29.7.11

हर दिल अज़ीज़ समीरलाल को बधाईयां

"*****"    जबलपुर की सड़कों पर लम्ब्रैटा पर चलने वाला एक गोलमटोल  फ़ुर्तीला व्यक्ति अचानक गुम हो जाता है..सोचा कि मित्रों की चौकियों पर उसकी रपट लिखा दूं. लिखवाई भी तब किसी ने बताया .."अच्छा वो, हां फ़ारेन निकल गया "
           भाग्यवान लोग फ़ारेन जाते थे तब, हवाई जहाज़ में उड़कर विदेश जाना एक बड़ी बात होती थी. उससे भी बड़ी बात भारत में ही नौकरी लगना रात दिन एक करके हम भी नौकरी शुदा हो गये.शहर से बाहर हुए हम सच  भूल चुके थे कई लोगों को .भुलावे वाली उस सूची में ये गोल मटोल टाइप के महाशय भी शुमार हैं.न तो नाम याद रहा न पता बस इतना याद रहा कि एक अफ़सर का लड़का जो गोल मटोल शांत टाईप का आता था मित्र मंडलीयों में वो बाहर है. 
   जबलपुर के  सदर काफ़ी हाउस,सिटी काफ़ी हाउस,अन्ना वाला सदर का काफ़ी हाउस,   में पाई जाने वाली इस शख्शियत से मुलाक़ात कराने की ज़िम्मेदारी जबलपुरिया दोस्तों के सर रही है 87 से 89 के बीच किंतु 2007  में तो कमाल हो गया नेट से जुड़ा ब्लागिंग के साथ मेरा नाता कायम हुआ कि भाई से मुलाक़ात एक टिप्पणी ने कराई जो उडनतश्तरी की जानिब से थी. विदेश में बसी यह तश्तरी आज भी जबलपुरिया यादों से सजी हुई है.कुल मिला कर एक मधुर सुलझा दोस्त जो हरदिल अज़ीज़ है वोइच्च तो है समीरलाल ... जो आज़ अपना जन्म दिवस मना रहे हैं.    
अर्चना चावजी के साथ सुनिये उड़न तश्तरी वाले समीर लाल  की आवाज़

9 टिप्‍पणियां:

संजय भास्‍कर ने कहा…

समीर लाल जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं .... ।

संजय भास्‍कर ने कहा…

Happy Birthday ...Gurdev

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

sameer bhaiya.................sirf photu mat khinchwao, cake sake ka intzaam karo:D

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आज समीर लाल जी को और कल 30 तारीख को आकांक्षा यादव जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

.हार्दिक शुभकामनायें

निर्मला कपिला ने कहा…

समीर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।

Aastha ने कहा…

समीर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।

Dr Varsha Singh ने कहा…

देर से सही, समीर लाल जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ...

विजय तिवारी " किसलय " ने कहा…

मेरे पास न सोना चांदी, और न कोई ऐसा ज्ञान
जिसे समर्पित कर आपका, बढ़ा सकूंगा मैं सम्मान.

इसीलिये शुभ भावनाओं को, मैं संप्रेषित करता हूँ.
और आपका जन्म दिवस पर अभिनन्दन मैं करता हूँ.
- विजय तिवारी 'किसलय'

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...