही होगी.
इसी प्रकार मेरा एक और  मत यह भी है कि  जो घटना भविष्य में आकार लेगी उसका अनुमान मात्र लगाया जा सकता है न कि उस तक भौतिक रूप से पंहुचा जा सकता है.
एक मित्र ने दावा किया कि समय यात्रा  संभव है ..! बिना विरोध किये मैंने पूछा कि- अगर मेरा जन्म 1963 में हुआ है  2050 में मेरी उम्र क्या होगी ...? मित्र ने सटीक गणना करते हुए बताया कि जिस माह एवं तारीख में तुम्हारा जन्म हुआ है 2050 के उस माह और तारीख पर तुम 87 वर्ष के हो जाओगे.
मेरा अगला सवाल था कि तुम मुझसे दूर कहीं रहकर 2050 में टाइम मशीन के ज़रिये समय यात्रा  {  time-tour } कर  मिल सकते हो ?
मित्र जो टाइम मशीन की यात्रा को मानता था ने उत्साहित होकर कहा  – अवश्य . मेरा उत्तर था कि टाइम-मशीन के ज़रिये तुम अकेले 2050 में गए हो न कि मैं..! 
 तो  फिर  तुमको 87 साल का बूढ़ा गिरीश उधर कैसे मिलेगा. चलो मान लिया कि तुम उस यात्रा में सफल भी हो गए किन्तु मैं 2045 में ही मर चुका हूँ तो क्या ये संभव है. कि तुम मुझसे मिलोगे ?
मित्र के पास कोई ज़वाब न था. पर मैं इस बात से सहमत अवश्य हूँ कि मेरी आवाज़ जो तरंगें बन कर खुले आकाश में अन्य तरंगों से मिल जातीं हैं उनको विशेष यांत्रिक सहायता से री – क्रियेट किया जा सकता है. तुम उसे पहचान सकते हो क्योंकि तुमने मेरी आवाज़ सुनी है. शेष तुम्हारे साथ बिताए पलों में घटित घटनाएं दृश्य  जो केवल तुम्हारे मष्तिष्क में फीड हैं रीप्रोडक्ट होतीं रहेंगी जब तक तुम्हारे दिमाग की वो कोशिकाएं जीवित हैं जो स्टोरेज के लिए ज़िम्मेदार हैं.
घटनाएं न तो शेष रहतीं हैं जिन तक किसी मशीन के सहारे जाया ही जा सकता है  न ही वे घटित होने के पूर्व किसी को नजर नहीं आ सकतीं .
मित्र ने कहा कि फिर तुम नेति-नेति पर भरोसा क्यों करते हो ..? मित्र का सवाल वाजिब एवं स्वाभाविक था . सो मैंने मित्र को अवगत कराया कि हर सिद्धांत यह साबित कर रहा है कि ब्रह्माण्ड  एक नहीं कई हैं. हमारा सोलर सिस्टम उसी ब्रह्माण्ड एक छोटा सा हिस्सा मात्र है . यहाँ नेति नेति अर्थात नयाति नयाति का अर्थ ये जानिये कि इस ज़हां से आगे और भी ज़हान हैं.
टाइम-ट्रेवल की अवधारणा को प्रचारित करने का कारण  केवल हबर्ट जार्ज वेल्स के  उपन्यास द टाइम मशीन  और उस पर आधारित बनी   फिल्मों  के लिए दर्शक जुटाना मात्र था.       



Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...