30.6.11

मेहनतकश बच्चो के लिए प्रेरणास्पद गीत




"हर हाल मे हम सच का बयान करेंगे..
 बहरे तक सुन ले वो गान करेंगे
 खुद को अल्लाह जो मानने लगे
 ऐसे हर शख्स को इंसान करेंगे".....ये पंक्तियां है गिरीश पंकज जी के ब्लॉग सद्भावना दर्पण से

सुनिये उनके इसी ब्लॉग से ये गीत----(एडिट किया है पद्मसिंह जी ने )



अगर हम ठान लें मन में, सफलता पास आती है,
भले मौसम हो कैसा भी, कली यह खिल ही जाती है
.
कहाँ तकदीर लिखती है, उजाला सबके हिस्से में,
कहाँ खुशियाँ नज़र आती हैं, अक्सर अपने किस्से में.
मगर मेहनत कड़ी कर लें, खुशी तब मुस्कराती है.
अगर हम ठान लें मन में, सफलता पास आती है...

कहा था ईश ने हमको, करो संघर्ष जीवन में,
तभी मै दे सकूंगा ओ मनुज, उत्कर्ष जीवन में.
इसी के वास्ते संघर्ष, अपनी आज थाती है..
अगर हम ठान लें मन में, सफलता पास आती है..


अँधेरे से लड़े हैं हम, उजाला तब मिला हमको,
चले आओ कि हम भी बाँट दें, उजियार कुछ तुमको.
जो हैं श्रम के पुजारी, रौशनी उनको सुहाती है...
अगर हम ठान लें मन में, सफलता पास आती है...

नहीं मिलता यहाँ कुछ भी, सरलता से कभी साथी,
अगर हम चाहते हैं रोशनी, जल जाये बस बाती.
सफलता साधको के द्वार में झाड़ू लगाती है.


अगर हम ठान लें मन में, सफलता पास आती है,
भले मौसम हो कैसा भी, कली यह खिल ही जाती है
.




7 टिप्‍पणियां:

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

जी

आशुतोष की कलम ने कहा…

प्रेरणाप्रद

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

बहुत सुंदर प्रस्तुति..... शब्द और आवाज़ दोनों सुंदर ...
सच में प्रेरणास्पद ...

राजीव तनेजा ने कहा…

प्रेरणादायक गीत

girish pankaj ने कहा…

dhanyvaad....apni panktiyon ka aisaa kayantaran dekh kar khushi hui. is duniyaa me aise log bhi hai? bina kisi swarth ke rachanaon tak pahunchate hai. naman...

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

बहुत प्यारा गीत

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

सुंदर प्रेरक गीत ....

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...