17.11.10

सटायर : कृष्ण--क्यों जनम लेते हो तुम

हे कॄष्ण ------

सुनिये एक व्यंग रचना---अरविंद झा जी के ब्लॉग क्रांतिदूत से ---


 


                 अब कौन सी देवकी इतना रिस्क लेकर तुम्हे जनम देगी ? जिस मां लक्ष्मी से तुम्हें जन्म के साथ ही एक्सचेंज किया गया था उसे भ्रुण में ही मार नहीं दिया गया होगा..?. अब तो गायों के चारे लोग खुलकर खाने लगे हैं. क्या खिलाओगे अपनी गैया को ? राधा जैसी हजारो गोपियों के साथ जात और उम्र की परवाह किये बगैर इश्क करने पर चौराहे पर टांगकर जिंदा नहीं जला दिये जाओगे?. आज की औरतें जो फ़िगर के लिये अपने बच्चों को भी अपना दूध नहीं पिलाती , मक्खन चोरी करने पर तुम्हारा फ़िगर नहीं बिगार देंगी....? उपर से मक्खन आइ एस ओ सर्टिफ़ाइड तो होगा नहीं.मिलावट भी हो सकती है...यदि जहरीला निकला तो...? सुदामा जैसे जो छोकङा लोग तुम्हारे साथ गायें चराया करते थे..आज के डेट में चाइल्ड लेबर बने हुए हैं, जो अच्छे घर के थे ईंगलिश स्कूल में पढ रहे हैं. किसके साथ खेलोगे..? तुम्हीं बताओ तुम्हारा एडुकेशन कैसे होगा..? तुम्हारे पापा बसुदेव के पास कोई खजाना तो है नहीं कि लाखो रुपये डोनेशन दे देंगे..रही बात नन्दराज की तो सुन लो आजकल पूरे भारत में राजा कंस की चलती है.(आगे इधर से )

9 टिप्‍पणियां:

राम त्यागी ने कहा…

बहुत सुन्दर और सटीक व्यंय और अर्चना जी की आवाज ने और भी रस भर दिया

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

शुक्रिया राम भैया मिसफ़िट पर आने का

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

बहुत सही ..... शब्दों में तो सुंदर कटाक्ष है ही.... प्रस्तुतिकरण
भी कमाल का है....

palash ने कहा…

कृष्ण जी अब जब धरा पर आयेंगें
उनके उद्देश्य सभी बदल जायेंगें

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

palash ji ne satee kaha

कनिष्क कश्यप ने कहा…

kuchh panktiyon mein bahut kuchh kah diya aapne !
krishna ab nahi aayenge. kyon ki krishna aur ram ko samay nein paida kiya. samay waisa banayein aur ban hin raha hai, intezar kijiye..punah avtaran hoga.

aapka username , blogprahari par hai, girishbilloremukul. aapko apne code mein yahin lagana chahiye.

Dr Xitija Singh ने कहा…

बहुत खूबसूरत रचना ... सुन का और भी अच्छा लगा ... धन्यवाद ...

Asha Joglekar ने कहा…

क्या बात है एक बार तो कृष्ण जी भी तय कर लेंगे कि नही ही लेना चाहिये जनम । जबरदस्त ।

Archana Chaoji ने कहा…

शुक्रिया ...पॉड्कास्ट पसन्द करने के लिए....

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...