27.3.10

सफ़ेद मुसली खिलाडियों के वरदान और खिलाड़ी अनजान : अलका सरवत मिश्रा

अलका सरवत मिश्रा 
 भारत में जडी-बूटियों का अनुप्रयोग औषधि के रूप में किया जाना सदियों से ज़ारी है किंतु उपेक्षा की सुईंयां अक्सर चुभा दीं जाती हैं  इन कोशिशों और कोशिश में लगे लोंगों को....! फ़िर भी हौसलों के ज़खीरे लिये ये लोग अपने अपने मोर्चे पर तैनात हैं. चाहे बाबा रामदेव अथवा अलका सरवत मिश्रा ............ जो  जडी-बूटियों से जीवन को बेहतर बनाने की कोशिशे जारी रखे हुये हैं  अलका जी एक ऐसे विषय पर लिखतीं हैं जिसकी ज़रुरत आज हर व्यक्ति को है वे अपने सारे शोध-आलेख ब्लॉग  मेरा समस्त पर पोस्ट करतीं हैं तथा आभार व्यक्त करतीं हैं हिंद युग्म वाले शैलेश भारतवासी का जिन्हौने उनको एक   लोक प्रिय ब्लॉगर बनाया. इसी दौरान हमसे रहा न गया हमने ज़नाब सरवत ज़माल जी से बात चीत भी की 

              
सरवत ज़माल साहब 
                              

14 टिप्‍पणियां:

Vibhas ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Kulwant Happy ने कहा…

कंठस्थ से अच्छा है आत्मसात करना। आज की चर्चा वाक्य में ही दिल को छूती है, ऐसा लग रहा था कि विविध भारती से प्रसारण हो रहा है।

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

आपके आभारी हैं हम

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

अलका सरवत मिश्रा जी से मिलवाने के लिए आपका आभार!

Gyan Darpan ने कहा…

अलका सरवत मिश्रा जी से मिलवाने के लिए आभार!

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत जानकारीपूर्ण चर्चा रही अलका जी से. सरवत जी की आवाज सुनना भी सुखद रहा. अब जब सरवत जी बात हो तो गज़ल जरुर सुनवायें उनसे.

alka mishra ने कहा…

मेरा हौसला बढाने के लिए आप सभी लोगों का शुक्रिया
इस ज्ञान को फैलाने में गिरीश जी के साथ -साथ सुधी पाठकों का जो योगदान है ,उसे इतिहास के पन्ने खुद में दर्ज कर लेंगे

श्रद्धा जैन ने कहा…

Alka ji se hui baat cheet suni..... bahut achcha laga....... jadi butiyon ki jaankari mili......
tulsi ke gun jaane .......

mera samast blog ke naam ka raaz jana ...
bahut bahut badhayi

explorers ने कहा…

...............log aate gaye karanva banata gaya !

daanish ने कहा…

सम्माननीय अलका जी से हुई बात-चीत से
ज्ञान-च्ख्शु खुल गए ......आभार
प्रभुवर से प्रार्थना है कि जो क़दम
इंसानियत की खिदमत के लिए गामज़न हैं
उन्हें हौसला, हिम्मत, और शक्ति प्रदान करें ......अस्तु .

Unknown ने कहा…

बहुत ही बढ़िया लगा अलका जी..
जानकारीपूर्ण चर्चा के लिये आपका हार्धिक अभिनन्दन करते हुए....

हिमांशु बिष्ट

bishtb50@gmail.com

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) ने कहा…

hamko to koi beemari ho nahin sakti....kyonki ham to a-deh hain....nirakar.....fir bhi alka ji ke pankhe(fan)ho chuke hain....abhi kuchh hi din poorv.....

रंजू भाटिया ने कहा…

बहुत अच्छा लगा यह शुक्रिया इस के लिए

Vinashaay sharma ने कहा…

बहुत अच्छा लगा,आप लोगों को अनेकों,अनेकों शुभकामनायें ।

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...