ओवैसी के बयान पर फक्र होना ही चाहिए





कुछ लोग नेतृत्व को गलत कहते हैं कुछ लोग अपनी आईडियोलॉजी को सर्वश्रेष्ठ कहने के चक्कर में यह भूल जाते हैं कि हिंदुस्तान की जमीन पर पैदा होने वाला कोई भी शख्स जो अपने मादरे वतन से प्रेम नहीं करता है वह इंसानियत का दुश्मन होता है हिंदुस्तान का दुश्मन होता है परंतु इन साहब को सुनिए जिन्होंने पाकिस्तान में जाकर खुला एलानिया बयान दिया कि आप हिंदुस्तान के मोमिन की चिंता करना छोड़ दें....!
 आपको और क्या सबूत चाहिए सरजमी है हिंद पर ऐसे खयालात रखने वालों से हम एक परसेप्शन बना लेते हैं कि अगर वह यह नहीं कह रहा है तो गलत है अगर यह वह नहीं कह रहा है तो गलत है हिंदुस्तान को आज की हिंदुस्तानी लोग प्यार करते हैं किसी भी जाति धर्म मजहब से वाबस्ता क्यों ना हो दोस्तों और सुधि पाठको इस देश में अमन का माहौल बना के रखें....प्यार बांटते चलो और इस बात से बिल्कुल ना घबराएं की कोई भी धर्म खतरे में हिंदुस्तान एक बेहतरीन आईन के साथ परवान चढ़ रहा है यहां कम से कम कीर्तन अजान फातिहा कथा होली दिवाली ईद क्रिसमस प्रकाश पर्व पर सियासी मुल्लमा ना चढ़ने दें .


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्यों लिखते हैं दीवारों पर - "आस्तिक मुनि की दुहाई है"

विमर्श

सावन के तीज त्यौहारों में छिपे सन्देश भाग 01