10.1.09

गढ़ के दोष मेरे सर कौन मढ़ रहा कहो ?


http://hindinest.com/chitralekh/kiranbedi.jpg
अदेह के सदेह प्रश्न कौन गढ़ रहा कहो
गढ़ के दोष मेरे सर कौन मढ़ रहा कहो ?
मुझे जिस्म मत कहो चुप रहो मैं भाव हूँ
तुम जो हो सूर्य तो रश्मि हूँ प्रभाव हूँ !!
मुझे सदा रति कहो ? लिखा है किस किताब में
देह पे ही हो बहस कहा है किस जवाब में
नारी  बस देह..? नहीं प्रचंड अग्निपुंज भी
मान जो उसे  मिले हैं शीत-कुञ्ज भी !
चीर हरण मत करो मत हरो मान मीत
भूलो मत कुरुक्षेत्र युद्ध एक प्रमाण मीत !
जननी हैं ,भगनी है, रमणी हैं नारियां -
सुन्दर प्रकृति की सरजनी हैं नारियां 
हैं शीतल मंद पवन,लावा  ये ही तो हैं
धूप से बचाए जो वो  छावा यही तो हैं !
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgiueXueeYQ1otkK2ilEoDWVs6nQCLaRbdCHLf4yDUslKzrt8xYwSAsjf3RHLZr8Y5z0TZOR5dsnsEo7gNyDRDc3M7yLkz__aLS6_oturGi_ffhFH0FQDRRq_cIQ58QAK3MmoRm1YPS34e_/s320/Woman4.jpg

15 टिप्‍पणियां:

विधुल्लता ने कहा…

भाई बिल्लौर जी आपकी कविता का भाव और शब्द कारीगरी का सामंजस्य बेहद अच्छा है ख़ास न्तौर पर निम्न पंक्तियाँ देह पे ही हो बहस कहा है किस जवाब में नारी हैं बस देह नहीं प्रचंड अग्निपुंज भी ..bdhai

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

विधु जी
सादर-प्रणाम
सच माँ से बड़ी और महान
सर्जक हस्ती कौन है ? किंतु
अध्यात्म विहीन समाज ने नारी
को वस्तु या वस्तु विपणन का ज़रिया
बनाना कहाँ तक उचित है
गिरीश बिल्लोरे मुकुल

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत उम्दा रचना दी है. आनन्द आ गया पढ़कर. पहले ऑरकुट में दिखी फिर यहाँ भी.

बधाई.

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

शानदार रचना. बधाई.

रामराम.

seema gupta ने कहा…

मान जो हमें मिले हम हैं शीतलकुञ्ज भी !

इस पंक्ति ने बरबस ही मन मोह लिया...बेहद शानदार प्रस्तुती....

regards

बेनामी ने कहा…

Guru
vedon men sahee kaha hai jahaan naree kee po ja n ho ?
aapakaa purush hokar naaree par itanaa sundar sochan bha gaya

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

Sabhi
ke prati aabhaar

बवाल ने कहा…

वाह वाह मुकुल भाई,
कितने बड़े अहसास को किस आसानी से शब्दभाव में गूंथ दिया, साहित्य यही है और उसका मक्सद भी यही है.
चीर हरण मत करो मत हरो मान मीत महाभारत का तुम्हें होगा तो ज्ञान मीत.
बड़ा सन्देश दिया आपने.

अवनीश एस तिवारी ने कहा…

एक ठोस रचना है |

हर युगल पंक्ति कठोर प्रश्न करती है | नारी का सम्मान कराने को प्रेरित करती रचना और आपके विचार को नमन |

-- अवनीश तिवारी

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

Thank's avanish ji

राज भाटिय़ा ने कहा…

गिरीश जी बहुत सुंदर कविता कही आप ने,
धन्यवाद

बेनामी ने कहा…

मुझे जिस्म मत कहो चुप रहो मैं भाव हूँ.!
तुम जो हो सूर्य तो रश्मि हूँ प्रभाव हूँ !!
superb

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

बवाल भाई
कमाल भाई
आभार जो
रखते हो
ख़याल भाई

Atul Sharma ने कहा…

एक और स्‍तरीय रचना के लिए बहुत बहुत बधाई स्‍वीकारें ।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

girish ji,

naari ke prati aapake bhav padh kar mann prasann ho gaya. bahut khoobsurat prastuti hai. bhasha dinkar jaisi mann moh lene wali hai. aanand aaya.
badhai

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...