16.5.11

बुद्ध मुस्कुराए थे उस दिन याद है न ?

जी ऐसी ही  मृदुल मुस्कान रही होगी
बुद्ध की 

अटल जी बोले होंगे- कमाल कर दिया आपने 
जवाब में कलाम साहब ने ये कहा होगा :-
 श्रीमान बुद्ध की मुस्कान देखिये 

        बुद्ध मुस्कुराए थे उस दिन 11 मई 1998 को दशकों से बस्ते में बंधा संकल्प अचानक आकार ले लेगा इसका इल्म न था किसी को भी न ही यहां तक कि विश्व के "दादा" को भी नहीं. पोखरण में ये भारत का 18 मई 1974 के 24 बरस बाद  दूसरा परीक्षण था.  फ़िर 13 मई 1998 को पांचवां परीक्षण होते ही भारत परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बन चुका था. उस दिन यानी 
 11 मई 1998 को बुद्ध-पूर्णिमा थी.
एक बार बुद्ध के दर्शन को विश्व ने चकित हो स्वीकारा था . चकित तो उस बुद्ध पूर्णिमा पर भी था जब भारत ने पोखरण में परीक्षण किया. कलाम साहब के चेहरे का ओज अटल जी में आत्म विश्वास देखते ही बन रहा था. भारत का एक एक नागरिक जो इस बात को समझता था इतना खुश था गोया उसे कोई खजाना मिल गया हो.  खुश हों भी क्यों न भारत का भाल उजारते इन आईकान्स ने जो भी किया था उस दिन उससे विश्व में भारत नये रूप में उभरने वाला जो था. हुआ भी यही आप देख रहें हैं. जी वो दिन कितना सकारात्मक भाव से भरा था आपको याद होगा ही. तब मन में मलाल न थे ... ज़ेहनों में फ़िज़ूल के सवाल न थे... बस कलाम के कमाल थे . बुद्ध पूर्णिमा थी उस दिन भी. मां भारती का आंचल नेह रस छलका रहा था. वातावरण एक दूसरे पर विश्वासी सम्मान बरसा रहा था. वाह क्या दिन था वो. कब आएगा वापस वैसा दिन पता नहीं पर मै मुस्कुरा रहा हूं उस दिन की याद कर जब बुद्ध मुस्कुराए थे.
बुद्ध जयंती पर हार्दिक शुभकामानाओं सहित 
____________________________________________
अब एक पाडकास्ट जी अर्चना चावजी पूरी तरह स्वस्थ्य हैं इस बात का सबूत देती हुई प्रस्तुति 

10 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

बुद्ध जयंती पर हार्दिक शुभकामाना

Udan Tashtari ने कहा…

अर्चना चाव जी की आवाज में कैलाश जी की रचना पसंद आई.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बुद्ध पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
--
अर्चना जी को सुनना अच्छा लगता है!

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

बुद्ध इनती जोर से मुस्कुराये थे कि दुनिया देखते रह गई... और पाकिस्तान कि .................!बुद्ध पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!अटल जी की जय हो....

शिवम् मिश्रा ने कहा…

उस मुस्कराहट के तो हम सभी कायल है ... उस दिन तो यह लगा जैसे जन्मदिन से २ दिन पहले ही उपहार मिल गया हो !
बुद्ध पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
जय हिंद !!

रश्मि प्रभा... ने कहा…

बुद्ध की मुस्कान दिखाने के लिए बधाई...

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत सुन्दर आलेख..बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें...

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

आभारी हूं
ये मिसफिट है

संजय भास्‍कर ने कहा…

बुद्ध पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...