30.9.08

युद्ध ज़रूरी है.....

"कुरान " में गीता में रामायण में
सभी में लिखा है -युद्ध ज़रूरी है ?
जी हाँ युद्ध ज़रूरी है लगातार ज़रूरी है
कितनी भी संकरीं क्यों न हो
इस ज़रूरी जंग में
विचारों की सेना इन्हीं गलियों से निकलें
यहीं से शुरू होगा युद्ध
दिलों को जीतने का
हताशा के रीतने का
"कबीर" से पूछो युद्ध के लिए
साखियाँ कितनी ज़रूरी हैं
युद्ध के लिए कितना ज़रूरी है जुड़ना
सारथि भी कृष्ण का सा सर्वहारा हो
####
कुछ भी अन्तिम सत्य नहीं है
तो युद्ध ही क्यों .....?
धर्म-युद्ध,
युद्ध-धर्म
की परिभाषा जाने बगैर हम युद्ध रत क्यों
युद्ध ही ज़रूरी है
तो चलो बचपन
किसी बचपन के आँसू पौंछें
किसी जवानी की सिसकन को रोकें

5 टिप्‍पणियां:

seema gupta ने कहा…

युद्ध ही ज़रूरी है
तो चलो बचपन
किसी बचपन के आँसू पौंछें
किसी जवानी की सिसकन को रोकें
" very touching and beautiful thoughts, good creation"

Regards

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

शुक्रिया सीमा जी
आपकी त्वरित टिप्पणी से उत्साहित हूँ
आभार

अजित वडनेरकर ने कहा…

बहुत सुंदर गिरीश भाई...
कृष्ण की बानी को एक और आयाम दिया आपने...

Udan Tashtari ने कहा…

क्या अंदाज है बात रखने का!! बहुत खूब!!

नवरात्रि की हार्दिक मंगलकामनाऐं.

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

ajit ji
sameer bhai
aapakaa abhar

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...