27.9.17

फिल्म रेड में होंगी जबलपुर की 81 वर्षीया श्रीमती पुष्पा जोशी

27 अगस्त 1936 में नर्मदांचल में जन्मीं 81 वर्षीया  श्रीमती पुष्पा जोशी जी की पौत्रवधु श्रीमति हर्षिता ने एक वीडियो ज़ायका बनाकर उनके  ज़िंदगी के जायके को ऐसा तड़का लगाया कि उसकी ख़ुशबू  से कुछ ऐसा लगा कि मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार दुआ  ,  निर्देशक राजकुमार गुप्ता  और अजय देवांगन  ऐसे प्रभावित हुए कि उनने श्रीमती पुष्पा जोशी को   अपनी “आगामी सच्चे कथानक पर आधारित  फिल्म - रेड” में चरित्र अभिनय के लिए आमंत्रित कर लिया .
मेरे एलबम बावरे फ़कीरा के विमोचन अवसर पर श्री सक्सेना,  चिरंजीव आभास, श्रेया, जाकिर हुसैन मैं स्वयं, श्रीमती पुष्पा जोशी, श्री ईश्वरदास जी रोहाणी, ......, श्री सतीश बिल्लोरे, मेरे बाबूजी श्रीयुत काशीनाथ बिल्लोरे  

फिल्म में उत्तर प्रदेश के  आयकर अधिकारी की मुख्य भूमिका अजय देवांगन की होगी तथा फिल्म  
की नायिका हैं इ-लीना डी'क्रूज़  होंगी .  साथ ही सौरभ शुक्ल इस फिल्म में अभिनय करेंगे . जबलपुर 81 वर्षीया  श्रीमती पुष्पा जोशी  पिछले एक सप्ताह से   फिल्म रेड की शूटिंग लखनउ में व्यस्त हैं .   फिल्म रेड के प्रोड्यूसर हैं भूषण कुमार तथा इसका निर्देशन किया है राजकुमार गुप्ता ने. यह फिल्म अगले साल  16  मार्च  2018 को रिलीज़ की जावेगी .
जबलपुर की इन स्टार दादी सुप्रसिद्ध गायक संगीतकार आभास-श्रेयस जोशी की दादी हैं . प्रेमनगर जबलपुर निवासी स्वर्गीय बालकृष्ण  जोशी मध्य-प्रदेश शासन में उप जिलाध्यक्ष थे. समूचा परिवार  कला साधना एवं लोक सेवा के लिए प्रसिद्ध है. सत्यसाई सेवा समिति के ज़रिये सेवा में जुटीं रहने वाली श्रीमती पुष्पा जोशी अपने बड़े पुत्र  बैंक अधिकारी एवं गिटारिस्ट  संगीतकार रवीन्द्र जोशी के पास मुंबई प्रवास पर थीं . इसी दौरान पौत्रवधु के निर्देशन में यूट्यूब फिल्म “ज़ायका” में काम किया . जिसे अब तक 15 हज़ार से अधिक दर्शकों ने देखा . इन्हीं देखने वालों में एयर लिफ्ट एवं पिंक के निर्देशक राजकुमार गुप्ता  अजय देवांगन भी देखा और इन स्टार दादी से संपर्क कर अपनी आने वाली फिल्म के लिए साइन किया .
टेलीफोन पर हुई चर्चा में श्रीमती जोशी ने बताया – “ उन्हें जबलपुर बहुत याद आता है. शूटिंग शैड्यूल पूर्ण होने के बाद जबलपुर आएंगी. मध्य-प्रदेश वासियों के साथ साथ विशेष रूप से जबलपुर वासियों को दशहरे दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कीं हैं .


कोई टिप्पणी नहीं:

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...